भारत के 10 सबसे महान वैज्ञानिक जिन्होंने बनाया भारत को महा शक्ति
Top 10 Famous Scientist Of India .
हमारी पृथ्वी पर सुख सुविधाओ में इजाफा और विकास जिन व्यक्तियों की देन होता है उन्हें वैज्ञानिक कहते है . वैज्ञानिक नए नए सिद्धांतो की खोज करके नयी तकनीक के द्वारा लोगो की सुख सुविधा को बढ़ाते है .
आज हम इस आर्टिकल में उन भारतीय वैज्ञानिको के बारे में बताएँगे जिन्होंने भारत का नाम अपनी खोज से दुनिया में चमका दिया .
विज्ञान की दुनिया में भारत का नाम इन लोगो ने खूब चमकाया है . तो चलिए शुरू करते है - भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक .
सी वी रमन
इनका पूरा नाम चन्द्रशेखर वेंकटरमन है . इन्होने 1928 में बहुत ही महान खोज रमन प्रभाव दी थी . इस प्रभाव में उन्होंने बताया था कि कैसे अणु पर प्रकाश गिरने से वो अपनी तरंगदैधर्य में विभक्त हो जाता है .
इन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ .
![]() |
Photo : webdunia.com |
साल 1986 से हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस इनकी याद में भारत में मनाया जाता है .
इन्हे भारत रत्न अवार्ड भी दिया गया है .
भारत के प्रसिद्ध 10 प्राचीन गेट कौनसे है
होमी जहांगीर भाभा
इन्हे भारत में परमाणु उर्जा का जनक ,माना जाता है . इनके प्रयासों और मेहनत के कारण भारत ने 1974 में अपना पहला परमाणु परीक्षण सफल किया .
![]() |
Photo :- https://www.candefine.com |
इनके अथक प्रयासों से ही भारत एक परमाणु उर्जा वाला देश बन सका . इन्होने परमाणु संलयन के द्वारा विद्युत बनाने का कांसेप्ट भी दिया जिसके लिए भारत हमेशा इनका ऋणी रहेगा .
जयंत विष्णुदनार्लीकर
जयन्त विष्णु नार्लीकर का जन्म महाराष्ट्र के कोलापुर से हुआ था . यह भारत के बड़े खगोलशास्त्री थे . इन्होने सर फ्रेड हॉयल के साथ कंफर्मल ग्रैविटी थ्योरी विकसित की, जिसे आमतौर पर हॉयल-नार्लीकर थ्योरी के रूप में जाना जाता है . ज
यह थ्योरी बिग बेंग सिद्दांत से बिलकुल अलग था .
सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
भौतिक शास्त्र में 1983 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ . इनका जन्म 1910 में हुआ था . इन्होने ब्लैक होल और तारो पर अपनी शौध की जो बाद में बहुत कारगर सिद्ध हुई .
![]() |
photo : amarujala.com |
एपीजे अब्दुल कलाम
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का मिसाइल मेन कहा जाता है . ये भारत के महान साइंटिस्ट और पूर्व राष्ट्रपति रह चुके है .
साल 1962 में वे ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में शामिल हुए और फिर अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत का परचम लहराते गये .
इन्होने भारत का पहला स्वदेशी प्रक्षेपास्त्र बनाया जिसका नाम था एस.एल.वी. तृतीय . इनके प्रयास से ही भारत ने पृथ्वी की कक्षा में चक्र लगाने वाले उपग्रह रोहिणी को सफल प्रेक्षापित किया .
कलाम साहब की मेहनत , निष्ठा और प्रयासों के कारण ही भारत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब में शामिल हो सका .
अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइल्स को स्वदेशी तकनीक से बनाने में कलाम साहब का बहुत बड़ा योगदान है .
भारत के 23 राष्ट्रीय प्रतीक कौनसे है ?
विक्रम साराभाई
इन्हे भारत के अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (इसरो ) का जनक माना जाता है . हम कह सकते है की भारत ने अपने अंतरिक्ष की खोज इन्हे द्वारा ही की थी . भारत में इनकी प्रेरणा से फिर कई वैज्ञानिको ने अंतरिक्ष पर अपना शौध शुरू किया .
![]() |
Photo : webdunia.com |
इन्होने भारत में 40 से ज्यादा अंतरिक्ष अध्ययन सेंटर को खोला . इन्होने आणविक उर्जा और इलेक्ट्रान उर्जा पर बी बहुत कार्य किया .
इनकी महान उपलब्दियो के कारण इनके नाम पर एक विक्रम साराभाई अनुसन्धान केंद्र भी है .
इसरो नासा की तरह अंतरिक्ष पर अपने लेवल की खोज में प्रयासरत है .
भारतीय झंडे तिरंगे से जुड़ी 30 रोचक बाते
हरगोविंद खुराना
ये अमेरिका में कार्यरत थे पर भारतीय वैज्ञानिक थे . साल 1968 में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्हे नॉबेल पुरस्कार मिला था . इन्होने डी एन ए पर अपनी खोज की थी .
![]() |
Photo : https://www.chaltapurza.com |
इन्होने खोज करी की कैसे न्यूक्लिक अम्ल (एसिड) न्यूक्लिओटाइड्स कोशिका के प्रोटीन संश्लेषण (सिंथेसिस) को नियंत्रित करते हैं और कार्य करते है .
वेंकटरामन रामकृष्णन
इस महान भारतीय वैज्ञानिक को साल 2009 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार दिया गया . इन्होने अपनी शौध और अनुसन्धान में बताया कि कैसे एक कोशिका में प्रोटीन को बनाने वाले राइबोसोम की कार्यप्रणाली व संरचना की जानकारी दी . यह चिकित्सा विज्ञान में बहुत कारगर सिद्ध होगी .
Conclusion (निष्कर्ष )
यहा आपने जाना भारत के 10 महान वैज्ञानिको के बारे में जिनकी खोज भारत के साथ साथ विश्व के लिए बहुत कारगर साबित हुई .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें