दुनिया के सबसे बड़े जानवर जो हो गये लुप्त
List of the Top Largest Animals Ever Recorded in History यह तो हम सभी जानते है कि धरती पर जीवन की शुरुआत करोडो साल पहले से ही है . हां समय के साथ जलवायु और भोगौलिक परिवर्तन से कई नए जीवो की उत्पति हुई है तो कुछ जीव जन्तुओ की सम्पूर्ण जाति ही विलुप्त हो गयी है .
आज भी आप देख सकते है कि बहुत से जीव ख़त्म होने की कगार पर आ गये है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे उन सबसे बड़े विशालकाय जानवरों (Biggest and Largest Animals ) के बारे में जो हमारी धरती पर रहा करते है और लाखो साल पहले विलुप्त हो गये .
आप यकीन नही करेंगे कि हमारी धरती पर इतने बड़े विशालकाय जीव भी हुआ करते थे .
दुनिया के पांच सबसे जहरीले साँप कौनसे है ?
डॉल्फिन से जुड़ी रोचक बातें और फैक्ट्स जो बहुत ही रोमांचित करने वाले है
सबसे बड़े मगरमच्छ - सारकोसुकस
आज जो मगरमच्छ आप धरती पर देखते है , उनसे कई गुणा बड़े और भारी मगरमच्छ पहले हुआ करते थे . ये इतने खतरनाक थे कि डायनासोर जैसे जानवर को भी मार कर खा जाते थे .
![]() |
Photo : https://www.lifeberrys.com/ |
इनका नाम सारकोसुकस (Sarcosuchus) था . पृथ्वी के वैज्ञानिको को इनके कंगाल मिले है जो इनके विशालकाय होने की गवाही देते है .
यह 30 फीट लम्बे और 4 टन वजन के होते थे . इनसे दुनिया के सारे जानवर कांपते थे और यह जल और थल दोनों जगह जानवरों का शिकार कर सकते थे .
सबसे विशालाय गेंडे पैरासेराथेरियम
अब मिलिए पैरासेराथेरियम (Paraceratherium) से जो धरती के सबसे बड़े गेंडे थे . इनके सामने आज कल के गेंडे तो कुछ भी नही है .
इन गेंडो के सिंग नही होते थे यानी कि ये Hornless Rhinoceros थे .
इनका वजन 15 से 20 टन तक होता था जबकि इनकी ऊंचाई 26 से 40 फीट तक की होती थी .
![]() |
Photo : https://www.lifeberrys.com/ |
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह जानवर शाकाहारी ही थे , इनसे जंगल के जानवर डरते नही थे बल्कि इनके साथ मस्ती से रहा करते थे .
इनके बार में वैज्ञानिक अभी ओर भी शौध कर रहे है . माना जाता है कि यह कम बच्चे पैदा करते थे और धरती पर जलवायु परिवर्तन से यह नष्ट हो गये .
इनके कंकाल एशिया और पश्चिमी यूरोप में मिले है .
जानवरों और मछलियों से जुड़ी 100 रोचक बाते
स्पिनोसोरस सबसे विशालकाय डायनासोर
धरती पर सबसे विशालकाय डायनासोर में स्पिनोसोरस (Spinosaurus) का नाम आता है . यह बहुत ही विशाल डायनासोर होते थे .
यह मांसाहारी होते है . समुन्द्र के अन्दर ये बहुत बड़े शिकारी होते है .
![]() |
Photo : https://jantaserishta.com |
इनकी लम्बाई 50 फीट तक की होती है और इनका वजन 20 टन तक होता है .
यह बड़े बड़े मगरमच्छो को अपना शिकार बना लेते थे .
डायनासोर से जुडी रोचक बाते और तथ्य
दुनिया का सबसे बड़ा सांप - टाइटनोबोआ
आपने ग्रीन एनाकोंडा के बारे में सुन रखा होगा जो आज की तारीख में सबसे बड़े सांप माने जाते है . पर धरती पर एक समय ऐसा था जब टाइटनोबोआ (Titanoboa ) नाम का सांप हुआ करता था .
![]() |
Photo : https://images.tv9hindi.com |
आज के विशालकाय अजगर तो उसके सामने बच्चे हुआ करते थे .
टाइटनोबोआ सांप की लम्बाई 15 मीटर यानी की 45 फीट तक ही होती थी और इनका वजन 1100 किलो के बराबर .
शेर से भी टक्कर ले लेता है यह जानवर , कहलाता है सबसे निडर जानवर
दुनिया की सबसे बड़ी मछली - मेगालोडन
दोस्तों लाखो साल पहले समुन्द्र में एक मछली अपना राज करती थी जिसे दुनिया की सबसे बड़ी शार्क मछली माना जाता था .
![]() |
Photo : https://navbharattimes.indiatimes.com |
इस मछली का नाम था - मेगालोडन (Megalodon ) . इस मछली का वजन 50 टन और लम्बाई 65 फीट की होती थी . यह नाश्ते में तो बड़ी बड़ी स्पर्म व्हेल तक को खा जाती थी .
समुन्द्र में इस मछली का अच्छा खासा दहशत था .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना दुनिया के सबसे बड़े विशालकाय जानवरों (Duniya Ke Sabse Bade Vishal Janwar ) के बारे में जो करोडो साल पहले हमारी धरती पर हुआ करते है . पृथ्वी पर बदलाव के कारण ये सब विलुप्त हो गये है .
इसमे हमने आपको दुनिया का सबसे बड़ा सांप , दुनिया का सबसे बड़ा डायनासोर और गेंडे के बारे में विस्तार से बताया है .
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट (Largest and Biggest Animals on Earth ) आपको पसंद आई होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
एक टिप्पणी भेजें