सफाई ने ले ली दुनिया के सबसे गंदे व्यक्ति की जान
Most Ugliest person Died in the world .
कहते है शरीर को जैसा आप ढालते हो , वो वैसा ही हो जाता है . यह सिद्ध हो गया है दुनिया के सबसे गंदे और बदबूदार व्यक्ति की मौत से .
जो व्यक्ति 50 साल तक पानी से नहाया नही , गन्दा और बदबूदार रहा वो फिर एक दिन नहा कर साफ़ हो जाता है , शरीर 50 साल बाद ऊपर गिरे पानी को सहन नही कर पाता और उसे बीमार कर देता है , बीमारी भी ऐसी की लाइलाज हो और अंत में वो व्यक्ति मौत को प्राप्त कर लेता है .
जी हां , हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे भद्दे और गंदे शक्श से जिसे गन्दगी पसंद थी .
टनल ऑफ़ लव , दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह
दुनिया की सबसे अजीबोगरीब महिलाये
कौन था यह गन्दा शख्स
यह शख्स ईरान देश का रहने वाला था . इसका नाम था अमौ हाजी . यह 94 साल की शानदार उम्र तक जिया और 23 अक्टूबर 2022 रविवार को दिवंगत हो गया .
यह शख्स दुनिया का सबसे गन्दा आदमी कहलाता था , जी हां पर अपने कर्मो से नही बल्कि अपने शरीर से .
इस शख्स ने 50 सालो से अपने शरीर पर पानी लगने ना दिया , ना ही यह अपने दांत साफ़ करता था .
![]() |
Photo : Bhaskar.com |
ईरान में यह शख्स अकेला एक गाँव में रहता था . खाने में यह जो भी मिल जाता था उसे खा लेता था . यहा तक कि जानवरों का सड़ता हुआ मांस भी खा जाता था .
यह दिखने में इतना बदबूदार था कि दूर दूर तक इससे दुर्गन्ध आती थी .
इन 6 देशो में ज्यादा उम्र तक जीते है लोग
क्यों नही नहाता था यह शख्स
जानकारों के अनुसार इस शख्स को पानी से डर लगता था , उसे एक तरह का पानी से फोबिया हो गया था कि नहाने से वो बीमार पड़ जायेगा और मर जायेगा , इसी डर से वो नहाना छोड़ चूका था ,जब लोगो के बीच रहता था तो उसे डर हो गया कि लोग उसके दुशमन बन जायेंगे और फिर वो गाँव से दूर अलग थलग रहने लग गया .
बहुत से गाँव वाले ऐसे थे जो इस व्यक्ति की हालात को समझते थे और इसे खाना दे जाया करते है .
कैसा दिखता था यह आदमी
यह आदमी बहुत ही गन्दा दिखता था . आप सोच सकते है जो आदमी सिर्फ पानी को पीने के लिए काम में लेता था उसके अलावा उसे पानी से नफरत थी . यहा तक की यह आदमी कभी हाथ तक नही धोता था . गन्दगी में ही उसे सुकून मिलता था और यही उसका सुख था .
एक जोड़ी कपडे वो भी मेल से सने हुए , दाढ़ी मुछ बड़ी हुई और शरीर मेल से पूरा सना हुआ . आप देखकर ही उलटी कर दे .
इन्टरनेट पर खूब चर्चा में था इनका नाम
बहुत सारे विडियो इनकी लाइफ पर बने और इन्हे दुनिया का सबसे गन्दा इंसान बताया गया है . शायद यह दुनिया के पहले एक शख्स थे जो 50 सालो तक नहाये नही थे , सबसे कमाल की बात यह थी कि इस व्यक्ति ने 94 साल की अपनी ज़िन्दगी जी और स्वस्थ ही रहे .
2013 में हाजी के जीवन के ऊपर 'द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी नाम की एक डॉक्यूमेंटरी बनी जिसमे इनकी लाइफ के बारे में बताया गया था .
डॉक्यूमेंटरी में बताया गया कि कैसे वो अपनी रोज की दिनचर्या निभाते है , साथ ही वो कभी बीमार नही पड़े ना ही उन्होंने कभी कोई दवाई खाई .
उनके पास एक कांच और हेलमेट था . कभी कभी वो चिलम का नशा नही कर लेते थे .
सफाई ने ले ली जान
कहते है अभी कुछ दिन पहले इनकी गन्दी हालात को देखकर लोगो ने इन्हे जबरदस्ती नहला दिया था . इसके बाद हाजी के शरीर को पानी रास नही आया और दुनिया के सबसे गंदे आदमी को ऐसी ठण्ड लगी की उनकी मृत्यु हो गयी .
डॉक्टर के अनुसार 50 साल तक जिस व्यक्ति ने अपने शरीर पर एक बूंद पानी नही डाली थी और उनका उसी तरह ढल गया था अब इन्हे साल बाद जब उनके शरीर का सम्पर्क पानी से हुआ तो यह शरीर उस पानी को सहन नही कर सका और उनके प्राण पखेरू उड़ गये .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि Duniya Ke Sabse Gande Aadmi (दुनिया का सबसे गन्दा और बदबूदार आदमी ) के बारे में जो 50 साल से नहाया तक नही था .
आखिर क्या कहानी थी इस आदमी की ? क्यों इतने साल तक इसने पानी को हाथ नही लगाया . आपने जाना ईरान के रहने वाले अमौ हाजी की कहानी से .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
कौन है ब्लडी मैरी , कैसे बुलाते है ब्लडी मैरी आत्मा को
एक टिप्पणी भेजें