कौनसा है दुनिया का सबसे बड़ा फूल रैफलेसिया
Duniya Ka Sabse Bada Flower Rafflesia Se Judi Rochak Baate OR Facts
खूबसूरती के लिए फूल अपनी पहचान रखते है . यह ना सिर्फ दिखने में सुन्दर होते है बल्कि इनकी खुशबु भी बहुत महक वाली होती है .
हमने आपको पहली की पोस्ट में दुनिया में अजीबोगरीब शक्ल वाले फूलो के बारे में बताया था पर आज हम बात करेंगे दुनिया में सबसे बड़े फूल की जिसकी साइज़ और वजन सुनकर आप चौंक पड़ेंगे .
कौनसा है दुनिया में सबसे बड़ा फूल
इस संसार में सबसे बड़ा फूल है रैफलेसिया (Rafflesia) . यह फूल बहुत ही बड़ा है . इसका व्यास 3 फीट लम्बा होता है . सबसे ख़ास बात यह है कि यह साल भर खिला हुआ नही रहता बल्कि सिर्फ कुछ दिन के लिए ही एक विशेष मौसम में खिलता है .
कहाँ उगता है यह फूल
यह फूल पूरी दुनिया में बहुत ही कम जगह पर उगता है . शौधकर्ताओं के अनुसार यह प्रजाति लगभग नष्ट होने की कगार पर है .
यदि हम बात करे कि दुनिया का सबसे बड़ा फूल कहाँ उगता है तो इसका जवाब है इंडोनेशिया के जकार्ता में .
इसके अलावा यह दक्षिण पूर्वी एशिया में मिल जाता है जिसमे है थाईलैंड , सुमात्रा , फिलीपिंस आदि .
![]() |
Photo : https://cdn.britannica.com/ |
एक बार एक वन्यकर्मी जब जकार्ता के घने हरे भरे जंगलो से गुजर रहा था तब उसकी नजर इस विशालकाय फूल पर पड़ी और इस तरह इस फूल की खोज हुई .
इस फूल में आपको 5 या 6 पंखुड़ियां देखने को मिल जाएगी .
पेड़ पौधो से जुडी रोचक 100 से ज्यादा तथ्य और फैक्ट्स
दुनिया के सबसे जानलेवा और खतरनाक पेड़ कौनसे है
कैसा दिखता है यह फूल
यह फूल बहुत ही बड़े आकार का है , पर सबसे गन्दी बात यह है कि इसकी दुर्गन्ध बहुत ही गन्दी है . इसमे सड़े हुए अंडे जैसी बदबू आती है . कई लोगो के अनुसार इसकी बदबू एक मरे हुए व्यक्ति की लाश के समान है इसलिए इसे Corpse Flower भी कहते है .
इसका रंग नारंगी और पीले रंग का होता है . यदि इसके वजन की बात करे तो यह 7 किलोग्राम तक भारी हो सकता है .
A man came across this rare flower while walking through an Indonesian forest. The rafflesia arnoldii is the largest flower in the world & only blooms for a couple of days. It is colloquially known as a corpse flower for the overpoweringly stinky odor it emits while mid-bloom. pic.twitter.com/LJmJDgfpqd
— NowThis (@nowthisnews) September 28, 2022
सोशल मीडिया और जीके बुक में छा गया
इस फूल की खोज करने के बाद इस फूल की तस्वीरे और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी . लोगो ने इसे बड़े उत्साह के साथ देखा और फॉरवर्ड किया .
जीके (G.K) का एक विशेष प्रश्न उत्तर भी स्टूडेंट्स को मिल गया .
रैफलेसिया से जुडी कुछ रोचक बाते
Interesting Facts about Rafflesia
खोज :- इस फूल की खोज 17वी सदी में Louis Dechamps ने की थी . Sir Thomas Stamford Raffles के नाम पर इस फूल का नामकरण किया गया था .
रैफलेसिया फूल की टोटल 28 प्रजातियाँ है जिसमे से 10 सबसे बड़ी बताई गयी है .
Rafflesia manillana यह सबसे छोटे फूल की प्रजाति है जिसके फूल का आकर सिर्फ 20 सेंटीमीटर व्यास का ही होता है .
कहते है कि रैफलेसिया फूल को खिलने में 2 साल से भी ज्यादा समय लगता है और यह खिलने के बाद सिर्फ 5 से 7 दिन ही खिला रहता है .
दुनिया के सबसे अजीबोगरीब 10 पेड़ पौधे कौनसे है
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस पोस्ट में आपने दुनिया के सबसे बड़े फूल की जानकारी और उससे जुड़ी रोचक बातो को जाना .
इस फूल को देखकर आपके मन में क्या विचार है आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
भारत में कुछ गाँवों और शहरो के नाम बड़े अजीब है , बदलना चाहिए इन्हे
देखने लायक है भारत के 10 प्राचीन किले
एक टिप्पणी भेजें