क्या वास्तव में होती है जलपरियाँ या फिर है सिर्फ अफवाहे
Facts About Real Mermaid in Hindi . जलपरियाँ यानी की बहुत ही सुन्दर मीन लड़की जो गहरे समुन्दरो में पाई जाती है . इनके बारे में हम कथाओ कहानियो और फिल्मो के माध्यम से जानते है पर इनकी सच्चाई क्या है , कोई पुख्ता तौर पर नही कह सकता है . क्या वास्तव में जलपरियाँ होती है या सिर्फ दन्तकथाओ में ही इनकी सच्चाई है .
तो इस आर्टिकल में जानेंगे क्या वास्तव में जलपरी होती है ? जलपरियाँ कैसी दिखती है . साथ ही जलपरियाँ कहाँ रहती है आदि .
क्यों एक सीरियल किलर का सिर एक कांच के जार में रखा गया है ?
दुनिया का कैट बॉय - अँधेरे में देख सकता है यह बच्चा
जलपरियाँ किसे कहते है ?
जल में रहने वाली जीव जो आधी लड़की और आधी मछली से बनी चीज को जलपरी कहा जाता है . इसके पेट के निचे का भाग मछली के आकार का और पेट के ऊपर का भाग एक लड़की का होता है . यह एक जलीय जीव है जो सिर्फ पानी में जी सकता है .
योरोपीय देशो के अनुसार यह समुंदरी परी , अत्यंत मायावी और जादुई होती है . वे बहुत लम्बी उम्र तक या फिर अमर होती है और उनमे कोई आत्मा नही होती है .
दन्तकथाओ और फिल्मो से जन्म
आज तक जलपरी के होने का कोई ठोस सबूत नही मिला है . यह दन्तकथाओ और फिल्मो में दिखाया गया है कि जलपरी होती है जो आधी औरत और आधी मछली होती है .
![]() |
Photo : https://www.airbnb.co.in |
साथ ही उसकी खूबसूरती बहुत ही सुन्दर होती है .
हालाकि दुनिया के बहुत से देशो में कई लोगो ने जलपरियो को आँखों से देखने की बात स्वीकारी है पर आज तक कोई जिन्दा जलपरी पकड़ी नही गयी है .
जलपरियो का इतिहास
दोस्तों जलपरियो की कहानियाँ आज से ही प्रसिद्ध नही है बल्कि सदियों से चली आ रही है . विभिन्न धर्मो के धर्म ग्रंथो में भी जलपरियो का जिक्र हुआ है .
हो सकता है कि पहले के समय जलपरियाँ पाई जाती थी पर जैसे बहुत से जीवो का अस्तित्व अब मिट चूका है , वैसे ही जलपरियाँ भी खत्म हो गयी होगी .
प्राचीन किताबो में उस समय के चित्रकारों ने जलपरियो के चित्र बनाये है .
दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट , जानकर चौंक पड़ोगे कि क्या यह ये
गायब प्लेन ने की 37 साल बाद लैंडिंग - इतिहास की होश उड़ा देने वाली घटना
जलपरी के आंसू मोटी में बदल जाते है ?
चाइना में जलपरियो के अस्तित्व को माना जाता है . चीन में मछुआरे मानते है कि यदि जलपरी के आंसू से ही मोटी बनते है जो बहुत ही कीमती होते है . इसलिए चाइना में जब कोई मछुआरा समुन्द्र में मछली पकड़ने निकलते है तो सबसे पहले उनका ध्यान जलपरी को पकड़ने के लिए ही लगा रहता है .
ऐसा ही कुछ पाइरेट्स और कैरबियन हॉलीवुड मूवी में दिखाया गया था .
आज तक नही सुना जलपरा
दन्तकथाओ कहानियो में फिल्मो में हम सभी ने देखा है कि जलपरियाँ तो होती है , पर जलपरा के बारे में आज तक नही सुना . तो क्या जलपरियो का पुल्लिंग नही होता ? थोडा और दिमाग खंगाले तो आप सोच में पड़ जायेंगे कि जलपरियो का जन्म कैसे होता होगा ?
जलपरियाँ समुन्द्र में क्या बहुत गहराई में रहती है जो बहुत ही कम दिखाई देती है .
जापानी मंकी-फिश
1982 में हॉर्निमैन संग्रहालय में एक विचित्र जीव का कंकाल दिखाया गया जो जलपरी की तरह ही आधा जीव और आधी मछली जैसा था . पर वास्तव में यह जलपरी की तुलना में बहुत डरावना था .
![]() |
Photo : https://www.horniman.ac.uk |
इसके पेट के ऊपर का भाग बन्दर की तरह और पेट के निचे का भाग मछली की तरह था . इसे जापानी मंकी और मर्मन के नाम से पुकारा गया .
इसके दांत बहुत बड़े और मुंह के बाहर निकले हुए थे .
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
भारतीय धर्मग्रंथो में भी जलपरी का जिक्र
यदि आप हिन्दू धर्म के प्राचीनतम धर्मग्रंथो को पढेंगे तो उसमे भी जलपरी जैसी प्राणियों का जिक्र आया है .
भगवान विष्णु का मतस्य अवतार आधे इंसान का और आधी मछली से ही बना था .
रामायण में जब राम सेतु का निर्माण होता है तो रावण की बेटी जलपरी के रूप में स्वर्ण मछा आकर पुल तोड़ने की कोशिस करती है . उसका आधा शरीर इंसान का और आधा शरीर निचे का मछली का था .
महाभारत में भी अर्जुन की एक पत्नी उलूपी का जिक्र एक जलपरी के रूप में बताया गया है .
दुसरे देशो में भी जिक्र
ऐसा नही है कि जलपरी की कहानियाँ सिर्फ भारत में है बल्कि दुनिया के बहुत से देशो में इसे लेकर अपनी अपनी कहानियाँ है . सबसे ख़ास बात यह है कि सभी कहानियो में जलपरी का रूप और स्वभाव एक जैसा ही बताया गया है .
जलपरी को एक अच्छी लड़की के रूप में पेश किया गया है जो अच्छे स्वभाव की , भोली और परोपकारी होती है .
क्या विज्ञान मानता है जलपरी को
अब बात करे विज्ञान की तो क्या जलपरी के अस्तित्व के बारे में विज्ञान कहता है कि ऐसा कोई जीव धरती पर कभी नही देखा गया ना ही उसका कोई अस्तित्व है .
विज्ञान के अनुसार जब करोडो साल पहले डायनासोर के कंकाल मिल गये तो आज तक किसी जलपरी का कंकाल क्यों नही मिला . इसका सीधा सा अर्थ यह है कि जलपरी कभी इस संसार में थी ही नही .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि जलपरी किसे कहते है और क्या यह सच्च में होती है या फिर कथा कहानियो का ही हिस्सा है .
जलपरी से जुड़े रहस्यों को आपने जाना . (Mystery of Mermaid in Hindi)
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
कौन है ब्लडी मैरी , कैसे बुलाते है ब्लडी मैरी आत्मा को
इस गाँव में भरता है भूतो का मेला , पेड़ पर लटक जाते है भूत
चार्ली चार्ली गेम क्या है और यह कैसे खेला जाता है
एक टिप्पणी भेजें