भारत के 10 प्रसिद्ध ऐतिहासिक गेट कौनसे है
Famous Dwar in India Top 10 .
भारत के प्रसिद्ध गेट कौनसे है जो पूरी दुनिया में फेमस है . इसमे ज्यादातर द्वार भारतीय राजाओ और मुग़ल काल में बनाये गये है . आज भी लोग इन्हे देखने आते है और यह प्राचीन द्वार पुरी दुनिया में प्रसिद्ध है .
ये द्वार जिस शहर में है उसकी शान है . सबसे ज्यादा द्वार आपको देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिलेंगे .
इंडिया गेट
यह भारत की राजधानी दिल्ली में है. इसे विश्व का सबसे बड़ा स्मारक कहते है . इसमे 30 हजार लोगो के नाम लिखे हुए है . इसे 1930 के आस पास बनाया गया था .
इसके पास ही अमर जवान ज्योति जल रही है जो 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिको की याद में जल रही है .
इंडिया गेट के चारो तरफ हरियाली है जिसके कारण दिल्ली में आने वाला घुमक्कड़ यहा जरुर आकर टाइम बिताता है .
आगरा के ताजमहल से जुड़ी रोचक बाते और तथ्य
गेटवे ऑफ़ इंडिया
यह भारत की एतिहासिक बिल्डिंग है जो भारत की फाइनेंसियल कैपिटल मुंबई में स्तिथ है . इसके पास ही देश का सबसे प्रसिद्ध होटल ताज होटल है .
![]() |
Pic : https://pixahive.com |
बुलंद दरवाजा
बुलंद दरवाजा को भारत का सबसे द्वार कहा जाता है . यह सबसे बड़ा गेट है . इसे फ़तेहपुर सीकरी के नाम से भी जाना जाता है . यह आगरा शहर में है और अकबर की सल्तनत के एक बहुत ही सुन्दर एतिहासिक वास्तुकला का नमूना है .
![]() |
Pic : |
भारत में सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगह है मासिनराम
खुनी दरवाजा
इस खुनी दरवाजे का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था . इसका दूसरा नाम काबुल दरवाजा भी है . यह पुरानी दिल्ली के दक्षिण में स्तिथ है . इसके सामने ही दिल्ली का प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम फिरोजशाह कोटला मैदान है .
यह दिल्ली के 13 प्राचीन गेट में से एक है .
इसका नाम खुनी दरवाजा इसलिए पड़ा क्योकि इसने अपने सामने कई लोगो के खून निकलते देखा है .
रामगढ़ किले का द्वार
इस किले की नींव हिमाचल प्रदेश के राजा ने रखी थी. इस द्वार के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है . रामगढ़ का द्वार लकड़ी से बना है और दुनिया का सबसे ऊँचा लकड़ी से बना गेट है . इस गेट की लम्बाई 37 फीट की है .
यही कारण है कि इस द्वार का नाम लिम्का बुक में दर्ज है .
![]() |
Photo : http://www.walkthroughindia.com/ |
इस किले का निर्माण भी 16 वी शताब्दी में हुआ था . आज किले की हालत बेहद खराब है और यह धीरे धीरे जर्जर होता जा रहा है .
भडकल गेट
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में यह भडकल गेट स्तिथ है . जब अहमदनगर के मिर्जा ने मुगलों पर विजय दर्ज की तब उस फतह की याद में यह गेट 16 वी सदी में बनाया गया था . यही कारण है कि इसे विजय द्वार या विजयी गेट के नाम से भी जाना जाता है .
![]() |
फोटो : https://citykatta.com |
इस शहर को 52 द्वारो का भी शहर बोला जाता है जिसमे भटकल गेट एक है .
दिल्ली दरवाजा
यह दरवाजा पुरानी दिल्ली और नयी दिल्ली के बीच शाहजहानाबाद क्षेत्र में बना हुआ है . इस द्वार का निर्माण बादशाह शाहजहां ने 1638 में दिल्ली में रक्षक द्वार के रूप में करवाया था .
![]() |
फोटो : Wikipedia |
इस दरवाजे से होकर ही जामा मस्जिद नमाज पढने के लिए जाया जाता था . इसे दिल्ली की एक एतिहासिक इमारत माना जाता है और भारतीय पुरातात्त्विक सर्वेक्षण विभाग द्वारा इसका रख रखाव किया जाता है .
दिल्ली दरवाजे को भी लाल बलुआ पत्थरो से बहुत ही मजबूती से बनाया गया है .
गेटवे ऑफ़ मुग़ल सराय
यह गेटवे पंजाब के जलंधर के निकट स्तिथ है .इसका निर्माण फिरोज शाह ने 1637 में करवाया था . यह करनाल से 16 किमी की दुरी पर जीटी रोड पर है .
यहा सराय का अर्थ होता है निवास . यानी की यह जगह भी मुगलों के निवास का स्थान था .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मित्रो इस पोस्ट में हमने आपको भारत के गौरवशाली प्राचीन द्वारा के बारे में बताया जो भारत में अलग अलग जगह बने हुए है . ज्यादातर यह गेट मुग़ल काल , राजा महाराजो के समय के बने है और इनके बनने का कारण भी हमने आपको इस पोस्ट में बताया है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
क्या जलपरियाँ सच में होती है या फिर है अफवाह
एक टिप्पणी भेजें