Interesting Facts About Millipede Who has 1300 Legs . 

 दुनिया में सबसे अजीबोगरीब कीड़ा , पैरो की संख्या है हजारो में 

इस संसार में हजारो प्रजातियों के छोटे जीव मौजूद है जिसमे कुछ बहुत ही रहस्मय है . 

अभी कुछ साल पहले ही एक ऐसे जीव की खोज हुई है जिसके पैरो की संख्या 1300 से ज्यादा है और यह भूमि के अन्दर बहुत गहराई में रहता है .  

सबसे ज्यादा पैरो वाला जीव

हालाकि पहले भी सबसे ज्यादा पैरो वाले जीव में इसी प्रजाति का नाम था , पर अब जो नवीनतम मिलिपिड मिला है उसके नाम पैरो को लेकर विश्व रिकॉर्ड बन गया है . इससे पहले एक कीड़े के 778 पैर होने का रिकॉर्ड था .  

इंसान जैसी शक्ल का है यह कुत्ता , दुनिया में हो गया है फेमस 

कौनसा है यह सहस्त्र पैरो वाला जीव

दुनिया में सबसे ज्यादा पैरो वाला यह जीव है जिसका नाम है - मिलिपीड . इस अनोखे जीव को ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिको ने खोजा है . उन्होंने बताया है कि यह अभी हाल ही मिला है . 

सबसे हैरान कर देने वाली बात इस जीव की शरीर रचना की है . इस अनोखे जीव खुद की आँखे नही है . जबकि इसका शरीर एक धागे की तरह लम्बा है पर चौड़ाई की बात करे तो यह बहुत ज्यादा चौड़ा जीव है . 

इसके सिर पर बहुत सारे एंटीना जैसी संरचना है जो इसकी रात में मदद करती है देखने में और आस पास की चीजे जानने में . 

1300


वैज्ञानिको ने बताया कि यह जीव जमीन में 200 फीट की गहराई में रहता है और इसके पैरो को गिनना आँखों से असंभव है . वैज्ञानिको ने माइक्रो स्कोप से इसके पैरो को गिना है . 

Milliepedas

कैसे मिला यह जीव 

ऑस्ट्रेलिया में खनन का कार्य चल रहा था . खुदाई के दौरान जमीन के 200 फीट की गहराई में एक अजीबोगरीब जीव दिखाई दिया , जब भूवैज्ञानिको ने इसे जांचा तो यह उनके लिए यह पहला ऐसा केस था . इस जीव के हजारो पैर थे . 

हजारो पैर वाला जीव
Photo : https://navbharattimes.indiatimes.com

नंगी आँखों से तो इसके पैर गिन पाना बहुत मुश्किल था पर सूक्ष्म जीवो को देखने वाले लेंस से जब इसे देखा गया तो इसके हजारो पैर दिखाई दिए . 

Conclusion (निष्कर्ष )

दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि हजारो पैर वाला  जीव कौनसा है और कैसे इसकी खोज वैज्ञानिको ने की है.  

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

सबसे ज्यादा उम्र जीने वाले जीव कछुए से जुड़ी रोचक बाते

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया 

जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में 

Post a Comment

और नया पुराने