भारत के सबसे अमीर भिखारी कौनसे है ? 

Top 10 Richest Beggars in India 

दोस्तों भिखारी शब्द सुनकर ही आपके दिमाग में एक ऐसे व्यक्ति का चेहरा उभर जाता होगा जो गंदे मैले कपडे पहना और लाचार है और आपसे पेट भरने के लिए भींख मांग रहा है . आप भी उसकी फटीचर हालात देखकर उसे भींख दे देते है पर क्या सभी भिखारी भीख  के लायक है या नही . 

    bharat ke 5 sabse amir bhikhari

    क्या आपने जाना कि वो कहाँ रहते है और क्या खाते है . 

    भारत के 5 सबसे महान गणितज्ञ कौनसे थे

    आज यह पोस्ट आपको चौंका देगी क्योकि इस पोस्ट में आप लखपति करोड़पति भिखारियों के बारे में जानेंगे .  

    ऐसे भिखारी जिनके भारत में कई बैंक अकाउंट है और हर अकाउंट में लाखो रुपए जमा है . ऐसे भिखारी जो हर महीने एक माध्यम परिवार के व्यक्ति से भी ज्यादा कमाते है . जिनके बच्चे बड़ी इंग्लिश स्कूल में पढ़ते है और मुंबई जैसी महानगरी में उनके कई फ्लेट है . 

    तो चलिए जानते है कि भारत के सबसे ख़ास और अमीर भिखारियों के बारे में विस्तार से 

    लक्ष्मी देवी 

    मुंबई में रहने वाली लक्ष्मी देवी भारत के सबसे अमीर भिखारियों में गिनी जाती है . अपने नाम के अनुसार इनके पास धन की कोई कमी नही है . 

    lakshmi devi
    Photo : intoday.in


    सिर्फ 16 साल की उम्र से ही इन्होने भीख मांगना शुरू कर दिया था .  एक रिपोर्ट के अनुसार अपने लुक और मांगने की कला से यह हर दिन 1500 रुपए तक कमा लेती है . 


    भारत जैन 

    अब मिलिए एक ओर अमीर भिखारी एस जिनका नाम है भारत जैन . यह मुंबई के परेल इलाके में भीख मांगते है और आप यकीन ना करेंगे कि इन्हे परेल क्षेत्र में दो अपार्टमेंट भी है . आज उन अपार्टमेंट की कीमत करोड़ो में है . 

    इसके साथ ही उनके परिवार वालो को उन्होंने एक स्टेशनरी की दुकान करवा रखी है . 

    bharat jain
    Photo : https://www.orissapost.com

    भारत 10 साल की उम्र से ही भींख मांग रहे है और हर महीने वे भीख से ही 75 हजार रुपए से ज्यादा कमा लेते है .

    उनके बच्चे बड़ी कॉन्वेंट स्कूल में पढाई करते है .  

    भारत के 10 महान वैज्ञानिक कौनसे थे जिन्हें पूरी दुनिया जानती है 

    पप्पू पटना से 

    एक हादसे में अपना पैर गँवा चुके एक व्यक्ति ने भींख मांगना शुरू कर दिया . धीरे धीरे पैसे जमा होना शुरू हो गये और आज यह व्यक्ति कई घरो का मालिक है और उनकी कुल सम्पति करोडो में है . 

    इस व्यक्ति के पांच से ज्यादा बैंको में अकाउंट है और सभी में लाखो से ऊपर रुपए जमा है . 

    पटना का रहने वाला यह व्यक्ति एक हादसे के बाद मुंबई स्टेशन पर भीख मांगना शुरू कर दिया और कुछ सालो बाद एक करोड़पति भिखारी बनकर उभरा . 

    मसु भिखारी     

    भारत के सबसे अमीर और पैसे वालो भिखारियों में एक और नाम शामिल है मसु भिखारी का .

    यह भी कई सालो से भीख मांग रहे है . मसु भिखारी ने भीख मांगने के लिए बड़ी जगहों को चुन रखा है जहाँ से पैसे वाले लोगो का आना जाना लगा रहता है . हर दिन की कमाई की बात करे तो यह 1500 से 2000 रुपए तक की कमाई कर लेते है . 

    बताया जाता है कि इनके नाम मुंबई में दो फ्लेट है जो अँधेरी ईस्ट और अँधेरी वेस्ट में है . 


    बुर्जू चंद्र आजाद

    हालाकि 2019 में इस शक्श की मौत हो गयी थी पर अपनी जिंदगी में इन्होने भीख मांग कर लाखो रुपए एकर्त्रित कर लिए थे . 

    पुलिस ने जब इनके आवास पर तलाशी ली तो लाखो की नगदी और 8 साल से ऊपर की बैंक में  फिक्स्ड डिपाजिट

    मिले . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना भारत के सबसे अमीर और धनवान भिखारियों के बारे में जिनके पास जमा पूंजी जानकार आप चौंक पड़ेगे .  इसके बाद जब भी आप कोई गरीब भिखारी देखेंगे तो आपका दिमाग आपसे एक सवाल जरुर पूछेगा कि क्या यह भिखारी आपसे अमीर है या नही . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    भारत में कुछ गाँवों और शहरो के नाम बड़े अजीब है , बदलना चाहिए इन्हे 

    देखने लायक है भारत के 10 प्राचीन किले 

    Post a Comment

    और नया पुराने