कौन है वो बच्चा जो देता है मुर्गी के अंडे ?
A Boy Who Lays Eggs of Hen .
क्या एक इंसान अंडे दे सकता हो वो भी एक लड़की ना होकर एक लड़का . अंडे भी वो भी मुर्गी के ? नही हो रहा ना यकीं , हमें भी नही हुआ था . पहली बार जब मैंने यह सुना तो बड़ी हँसी आई पर जब इससे जुडी खबर पड़ी तो आश्चर्य में पड़ गया .
पर दोस्तों यह कुदरत कई बार ऐसे कमाल के खेल जाती है जो विज्ञान के लिए एक अनसुलझी पहेली बन जाता है.
तो आज का यह फाडू और हैरान कर देना वाला आर्टिकल उसी अंडे देने वाले बच्चे पर है जिसका नाम है अकमाल और जो इंडोनेशिया का रहने वाला है .
इंडोनेशिया का अंडे देने वाला बच्चा कौन है ?
यह बच्चा इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी का है . इस बच्चे का नाम अकमल है . इसे Laying Egg Boy के नाम से भी जाना जाता है .
डॉक्टर के सामने दिए 2 अंडे ?
इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी का रहने वाला यह बच्चा जिसका नाम है अकमल एक अजब ही बीमारी से पीड़ित है . यह अपने शरीर से मुर्गी के अंडे निकालता है . इसके पिता इस बच्चे को लेकर जब अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर तो यह एक बेहद ही घटिया मजाक लगा .
लड़के के पिता ने बताया कि यह बच्चा 2 साल से अंडे दे रहा है . डॉक्टर के सामने इस बच्चे ने 22 फरवरी 2018 को दो अंडे अपने शरीर से निकाल कर भी दिखाए .
ऐसे इंसानों शरीर से मुर्गी के अन्डो का निकलना किसी चमत्कार से कम नही था , यह बात सभी को हैरान कर रही थी क्योकि विज्ञान में तो ऐसा संभव नही है .
अजीबोगरीब बीमारी से दुनिया भर में मशहुर हो गये ये लोग
बच्चे के पेट में अंडे कैसे आते है ?
विज्ञान के लिए सबसे बड़ी पहेली यह थी कि बच्चे के पेट में अंडो का निर्माण कैसे हो रहा है . सोनोग्राफी में साफ़ साफ़ देखा जा सकता था कि बच्चे के पेट में अंडे थे .
एक बार डॉक्टर को यह लगा कि बच्चा साबुत ही अंडे निगल गया होगा और तभी साबुत अंडे सोनोग्राफी में दिख रहे है . बच्चे के पिता ने लेकिन इस बात का खंडन कर दिया .
2 साल में दिए 20 अंडे
लड़के के पिता ने प्रेस में बताया कि इस अनोखी बीमारी से पीड़ित उस बच्चे ने साल 2016 से लेकर साल 2018 तक 20 अंडे दिए है . इसमे से दो अंडे तो खुद डॉक्टर के सामने शरीर से बाहर निकले है .
दुनिया का सबसे खतरनाक गाना , सुनने के बाद मर गये 100 से ज्यादा लोग
अनसुलझी है गुत्थी
अभी तक यह साफ़ नही हो पाया है कि आखिर कैसे इस 14 साल के बच्चे के पेट में अन्डो का निर्माण हो रहा है .
डॉक्टर इस पहेली को सुलझा नही पाए है . विज्ञान के पास इसका कोई जवाब नही है कि कैसे एक बच्चे के पेट में मुर्गी के अन्डो का निर्माण हो रहा है .
गुदामार्ग से डाले होंगे अंडे
हॉस्पिटल की टीम में से किसी ने यह कहा कि यह अंडे बच्चे के गुदामार्ग से डाले गये होंगे , पर यह भ्रम तब टूट गया जब सोनोग्राफी में अन्डे उसके पाचन तंत्र में पाए गये .
गूदा मार्ग से अंडे पाचन तंत्र में जाना संभव नही है क्योकि बीच में छोटी आंत और बड़ी आतं आ जाते है .
इस तरह यह तो सिद्ध हो गया कि यह अंडे बच्चे के पीछे वाले भाग से नही डाले गये .
मुंह से निगले होंगे होंगे अंडे
दोस्तों एक 14 साल के बच्चे के द्वारा मुर्गी का अंडा साबुत निगलना संभव नही है इसलिए ये अंडे मुंह के माध्यम से भी पेट में जाना संभव नही है .
एक टिप्पणी भेजें