इस कुंड का पानी ताली बजाते ही ऊपर उठने लगता है 

क्या आप जानते है एक ऐसे रहस्मय तालाब के बारे में जिसका पानी ताली की आवाज से ऊपर उठता है ? 

विश्व में कुछ ऐसी जगहे है जो विज्ञान के लिए भी एक पहेली बनी हुई है . यहा जो चमत्कार होते है वो लोगो के होश उड़ा देते है . आज हम ऐसे ही आश्चर्यचकित कर देने वाले कुंड की बात करने वाले है जहाँ का पानी आपकी ताली की आवाज से ऊपर उठता है . साथ ही यह पानी मौसम के विपरीत अपने गुणों को बदल लेता है . 

भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहाँ होती है ? 

    चमत्कारी कुंड , पानी ताली पर नाचता है


    आइये जानते है कि यह रहस्मयी कुंड (Dalahi kund in Hindi ) कहाँ है और इस चमत्कार के पीछे का क्या राज है  .

    देखने लायक है भारत के 10 प्राचीन  किले 

    कहाँ है यह हैरान कर देने वाला कुंड

    यह अजीबोगरीब कुंड भारत में झारखण्ड बोकारो शहर से 27 किमी की दुरी पर है . इस तालाब के किनारे पर बैठकर जब आप ताली बजाते है तो इस कुण्ड का पानी चमत्कारी रूप से ऊपर उठने लगता है . 

    इस कुण्ड का नाम दलाही कुण्ड है (Dalahi kund) जो एक महान संत पर रखा गया है . 

    dalahi kund


    यह नजारा जब आप अपनी आँखों से देखते है तो होश उड़ा देने वाले है . क्योकि संभवत ऐसा दूसरा कोई तालाब नही है जो आपकी ताली के ऊपर ऐसी प्रतिक्रिया देता है . 

    इस चमत्कार के किस्से सुनकर दूर दूर से लोग यहा आते है और अपने अपने तरीके से इस पानी पर एक्सपेरिमेंट करते है . 

    कहाँ से आता है इस कुंड में पानी 

    दोस्तों यह कुंड दिखने में एक लेंस की तरह है जो ऊपर से वृताकार और निचे से एक आयताकार है . सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आज तक कोई नही जान पाया कि यह पानी कहाँ से आता है . यहा पानी बहुत ही साफ़ रहता है और कभी नही सूखता है . 

    साथ ही इस कुंड से पानी छोटे छोटे छेदों से निकल कर बाहर जाता है . 

    पूजा स्थल भी यह जगह

    स्थानीय लोगो के अनुसार यह जगह दलाई गोसाई देवता की जगह है . लोग यहा आकर उनकी पूजा अर्चना करते है . यहा के लोगो की यह आस्था की जगह है जहाँ लोगो की मनोकामनाए पूर्ण होती है . 

    पुरे सप्ताह में सबसे ज्यादा श्रद्दालु रविवार के दिन यहा आते है . यहा हर साल मकर संक्रांति को महा मेला भरता है .

    अघोरी बाबाओ से जुड़ी रोचक बाते और फैक्ट्स 

    चमत्कारी है तालाब का पानी 

    इस तालाब के पानी को चमत्कारी बताया जाता है . कहते है जिन लोगो को चर्म रोग होता है , वो यदि इस कुंड का पानी अपने चर्म लोग पर लगा ले तो वो रोग दूर हो जाता है .

    इस चमत्कार को सुनकर भी लोग दूर दूर से यहा आकर इस पानी में नहाते है . 

    मौसम के अनुसार बदलता है पानी का तापमान 


    इस पानी का एक और चमत्कार यह है कि गर्मियों में जहाँ इस पानी को गर्म होना चाहिए वही यह पानी ठंडा रहता है और सर्दियों में ठन्डे की जगह गर्म . 

    यानी की मौसम के अनुसार आपको जैसा पानी पसंद होता है उसी हिसाब से यह तालाब खुद के पानी का तापमान बदल लेता है . 

    क्या कहते है वैज्ञानिको का शौध   

    वैज्ञानिको ने जब इस तालाब के पानी पर अपना शौध किया तो पाया कि इस पानी में सल्फर और हीलियम की मात्रा ज्यादा होती है जो चर्म रोगों को सही करने की शक्ति रखती है . 

    वैज्ञानिको के अनुसार ताली से पानी का उठना ध्वनी तरंगो के कारण संभव हो जाता है . 

    मंदिर में 70 साल तक भक्तो के बीच रहा है यह मगरमच्छ 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने भारत के सबसे रहस्मय कुण्ड के बारे में जाने जिसका पानी इंसान की ताली की आवाज पर अपनी हरकत करता है . इस कुण्ड का पानी चमत्कारी है हो चर्म रोगों से लोगो को बचाता है . 

    आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक जरुर लगा होगा  . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है . 











    Post a Comment

    और नया पुराने