सूर्य ग्रहण से जुड़ी रोचक बाते 

Surya Grahan Kya Hai Or jaane Esse Judi Rochak Baate . 

    हमारी धरती सौर मंडल का एक भाग है .  इसमे सबसे मुख्य है सूर्य जिसके चारो तरफ सभी 8 ग्रह चक्कर लगाते है . 

    हर ग्रह के अपने प्राकृतिक उपग्रह होते है जो उस ग्रह के चक्कर लगाते है . हमारी पृथ्वी का सिर्फ एक ही प्राकृतिक उपग्रह है जो है चंद्रमा . यह 28 दिन में पृथ्वी के एक चक्कर लगा देता है . 

    कई बार ये तीनो एक सीध में आ जाते है तो ग्रहण बनता है . 

    Surya Grahan Se Judi Rochak Baate

    आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि सूर्य ग्रहण कैसे होता है और इससे हमारी पृथ्वी पर क्या प्रभाव पड़ता है . 

    तो चलिए शुरू करते है आज की पोस्ट - सूर्य ग्रहण क्या होता है और उससे जुड़ी रोचक बाते . (What is Solar  and know interesting Facts )

    चन्द्रग्रहण से जुड़ी रोचक बाते और फैक्ट्स 

    कब होता है सूर्यग्रहण ?

    जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आकर सूर्य का आंशिक प्रकाश रोक ले तो सूर्य ग्रहण होता है . इससे धरती पर सूर्य का सामान्य प्रकाश आ नही पाता है और यह सूर्य ग्रहण कहलाता है .  

    सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या को ही होता है . 

    सूर्यग्रहण के प्रकार ?

    सूर्यग्रहण मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है . 

    पूर्ण सूर्य ग्रहण  

    पूर्ण सूर्य ग्रहण में चंद्रमा पृथ्वी के पास आकर सूर्य के पुरे प्रकाश को धरती पर आने से रोक लेता है . यह सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण कहलाता है . इस सूर्य ग्रहण में पृथ्वी पर अंधकार छा जाता है . 

    आंशिक सूर्य ग्रहण

    जैसा की इस ग्रहण का नाम ही आंशिक सूर्य ग्रहण , इसमे चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच ऐसे आता है की सूर्य के कुछ भाग को ढक देता है . 

    वलयाकार सूर्य ग्रहण

    इस तरह के सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सिर्फ सूर्य के मध्य भाग को ही ढख देता है . इससे सूर्य को देखने पर यह एक वलयकार आकृति में दिखाई देता है . 

    हिन्दू धर्म में सूर्य ग्रहण से जुड़ी बातें ?

    हिन्दू धर्म में सूर्य ग्रहण को खतरनाक बताया गया है . ग्रहण के समय हानिकारक किरणे पृथ्वी पर आती है जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है . 

    सूर्य ग्रहण के समय कुछ नही खाना चाहिए . 

    सूर्य ग्रहण के समय नंगी आँखों से सूर्य के दर्शन करने से आँखों की रोशनी तक जा सकती है . 

    सूर्य ग्रहण के समय बच्चो और गर्भवती स्त्री को घर के बाहर नही निकलना चाहिए . इन्हे सूर्य ग्रहण ज्यादा नुकसान दे सकता है . 

    सूर्य ग्रहण के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय भगवान के मंत्रो का जप करे जिससे की ग्रहण का प्रभाव आप पर नही पड़े . 

    - सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है जिसके बाद घर में खाना नही बनता . 

    - सूतक से पहले घर के पानी की टंकी , खाने पीने के सामान और अलमारी में डाब दे देनी चाहिए जिससे की ग्रहण और सूतक का प्रभाव इन पर ना पड़े . 

    - सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद सभी को नहाना चाहिए और फिर घर में सफाई करके मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए और अपनी क्षमता अनुसार दान दक्षिणा करनी चाहिए . 

    एलियंस और यूएफओ से जुड़ी 21 रोचक बातें

    अंतरिक्ष से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी जिसे जानकर आप चौंक पड़ेंगे 

    हिन्दू धर्म में सूर्य ग्रहण से जुड़ी पौराणिक कहानी  

    Hindu Dharm Me Grahan Ki Pouranik Kahani . 

    हिन्दू धर्म में ग्रहण को लेकर एक पौराणिक कहानी है . इस कहानी के अनुसार जब राक्षसों और देवताओ के बीच क्षीर सागर में समुन्द्र मंथन हुआ तो उसमे एक अमृत कलश निकला था . इस अमृत का पान देवता और दानव दोनों करना चाहते थे . तब मोहिनी रूप बनाकर विष्णु ने सबसे पहले देवताओ को यह अमृत पिलाया . पर उन देवताओ में स्वरभानु  नाम का असुर देवता  का रूप धर कर बैठ गया  और अमृत पान कर लिया  . 

    यह बात सूर्य और चंद्रमा को पता चल गया और उसने यह बात भगवान् विष्णु को बता दी . विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से उस दैत्य स्वरभानु   का सिर धड से अलग कर दिया . 

    पर अमृत पान करने के बाद भी वो मरा नही और उसके दो भाग जिन्दा ही रहे . सिर वाला भाग राहू और धड वाला भाग केतु बन गया .  उसने चाँद और सूर्य पर ग्रहण लगने की बात कह दी . 

    तब से सूर्य और चंद्रमा पर समय समय पर राहू केतू ग्रहण लगाते है . 

    ब्लैक होल क्या होते है ? What is Black Hole in Hindi 

    सूर्य से जुड़े रोचक तथ्य और  फैक्ट्स - Top Interesting Facts About Sun 

    सूर्य ग्रहण को आँखों से देखे तो क्या होगा 

    यदि आपने सूर्य ग्रहण के समय आँखों से देखा तो आपकी आँखों की रेटिना को बहुत नुकसान पहुँच सकता है और इससे आपके आँखों की रोशनी जा सकती है .

    Conclusion (निष्कर्ष )

    आशा करता हूँ कि यह पोस्ट सूर्य ग्रहण से जुडी रोचक बाते और फैक्ट्स    आपको जरुर पसंद आयी होगी . इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि सूर्य ग्रहण किसे  कहते है और सूर्य ग्रहण के दौरान किन बातो का आपको ध्यान रखना चाहिए . सूर्य ग्रहण कब होता है आदि . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर प्रतिक्रिया  कर सके . 

    तारो के बारे में रोचक तथ्य जो आपको चौंका देंगे -

     अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति , महिला और स्पेसयान 

    Post a Comment

    और नया पुराने