वो कुत्ता जिसकी शक्ल इंसान जैसी है
Meet Yogi The Dog Whose Face is Like Human .
क्या आपने उस कुत्ते की शक्ल देखी है जिसकी सूरत एक इंसान के चेहरे से मिलती है . यदि नही तो मिलिए योगी नाम के इस कुत्ते से जिसकी शक्ल एक इंसान की तरह है .
जब पहली बार इस कुत्ते की फोटो इन्टरनेट पर डाली गयी तो इस फोटो ने तहलका मचा दिया और पुरे इन्टरनेट पर वायरल होने लग गयी .
![]() |
Photo :- सोशल मीडिया |
आज हम जानेंगे इसी कुत्ते के बारे में जिसकी सूरत एक व्यक्ति से मिलती है .
कौन है यह कुत्ता
साल 2017 में एक फेसबुक यूजर चैनटल ने एक फोटो डाली जिसमे दो कुत्ते थे , एक की शक्ल इंसान जैसी थी और दूसरा सामान्य कुत्ता था .
यह डॉगी अमेरिका के मैसचूसिट्स में रहने वाली चैंटल डेसजार्डिन का है.
![]() |
Photo : Chantal Desjardins via People |
इस फोटो में बायीं तरफ का कुत्ते की शक्ल एक इंसान जैसी थी और यही कारण था कि फेसबुक पर धूम मचाने के बाद यह फोटो Reddit पर जबरदस्त वायरल हो गयी . लोगो ने इसके विडियो बनाये और देखते ही देखते पूरी दुनिया की पता चल गया कि एक कुत्ते की शक्ल इंसान जैसी है .
कुत्ते की मालकिन ने बताया कि वो अपने डॉगी को एक सामान्य कुत्ते की तरह ही देखती थी पर सोशल मीडिया पर मिली इस जबरदस्त प्रतिक्रिया से वो बहुत खुश है क्योकि उनके कुत्ते के साथ साथ लोग उन्हें ही जानेंगे लगे है .
लोगो के जबरदस्त रेस्पोंस से उन्होंने जाना कि उनका कुत्ता विशेष और सबसे अलग है .
पढ़े :- मंदिर का शाकाहारी मगरमच्छ , 70 साल करता रहा सेवा
पढ़े :- दुनिया के सबसे बड़े जानवर जो हो गये लुप्त
फेक बताया गया कुत्ता
सोशल मीडिया पर इस कुत्ते की शक्ल देखकर लोगो ने इसे फोटोशॉप का कमाल बताया जिसने आसानी से इमेज एडिटिंग हो जाती है .
इस बात पर चैनटल ने कुछ और फोटो इस डॉगी की शेयर करी जिसमे साफ़ दिख रहा है कि कुदरत ने वास्तव में इसे इंसानी शक्ल का कुत्ता बनाया है .
![]() |
: Credit: Chantal DesJardins via People |
सबसे ज्यादा उम्र जीने वाले जीव कछुए से जुड़ी रोचक बाते
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना एक ऐसे वायरल कुत्ते के बारे में जिसकी शक्ल बिलकुल इंसान जैसी लगता है . इस कुत्ते को Human Face Dog के नाम से जाना जाता है . यह कुत्ता अमेरिका का रहने वाला है और जिसने भी इसकी फोटो को देखा है आश्चर्य में पड़ गया है .
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट (इंसान जैसी शक्ल वाला कुता योगी ) आपको पसंद आई होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में
एक टिप्पणी भेजें