कांच की बोटल में कैद इस सीरियल किलर का सिर
Who Was Diogo Alves, and How Did His Head End up in a Jar? हमारी धरती पर अच्छे बुरे हर तरह के लोग है . कुछ लोग अपराधी होते है जो लूट पात - डकैती और हत्या तक कर देते है . अपराधी को उसके कर्मो के अनुसार सजा भी मिलती है .
पर आज हम इतिहास के बहुत बड़े सीरियल किलर डिओगो ऐल्वेस (Diogo Alves) के बारे में बताने वाले है जिसका सिर आज भी एक संग्रहालय में प्रिजर्व करके रखा गया है .
आखिर क्यों इस सीरियल किलर के सर को एक कांच की बोटल में डाल कर रखा है वो भी 180 साल से . चलिए जानते है सीरियल किलर डिओगो ऐल्वेस की कहानी से .
कौन है ब्लडी मैरी - कांच वाली खुनी आत्मा का राज
कौन था यह व्यक्ति ?
इस व्यक्ति का नाम डिओगो ऐल्वेस था जिसका जन्म 1810 में स्पेन के गैलेसिया में हुआ था. जब वो बड़ा हुआ तो काम तलाशने लिस्बन शहर आया . उसने बहुत प्रयास किये पर उसे कोई काम नही मिला .
![]() |
Photo : https://owlcation.com |
डिप्रेस होकर उसने लोगो को लूटना शुरू किया . समय के साथ साथ वो ज्यादा से ज्यादा आपराधिक मामलो से जुड़ता गया . उसने अपनी ही तरह के लोगो की एक गेंग बनाई और आपराधिक कार्यो में सबको लगा दिया . शुरुआत लूटपाठ से शुरू हुई और फिर हत्याओ में बदल गयी . उसने अपनी लाइफ में 70 से ज्यादा हत्याए की .
किसानो को मारता था
लिस्बन शहर में एक बहुत ऊँचा पुल था जिससे की किसान आते जाते थे . वे लोग अपनी फसलो को बेचकर पैसो के साथ इसी पूल से गुजरते थे . डिओगो ऐल्वेस ने उन्हें लुटने के लिए इसी पूल को चुना .
वो किसानो को इसी ऊँचे पूल पर पकड लेता और उनके पैसे छीन लेता था और फिर उन्हें पूल से निचे फेंक देता था . लोगो को लगता कि किसान आत्महत्या कर रहे है .
ऐसा सिलसिला 50 किसानो के साथ हुआ . जब किसानो की लाश के साथ पैसा नही मिला तो पुलिस को शक हुआ कि किसान आत्महत्या नही बल्कि कोई व्यक्ति इनके लूट कर पूल से निचे फेंक रहा है .
पुलिस ने अपनी छानबीन बहुत तेज कर दी और एक समय यह डिओगो ऐल्वेस पुलिस के हाथ लग गया .
पकडे जाने के बाद उसने अपने सारे गुनाह स्वीकार कर लिए , पुलिस हैरान थी की उसके चेहरे पर पछतावे के कोई भाव नही थे .
दुनिया की 15 अजीबोगरीब कारे, देखकर सिर पकड लेंगे
क्यों रखा गया सिर कांच की एक बरनी में ?
1841 में इस बेरहम सीरियल किलर को फांसी की सजा सुनाई गयी .
साइंटिस्ट इस सीरियल किलर के दिमाग को पढना चाहते है . वे शौध करना चाहते है कि कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है . उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस मुजरिम का सिर फांसी के बाद रिसर्च के लिए दिया जाये जिससे की वो पता कर सके कि यह व्यक्ति इतना बेरहम कैसे था .
इसलिए जब इस सीरियल किलर को फांसी दी गयी तब इसके सिर को काटकर शौध करने के लिए इसे एक विशेष प्रकार की की कांच की बोटल में रखकर प्रिजर्व रखा गया .
हालाकी बहुत प्रयास के बाद भी वैज्ञानिक मस्तिष्क की उन कोशिकाओ को फिर भी नही समझ सके जिससे की इस व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चल सके .
तब से 181 सालो से यह सिर उसी बोटल लिस्बन की यूनिवर्सिटी में रखा हुआ है .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना उस सीरियल किलर के बारे में जिसका सिर 180 साल से एक कांच की बोटल में प्रिजर्व करके रखा गया है .
कौन है यह व्यक्ति और क्या है इसकी कहानी ? आइये जानते है क्यों इस व्यक्ति के सिर को बोतल में डाल करा रखा गया है
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
भारत की सबसे डरावनी 10 जगहे कौनसी है ?
एक टिप्पणी भेजें