दुनिया का सबसे खतरनाक जहर है सायनाइड - जाने रोचक बाते 

इस संसार में बहुत सारे घातक जहर है जो जीव जन्तुओ में तो कुछ पेड़ो में और कुछ रसायन में पाए जाते है . 

जैसे कोबरा सांप का जहर , दुनिया में सबसे जहरीली मछली का जहर आदि .  

इतना तेज जहर कि चखने वाले को स्वाद तक का पता नही चलता क्योकि चकते ही मौत के घाट उतर जाता है व्यक्ति . 

दुनिया का सबसे खतरनाक जहर कौनसा है


आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे सबसे जानलेवा जहर सायनाइड (Most Dangerous poison Cyanide  )  के बारे में रोचक बाते . 

सायनाइड से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी

एक बार एक व्यक्ति को कोर्ट उसके अपराधो के आधार पर  फांसी की सजा सुनाई . उस व्यक्ति को उसके बाद एक  सायनाइड के एक्सपेरिमेंट के लिए चुना गया . उसे बताया गया कि फांसी के बाद उसका मरना तो तय है पर फांसी की सजा से मरते हुए उसे काफी दर्द सहन करना पड़ सकता है . 

Cynaied Poison
Photo : Quora 

इसलिए वो सायनाइड को चख कर उसका स्वाद बताने के लिए राजी कर लिया गया . चुकी सायनाइड को चखने से भी उसकी मौत होती ही पर वो बिना दर्द के होती . 

शर्त के अनुसार उसे जैसे ही सायनाइड चखाया गया वो तुरतं ही मर गया , उसे उसका स्वाद बताने का भी मोका नही मिला . बस वो S ही अक्षर लिख पाया . 

अब S से वो Sweet , Sour , Salted शब्द बनते है  . इससे उन लोगो को पता नही चल पाया कि मरने से पहले वे क्या लिखना चाहते थे ?   

सायनाइड कैसे बनता है ? 

कार्बन और नाइट्रोजन के त्रि बंध से सायनाइड Cyanide (CN) का निर्माण होता है . 

यह CN जब पोटेशियम , सोडियम और मैथिल के साथ जुड़ कर सायनाइड बनाते है .  

तो इस तरह सायनाइड दुसरे तत्वों के साथ मिलकर पोटेशियम सायनाइड , सोडियम सायनाइड कर मेथिल सायनाइड बनाता है . 

 दुनिया में सबसे अजीबोगरीब कीड़ा जिसके है 1306 पैर  

अजीब गाँव लोग रहते है , जमीन के अन्दर 


सायनाइड से जुडी रोचक बाते 

Some Important Facts About Cyanide  Poison . 

* सायनाइड मानव शरीर में सबसे ज्यादा घातक हमला मस्तिष्क और ह्रदय पर करता है क्योकि इन्हे सबसे ज्यादा प्राणवायु ऑक्सिजन की जरुरत होती है .

यही कारण है कि व्यक्ति  सायनाइड के सम्पर्क में आते ही अपनी जान गवा देता है . 

* कहते है कि सायनाइड का बनना सिगरेट के धुएं और प्लास्टिक के जलने से होता है . 

* 1940 के समय सायनाइड गैस को बनाकर अपराधियों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया जाता था . 

* इसकी शुरुआत पहले कीटनाशक के रूप में हुई थी फिर बाद में लोगो ने भी इसे आत्महत्या के लिए चुनना शुरू कर दिया क्योकि यह बिना दर्द के मौत दे सकता है .


Conclusion (निष्कर्ष )

तो आपने जाना कि दुनिया का सबसे घातक और जानलेवा जहर कौनसा है और यह किस तरह पल भर में मृत्यु के पार पहुंचा सकता है . यह जहर है सायनाइड . 

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .  यहा हमने सायनाइड से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स और तथ्य आपके साथ शेयर किये है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

सबसे ज्यादा उम्र जीने वाले जीव कछुए से जुड़ी रोचक बाते

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया 

जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में 

Post a Comment

और नया पुराने