बिहार की रहस्मई गुफा जिसका नही पता है अंत
Mysterious Cave Of Bihar . यह दुनिया बहुत सी रहस्मई जगहों से भरी है जिसके बारे में ना ही विज्ञानं कुछ बता पाता है और ना ही इंसान के बस में उसके बारे में जानना आसान होता है .
ऐसे में बिहार की एक ऐसी ही ऐतिहासिक धरोहर है जो अपने आप में एक राज बनी हुई है . आज तक इस गुफा की लम्बाई को कोई नही निकाल पाया है .
आज हम भारत के बिहार की एक ऐसी ही गुफा की बात की करने वाले है जो अपने आप में एक राज है , यह गुफा कहाँ तक जाती है आज तक पता नही चल पाया है ?
Munger Bhihar Cave Facts in Hindi .
भारत के 10 अजीबोगरीब नाम वाले गाँव कौनसे है
भारत के 10 प्राचीन किले कौनसे है
कहाँ और कौनसी है यह गुफा
बिहार के मुंगेर जिले में यह गुफा बनी हुई है जो लोगो के लिए बहुत से प्रश्न खड़े करती है . यह गुफा एक पार्क में स्तिथ है जिसमे यह गुफा बनी हुई है . यह गुफा 250 साल पुरानी बताई जाती है .
यह गुफा किस स्थान पर खुलती है आज तक एक राज बना हुआ है .
![]() |
Photo : https://hindi.oneindia.com |
कहते है इस गुफा का निर्माण 17 वी सदी में मीर कासिम ने कराया था . इसका कारण था कि आपातकाल में इस गुफा से अपने राज्य से बाहर निकला जा सके .
जमीन को खोद कर इसे पक्के रूप से बनाया गया है . गुफा की शुरुआत में दो बड़े बड़े पिलर लगे हुए है फिर ढलान पर यह गुफा है जिसमे पक्की रोड है .
अन्दर जाने पर घना अँधेरा है .
प्रशासन ने दिया ध्यान
इस 250 साल पुरानी गुफा को सुरक्षित रखने के लिए यहा की स्थानीय प्रशासन ने इसके चारो तरफ एक वाटिका बना दी .इस वाटिका का नाम श्री कृष्ण वाटिका रखा गया . यहा तरह तरह के फूल और पौधे है जो मन मोह लेते है . लोग यहा घुमने आते है और वाटिका के साथ इस गुफा को भी निहारते है .
भारत के 10 महान वैज्ञानिक कौनसे है
भारत के प्रसिद्ध 10 प्राचीन गेट कौनसे है
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि वो भारत की कौनसी रहस्मई सुरंग या गुफा है जिसका अंत किसी को आज तक नही पता चल पाया है .
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक जरुर लगा होगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है .
एक टिप्पणी भेजें