एक अजीबोगरीब गाँव  जहाँ के लोग जमीन के निचे रहता है  

Australian  Village Under Land Facts in Hindi . 

दोस्तों इस विचित्र दुनिया में कई तरह के विचित्र लोग है . आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने वाले है जहाँ के लोग जमीन के निचे ही रहना पसंद करते है . इन लोगो ने जमीन खोद कर एक पूरा गाँव ही धरती के निचे बसा लिया है . 

    Austraila Me Village

    आप भी सोच रहे होंगे कि उन लोगो ने ऐसा क्यों किया ? क्यों वे लोग जमीन के ऊपर नही बल्कि जमें के अन्दर रहना पसंद करते है तो आज हम इस आर्टिकल में आपके इन सभी सवालो के जवाब देने वाले है . 

    कौनसा है यह गाँव

    दोस्तों यह गाँव है ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर से 846 किमी की दुरी पर बसा कूबर पेडी गाँव  .इस गाँव में रहने वाले लोगो की संख्या है 4000 . इसमे से 60% लोग तो जमीन के निचे ही खुद के घर बनाकर रहते है . 

    हमारे और आपके लिए यह बड़ा अजीब सा अनुभव होगा पर इन लोगो के लिए यह सामान्य बात सी हो गयी है . 

     हैलोवीन फेस्टीवल क्या होता है और क्यों है यह इतना प्रसिद्ध

    दुनिया के 10 सबसे अजीबोगरीब पेड़

    क्यों बनाये इन लोगो ने जमीन के अन्दर घर 

    दोस्तों इस कूबर पेडी गाँव में 19 वी सदी से ही खनन का कार्य हो रहा है . खनन के कार्य में जमीन को खोदा जाता है और खनिज सम्पदा निकाली जाती है . 

    यहा की जमीन में के दुधिया पत्थर जिसे ओपल कहा जाता है , काफी मात्रा में मिलता है . लोग इसे खुदाई द्वारा निकालते थे . फिर लोगो ने खुदी हुई जमीन में ही अपने मकान बनाना शुरू कर दिया . देखते ही देखते बहुत से परिवार ऐसे घर बनाकर रहने लग गये . 

    Village Under Ground
    Photo : https://images.hindi.news18.com

    चुकी यह इलाका रेगिस्तानी है और यहा का तापमान काफी ज्यादा है . इसलिए जमीन के अन्दर बनाये गये घर जमीन के ऊपर बनाये गये घरो से काफी ठन्डे रहते थे . यही कारण था कि लोगो ने जमीन के अन्दर घर बना कर रहना शुरू कर दिया . 

    दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट कौनसे है 

    पर्यटकों में प्रसिद्ध है यह गाँव 

    अब चुकी आपको यह पोस्ट पढ़कर ही रोमांच हो रहा होगा तो ऐसे गाँव को अपनी आँखों से देखना कितना मजेदारऔर यादगार होगा . यही कारण है ऐसे अजीबोगरीब और अनोखे गाँव को देखने दूर दूर से सैलानी इस गाँव में आते है और जमीन के निचे बसे घरो को देखते है . 

    Village Under Land


    यहा लोगो ने जमीन के अन्दर होटल , रेस्ट्रोरेन्ट भी बना रखे है . यहा लोग दूर दूर से छुट्टियाँ मनाने और इस गाँव के अनुभव को लेने आते है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने विदेश के ऐसे अजब गजब गाँव ऑस्ट्रेलिया के गाँव के बारे में जाना जो जमीन के निचे बसा हुआ है . यहा आपको घर बहुत ही सुन्दर और पत्थर के दिखाई देंगे जिसमे वो सभी सुख सुविधाए है जो एक घर में होनी चाहिए . 

    साथ ही इस पोस्ट में आपने जाना कि यह घर धरती के निचे  क्यों बनाये गये है .  

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया 

    क्या जलपरियाँ सच में होती है या फिर है अफवाह 

    Post a Comment

    और नया पुराने