वैम्पायर  कौन होते है और कैसे बनते है वैम्पायर  

What is Vampire in Hindi , Know Interesting Facts 

आप यदि हॉलीवुड मूवी देखते है तो कभी ना कभी वेम्पायर नाम को जरुर सुन रखा होगा .  हॉलीवुड में वैम्पायर पर बहुत से फिल्मे बन रखी है .हजारो की संख्या पर इनके ऊपर नॉवेल लिखी जा चुकी है . 

    Vampire का अर्थ होता है दांतों से खून पीने वाला या दांतों से खून की राह खोजने वाला . 

    Vampyre kya hote hai


    क्या हकीकत में वैम्पायर होते है या सिर्फ यह कहानियों में ही है . 

    आज हम इस आर्टिकल में   वैम्पायर से जुड़े रोचक तथ्यों और फैक्ट्स को जानेंगे . 

    वैम्पायर यानी की पिशाच

    वैम्पायर जिसे हिंदी में पिशाच भी कहते है . इन्हे खून पीने वाले भूत प्रेतों के रूप में जाना जाता है . 

    हालाकि इनकी सत्यता का कोई शत प्रतिशत सबूत तो नही है पर फिल्मो में दिखाया जाता है कि यह इंसानों के खून पीने के शौकीन होते है . 

    इनके दांत बहुत नुकीले होते है जो इंसान की गर्दन से खून चूस सकते है . अँधेरी  रात के समय इनकी शक्तियां बहुत प्रबल हो जाती है और यह अपनी प्यास बुझाने के लिए अपना शिकार खोजते है . 

    सूर्य की रोशनी से डरते है वैम्पायर 

    फिल्मो में दिखाया जाता है कि सूर्य की रोशनी में वैम्पायर कमजोर हो जाते है , उन्हें सूर्य की रोशनी से बहुत ज्यादा एलर्जी होती है . इनकी स्किन सूर्य की रोशनी से जलने लगती है और इन्हे अँधेरा ही ज्यादा पसंद है . 

    यह सभी बाते फिल्मो में दिखाई गयी है . इसकी सत्यता से क्या रिश्ता है यह हम नही जानते है . 

    पर यह हम शुरू से सुनते आ रहे है कि प्रकाश सकारात्मक उर्जा का प्रतिक है जिसमे देवी देवता बसते है जबकि शैतानी शक्तियां अँधेरे में ज्यादा पनपती है . 

    वैम्पायर कैसे बनते है ?    

    बहुत सारी कथाओ में वैम्पायर बनने के लिए अलग अलग तरीके बताये गये है . कहते है जब कोई बुरा व्यक्ति जवानी में अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो उसके पिशाच यानी की वैम्पायर बनने के अवसर बढ़ जाते है . 

    Vampire kya hote hai


    ऐया भी लोक कथाओ में सुनने को मिलता है कि जब कोई वैम्पायर किसी दुसरे व्यक्ति को काट ले तो पीड़ित व्यक्ति भी वैम्पायर बन जाता है . 

    वैम्पायर को कैसे मारे 

    अब इस आर्तिक्ले की सबसे अहम बात कि एक वैम्पायर को कैसे मारा जा सकता है . बहुत जगह यही बताया जाता है कि  वैम्पायर को सूर्य की रौशनी ख़त्म कर सकती है . हालाकि वैम्पायर उससे बचने के लिए भाग सकते है . 

    यदि आप वैम्पायर को आग में पूरा जला दे तो भी वो मर सकता है . इसके साथ ही वैम्पायर को मारने के लिए उसका दिल निकाल ;ले और उसके दो टुकड़े कर दे . 

    वैम्पायर की लाश को कब्र में दफना दे और उसके मुंह में लसन पर निम्बू डाल दे . 

    Porphyria (पोरफ्यरिया  बीमारी ) 

    यह अजीबोगरीब बीमारी के लक्षण एक वैम्पायर के लक्षणों से ही मेल खाते है . इस पोरफ्यरिया बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को भी सूर्य की रोशनी से दिक्कत होने लगती है .  इसी कारण इस बीमारी का दूसरा नाम ड्रेकुला या वैम्पायर बीमारी भी है . 

    इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर पर बहुत बड़े बाल उग जाते है . कभी कभी बीमारी में उसके दांत लाल पीले हो जाते है और कई बार तो बीमारी के चरम पर व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है . 


    वैम्पायर पर कौनसी मूवी बनी है  ?   

    वैम्पायर पर हॉलीवुड में बहुत सी मूवीज और सीरियल बन रखे है . जैसे Twilight (2018) , SHADOW OF THE VAMPIRE (2000) , NEAR DARK (1987) , FRIGHT NIGHT (1985),UNDERWORLD (2003),HORROR OF DRACULA (1958) , DRACULA (1931) , VAMPYR (1932)  आदि . 

    यानी की 19 वी सदी की शुरुआत से ही  मूवी मेकर के लिए ड्रेकुला और वैम्पायर पसंदीदा विषय रहे है .  

    भारत की सबसे डरावनी और भूतियाँ जगहे कौनसी है 

    इन 15 चीजो पर है भूत का साया 

    वैम्पायर से जुड़े प्रश्न उत्तर  

    प्रश्न १: वैम्पायर किससे डरते है ? 

    उत्तर १ : वैम्पायर पवित्र जल , धार्मिक माला , जीसस के क्रॉस साइन और भगवान से डरते है . 

    प्रश्न २ : सबसे पहला वैम्पायर कौन बना था 

    उत्तर २ : दन्त कथाओ में  सबसे पहले वैम्पायर मर्सी लीना ब्राउन बनी थी . 

    प्रश्न ३ :  वैम्पायर की पहचान कैसे करे ? 

    उत्तर ३ :  वैम्पायर बना व्यक्ति धुप में निकलने से कतराता है , वो रात को फिरने का शौकीन होता है . उसके हाथ पैर ठन्डे होते है . मुंह में नुकीले लम्बे दांत होते है और उसकी स्किन का रंग पेल होता है . 

     प्रश्न 4 :  वैम्पायर कब सबसे ज्यादा ताकतवर होते है  ?

     उत्तर 4 :  वैम्पायर सबसे ज्यादा अँधेरी रात में ताकतवर होते है . जब अँधेरा अपने चरम पर हो रात के 12 से 3 बजे का समय हो . 

    दुनिया के जानलेवा और खतरनाक पेड़ कौनसे है

    दुनिया की सबसे खतरनाक सड़के जहाँ बड़े बड़े ड्राईवर हो जाते है फ़ैल 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि पिशाच (वैम्पायर ) क्या होते होते है (What is Vampire in Hindi ) और इन्हे कैसे पहचाना जाता है . 

    वैम्पायर को आप कैसे मार सकते है . वैम्पायर को किससे ज्यादा डर लगता है आदि . 

    हमने इस आर्टिकल में उन देशो के नाम बताये है , साथ ही आपको यह भी बताने की कोशिश की है इन देशो में किस कारण सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहते है लोग . 

    आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक जरुर लगा होगा  . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है . 

    कौन है ब्लडी मैरी , कैसे बुलाते है  ब्लडी मैरी आत्मा को 


    इस गाँव में भरता है भूतो का मेला , पेड़ पर लटक जाते है भूत 


    Post a Comment

    और नया पुराने