दुनिया की सबसे अजीबोगरीब महिलाये 

Famous and Weird Women in the World . 

इस दुनिया में आपको बहुत से अजीबोगरीब लोग मिल जायेंगे जिन्होंने अपने शरीर को बहुत ही ज्यादा ट्रांसफॉर्म करके अपनी अलग ही तरह की पर्सनलिटी बनाई है .  

    दुनिया की अजीबोगरीब महिलाये


    आज हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया की सबसे अजब गजब महिलाओ के बारे में बताएँगे जो दुनिया में अपने विशिष्ट शरीर के लिए जानी जाती है .  इनके कारनामे सुनकर आप होश खो देंगे और हैरान हो जायेंगे . 


    केथी जंग 

    Cathie Jung  smallest waist .क्या आप जानते है कि इस महिला के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है . वो रिकॉर्ड है दुनिया की सबसे पतली कमर का . 

    Kaithi Jung
    Photo : https://www.khaskhabar.com

    केथी जंग ने बहुत ही मेहनत से अपनी कमर को इतना पतला किया है कि देखने वाले हैरान हो जाते है . 

    12 साल की कड़ी मेहनत के बाद इन्होने अपनी कमर को सिर्फ 15 इंच का बना दिया है जबकि इनकी खुद की हाइट 5 फीट 6 इंच है . 

    इनके नाम दुनिया की सबसे पतली कमर - Thinnest Waist woman in the world का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है . 

    बीमारी से फेमस हो गये है ये दुनिया के अजीबोगरीब लोग 

    वलेरिया लुक्‍यानोवा 

    इस लड़की को  देखकर आप अपनी आँखों पर यकीन नही करेंगे क्योकि यह लड़की आपको एक बहुत ही क्यूट सी बार्बी डॉल की तरह दिखेगी . 

    इस लड़की को बचपन से बार्बी डॉल बहुत अच्छी लगती थी , इनका सपना था कि वो बार्बी डॉल की तरह ही दिखे . 

    जब यह थोड़ी बड़ी हुई तो इन्होने अपने सपने को सच्च करने के लिए प्‍लास्टिक सर्जरी के द्वारा अपना चेहरा बार्बी लुक में बदला लिया . 

    barbiee Doll Girl
    Photo : People

    आँखे नीले रंग की और बालो में सुनहरा कलर करवा लिया . 

    आज यह बिल्कुल एक बार्बी डॉल की तरह दिखाई देती है और इन्हे इंसानों गुडिया कह कर लोग पुकारते है . 

    इतना ही नही इन्होने अपनी बॉडी को भी बहुत स्लिम कर रखा है और बहुत ही सुन्दर डॉल ड्रेस पहनती है . 

    वलेरिया लुक्‍यानोवा
    Photo : www.gq.com

    सबसे मोटे होठ वाली महिला - एंड्रिया 

    बुल्गारिया की रहने वाली लड़की 24 साल की एंड्रिया इवानोवा (Andrea Ivanova) ने अपने होठों को मोटा करने के लिए कई बार सर्जरी करवा रखी है . सबसे पहले इन्होने 2018 में सर्जरी करवा कर अपने होठों को मोटा किया था . 

    इन्होने इन चार सालो में एक दो बार नही बल्कि 20 से ज्यादा बार सर्जरी करवा ली जिससे की इनके होठ बहुत ही ज्यादा विकृत रूप ले चुके है . 

    world's largest Lips
    Photo : https://images.news18.com

    सोशल मीडिया पर इस लड़की  एंड्रिया इवानोवा के होठों की कई तस्वीरे वायरल हो चुकी है और यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है . 

    Andriya Evanoka Girl

    मारिया क्रिस्टर्ना वैंपायर वुमन

    अब जानिए उस महिला के बारे में जिनके शौक ही सबसे अलग है . इस मोहतरमा को वेम्पायर बनने का ऐसा शौक चढ़ा कि इन्होने अपने पुरे शरीर को डरावना बनाने की सोच ली . 

    मारिया क्रिस्ताना वेम्पायर गर्ल
    Photo : https://www.khaskhabar.com

    जबरदस्त बॉडी मॉडिफिकेशन के द्वारा आज इनका रूप इतना डरावना बन चूका है कि देखने वालो के होश उड़ जाये . पुरे शरीर पर रंग बिरंगे टेटू और फेस पर हजारो सुराख़ और उसमे गहने . दांतों को बदला कर बहुत ज्यादा शार्प कर लिए है . 

    अलीशा यंग     

    अमेरिका की रहने वाली अलीशा यंग का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओ  में लिया जाता है . सिर्फ 33 साल की अलीशा ने अपनी लाइफ में स्ट्रोंग बॉडी से जुड़े बहुत से अवार्ड जीत लिए है . 

    Alisha Young


    अपनी कामयाबी के पीछे वह अपने पिता का हाथ बताती है . बता दे अलीशा यंग के पिता एक रेसलर थे और उन्होंने अपना जीवन अपनी बेटी की बॉडी बनाने में लगा दिया है . 

    भारत में 8 अजीबोगरीब मान्यताये जो आपके होश उड़ा देगी  

    दुनिया में इन लोगो ने की अजीबोगरीब शादियाँ 

    लीसी वेलास्केज़ 

    लीसी वेलास्केज़ को लोग सबसे बदसूरत महिला कहते है . आप सोच सकते है कि यह खिताब कितना दर्द देता होगा किसी भी महिला को . पर लीसी वेलास्केज़ को लोग कितनी बदसूरत कहते है उससे ज्यादा वो स्ट्रोंग है . 

    Ugli woman


    इन्हे जन्मजात बीमारी है जिसमे शरीर पर थोडा भी फैट जमा नही हो सकता , इसलिए यह दिखने में बेहद कमजोर है. 

    इसलिए इन्हे दुनिया की मोटिवेशनल स्पीकर में गिना जाता है . 

    दिखने में बेहद पतली लीसी वेलास्केज़ ने बहुत सी आत्मविश्वास से भरी किताबे लिखी है और दुनिया की यात्रा कर अपने अनुभवों को बांटा है . 

    आज बहुत से लोग इन्हे बदसूरत से ज्यादा इनकी मन की खूबसूरती के दीवाने है . 

    10  अजीबोगरीब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 

    दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट , जानकर चौंक पड़ोगे कि क्या यह ये 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना दुनिया की सबसे अजीबोगरीब शरीर की महिलाओ के बारे में जो पुरे संसार में प्रसिद्ध है . किसी की कमर दुनिया में सबसे पतली है तो कोई अपनी डॉल जैसी खूबसूरती से फेमस है . 

    इसके अलावा कोई अपनी शारीरिक शक्ति से जाना जाता है तो कोई अपनी बदसूरती के कारण . 

    आशा करता हूँ कि यह पोस्ट (Amazing 6 Women in The World in Hindi ) आपको पसंद आई होगी . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया 

    जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में 

    Post a Comment

    और नया पुराने