ताजमहल से जुड़े रोचक फैक्ट्स पर तथ्य
Top Facts about Tajmahal in hindi
भारत में कुछ नायाब इमारते आज भी है जो सालो से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है . साल भर में करोडो लोगो इन्हे देखने दूर दूर से यहा आते है . कुछ ऐतिहासिक इमारते और किले राजा महाराजाओ के समय में तो कुछ मुगल काल में बने हुए है , कुछ को ब्रिटिश समय में बनाया गया है .
भारत में ऐसी ही सबसे खुबसूरत प्राचीन इमारत का नाम है ताज महल जो आगरा में यमुना नदी के तट पर बनी हुई है . इसे विश्व के सात अजूबो में से एक माना जाता है . यह दिखने में बहुत ही भव्य है .
ताजमहल की कॉपी करने की बहुत से लोगो ने कोशिश की पर वे इतना खुबसूरत ताजमहल नही बना सके .
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ताजमहल से जुड़ी रोचक बाते और तथ्यों के बारे में .
जाने दिल्ली के लाल किले के बारे में रोचक तथ्य
कहाँ है ताजमहल
ताजमहल भारत में उत्तर प्रदेश के यमुना नदी के दक्षिण तट पर आगरा में स्तिथ है . इसे मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनाया था . इस ताजमहल में ही मुमताज का मकबरा है .
साल 1983 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल के रूप में नामांकित किया था .
ताजमहल का निर्माण कब हुआ ?
ऐसा माना जाता है की ताजमहल का निर्माण 16 वी शताब्दी में शुरू हो गया था . यह मुग़ल काल की एक बहुत ही शानदार धरोवर थी .
![]() |
Photo: Webduniya |
1631 में इसका निर्माण शुरू हुआ जो 1653 में जाकर पूरा होगा . लोगो का मानना है कि जितना ताजमहल की ऊंचाई है उठना ही इसे धरती के अन्दर बनाया गया है . यानी की ताजमहल को बनाने में लगभग 22 साल का समय लगा था . उस समय ताजमहल को बनाने में 3 करोड़ रुपए की लागत आई थी जो आज को देखते हुए अरबो रुपए के बराबर है .
इसके आधार पर ऐसी लकड़ी का प्रयोग किया गया है जो यमुना के पानी से इसकी नींवो को मजबूत रखती है . यही कारण है की 400 साल पुरानी इमारत भी अभी तक जैसे के जैसे खड़ी है .
ताजमहल के शिखर पर सोने का बड़ा कलश
कहते है जब ताजमहल पूर्ण हुआ तो इसकी सुन्दरतता और भव्यता को बढ़ाने के लिए शाहजहाँ ने इसके मुख्य शिखर पर एक भारी सोने का कलश रखवाया था . इस कलश की ऊंचाई 30 फीट के करीब थी . इस कलश में 466 किलो वजन का सोना लगा हुआ था .
अंग्रेज ले गये कलश
हम सभी जानते है कि अंग्रेज भारत में लूट के इरादे से ही आये थे . जब उन्होंने 18 वी सदी में ताजमहल पर अपना कब्ज़ा किया तो इसके स्वर्ण कलश को उतार कर यहा पीतल का नकली कलश लगा दिया .
कहते है आज उस सोने से भरे कलश की कीमत 150 करोड़ रुपए की थी .
हिन्दू मंदिर होने का दावा
बहुत सारे लोग दावा करते है कि ताजमहल पहले एक हिन्दू मंदिर था जिसमे बदलाव करके इसे एक मकबरे का रूप दे दिया गया है . लोगो के अनुसार ताजमहल का पहले नाम तेजो महालय था . महालय का अर्थ होता है शिव पूजा स्थली . कहते है कि जहाँ शाहजहाँ ने मुमताज का मकबरा बनाया है वहा पहले शिवलिंग का गर्भगृह था .
वहा एक संगमरमर की जाली पर 108 कलश चित्रित कलश की फोटो है जो हिन्दू धर्म से जुडी है .
साथ ही आगरा का प्राचीनकाल में में नाम अंगिरा था अंगीरा नाम ऋषि अंगिरा से ही मिला था जो शिव जी के परम भक्त थे .
रात में लाइट नही जलाई जाती
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रात के समय में ताजमहल पर किसी भी तरह की मानव निर्मित रोशनी नही करी जाती है . इसका कारण है कि यदि रात में लाइट या बल्ब जलाये जाए तो रात्रि के कीड़े आने लग जायेंगे जो ताजमहल की सफ़ेद इमारत की खूबसूरती खराब कर सकते है .
इसलिए ताजमहल को सबसे सुन्दर पूर्णिमा की रात में ही देखा जाता है जब प्राकृतिक चाँद की रोशनी इस पर गिरती है और यह उस रौशनी में चमकता है .
भारत के 10 प्राचीन और प्रसिद्ध किले
राजस्थान की 5 सबसे डरावनी जगहे कौनसी है
विशेष तरह से बनाई गयी है चारो मीनारे
आपने गौर से जब ताजमहल को देखा होगा तो एक चीज गौर की होगी कि ताजमहल के चारो तरफ 4 मीनारे है .
दोस्तों यह इस तरह बनाई गयी है कि यदि किसी भूकंप में यह गिर भी जाये तो केंद्र में स्तिथ ताजमहल पर नही गिरेगी .
इन चारो को एक कोण पर घुमा कर बनाया गया है जिससे यह गिरे भी तो ताजमहल से दूर .
कई बार ढका गया है इसे
दुसरे विश्व युद्ध के दौरान ताजमहल पर बाहरी हमला होने का डर हो गया था तब सरकार ने इसके बचाव के लिए इसे चारो तरफ बांस के डंडे लगवा कर हरे कपडे से ढक दिया था जिससे की दुश्मनों की नजर इस पर ना गिरे .
ताजमहल भारत की एक बहुत ही नायाब इमारत है और इसकी रक्षा करना हमारे देश का सबसे पहला धर्म है .
भारत की 8 अजीबोगरीब मान्यताये कौनसी है
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने भारत की सबसे सुन्दर इमारत संगमरमर से बनी ताजमहल के बारे में ज्ञान भरी बातो को इस आर्टिकल के माध्यम से जाना . यहा हमने ताजमहल से जुड़े ऐसे अनोखे राज भी बताये जो बहुत ही कम लोगो को पता है
यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे की वे भी ताजमहल के बारे में जान सके .
हमने साथ ही आपको बताया कि कैसे आप ट्रेन या बस द्वारा इस जगह पर आ सकते है.
गुजरात का यह समुंद्री बीच , रात को बन जाता है सबसे हाॅन्टेड जगह
यहा पांच दिन महिलाये रहती है निर्वस्त्र , जाने क्या है यह परम्परा
एक टिप्पणी भेजें