खून के रंग से जुड़ी रोचक बाते
Animals have different blood colors in Hindi . अक्सर आपने देखा है कि खून का रंग ज्यादातर लाल रंग का होता है पर क्या हर जीव में खून इसी रंग का होता है या अलग रंग का , आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में जिक्र करेंगे .
यहा हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि खून क्यों ज्यादातर लाल रंग का होता है और कुछ जीवो में हरा , नीला और बैंगनी खून पाया जाता है .
जानवरों और मछलियों से जुड़ी 100 रोचक बाते
कौनसे है नीले रंग वाले जीव ?
Animals having Blue Blood .
नीले रंग वाले प्राणी में मुख्य रूप से ऑक्टोपस , बिच्छु , क्रेफिश ,कुछ केकड़े , कुछ मकड़ियो इसके शामिल है .
![]() |
Photo : bhaskarassets.com |
इनके खून का रंग नीला होने का कारण एक तत्व है जिसका नाम है हीमोसाइनिन (Hemocyanin) . चुकी हमारे खून में हिमोग्लोबिन पाया जाता है जिसके कारण हमारे खून का रंग लाल होता है . जबकि हीमोसाइनिन वाले जीवो में आयरन की जगह कॉपर ब्लड में पाया जाता है .
कौनसे जीवो में हरे रंग का खून होता है ?
कुछ जीवो में खून हरे रंग का होता है जो ज्यादातर समुन्द्री जीव होते है जैसे केंचुआ, जोंक , कुछ गिरगिट , कुछ विशेस छिपकलियों में और समुद्री केंचुआ .
इनके खून के हरे रंग का कारण क्लोरोक्रूओरिन (Chlorocruorin ) होता है जो ऑक्सीजन के सम्पर्क में आते ही रंग हरा कर देता है .
सबसे ज्यादा उम्र जीने वाले जीव कछुए से जुड़ी रोचक बाते
शेर से भी टक्कर ले लेता है यह जानवर , कहलाता है सबसे निडर जानवर
जाने बैंगनी रंग वाले जीवो के बारे में
Violet Color Animals
अभी तक हमने लाल , नीले और हरे रंग के जीवो के बारे में जाना पर कुछ जीव ऐसे है जिनके खून का रंग बैंगनी होता है .
ऐसे जीवो के खून में हेमीराइथ्रिन पाया जाता है जो इस रंग का कारण बनता है . ये जीव है पीनट वर्म, सी कक्म्बर और ब्राचियोपोड्स .
रंगहीन खून
अब आप उस जीव से मिले जिसके खून का रंग पानी की तरह होता है अर्थात इसके खून का कोई रंग ही नही हटा होता है . चुकि खून का रंग उसमे पाए जाने वाले तत्व जैसे हीमोसाइनिन , क्लोरोक्रूओरिन और हिमोग्लोबिन निर्धारित करते है . पर समुन्द्र में पाई जाने वाली क्रोकोडाइल आइसफिश वाली मछली के खून में ये तत्व होते ही नही है .
यही कारण है कि इस मछली का खून का रंग पारदर्शी है .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि अलग अलग रंग वाले कौनसे जीव जंतु है जिसमे लाल , नीला , हरा और बैंगनी रंग का खून पाया जाता है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
इंसान जैसी शक्ल का है यह कुत्ता , दुनिया में हो गया है फेमस
एक टिप्पणी भेजें