भारत के 10 प्रसिद्ध प्राचीन किले कौनसे है
Top 10 Largest Famous Forts of India in Hindi
भारत के एक से बढ़कर एक किले है जो विश्व प्रसिद्ध है . लोग दुसरे देशो से इन प्राचीन किलो को देखने भारत आते है जो हमारे राजा महाराजो की अद्भुत वास्तुकला का नमूना पेश करते है .
Kya Hota Hai Fort (Kila) ?
सबसे पहले समझते है कि महल और किला में क्या फर्क होता है . किला सामान्यत एक ऊँचे पहाड़ या टीले पर इस तरह बनाया जाता है कि शत्रु सेना उसे आसानी से जीत ना सके या भेद ना सके . यह ऊंचाई पर बने होते है जिसमे से आक्रमण करना किले की सेना के लिए आसान होता है और शत्रु सेना के लिए बहुत कठिन . जबकि महल किले के अन्दर राजा और उसके परिवार के रहने की ऐशो आराम की जगह होती है .
यहा भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध और मुख्य किलो की हम जानकारी दे रहे है जिसमे से ज्यादातर राजस्थान में बने हुए है .
आमेर का किला
राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास 11 किमी की द आमेर में एक ऊँचे पर्वत पर किला बना हुआ है जिस पर आमेर का किला बन रखा है . यह देशी और विदेशी टूरिस्ट के लिए बहुत ही प्रसिद्ध जगह है .
![]() |
Photo : https://spothunter.in |
इसकी सुन्दरता और भव्यता देखते ही बनती है . इस किले का निर्माण कछवाहा राजपूत मान सिंह प्रथम ने करवाया था . इसे बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर का प्रयोग किया गया है .
इसके अन्दर शीश महल , दीवान ऐ ख़ास , जय मंदिर सुख निवास नाम की बहुत ही सुन्दर जगहे है .
मेहरानगढ़ किला, राजस्थान
यह भारत का एक विश्व प्रसिद्ध किला है जो राजस्थान के जोधपुर शहर में बना हुआ है . इसका निर्माण 1459 में राव जोधा ने 410 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर करवाया था . इस किले की दीवारे बहुत मजबूत है जो इसकी सुरक्षा को बढाती थी .
![]() |
Photo : herzindagi.info |
किले में प्रवेश के 7 मुख्य द्वार है जिनके नाम है विक्ट्री गेट, फतेह गेट, भैरों गेट, डेढ़ कामग्रा गेट, फतेह गेट, मार्टी गेट और लोहा गेट .
ज्यादातर गेट के नाम जीत के ऊपर ही रखे गये है .
इस किले में कई बार हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी की शूटिंग होती रहती है .
यह किला पर्यटकों के लिए सुबह 9 बजे से खुल जाता है और शाम तक खुला रहता है . आप 3 घंटे में पूरा किला घूम सकते है .
ग्वालियर किला, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बहुत ही प्रसिद्ध किला है जिसे ग्वालियर का किला कहा जाता है . इस किले का निर्माण महाराज मानसिंह तोमर ने करवाया था .
![]() |
Photo : langimg.com |
इस किले की बनावट और सुन्दरता भव्य और देखने लायक है और यह प्राचीन भारत के अनुपम स्थापत्य कला का शानदार नमूना है . दीवारे काफी मोटी और बारीकी नक्काशी से बनाई गयी है .
सोनार का किला, राजस्थान
किलो की नगरी राजस्थान के जैसलमेर में सोनार का विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक किला है . इस किले की एक विशेष बात यह है कि जब सूर्य की सुबह की रोशनी इस किले पर पड़ती है तो यह सोने की तरह चमक उठता है .
यही इसी कारण इसका नाम सोनार का किला कहा जाता है . इस किले का निर्माण पीले बलुआ पत्थरो से किया गया है . इसमे चार विशाल दरवाजे है जिन्हें पोल कहा जाता है .
![]() |
Photo : https://aapkarajasthan.com |
अन्दर खिड़कियाँ और दरवाजो पर बहुत बारीकी नक्काशी की की गयी है . किले के बाहर चारो तरफ शहर बसा हुआ है .
इसे दुनिया के सबसे बड़े दुर्गो में माना जाता है . इसके चारो तरफ छोटे बड़े 90 दुर्ग है जिनका निर्माण 1633 से 1647 के मध्य हुआ है . इसके अन्दर एक बहुत ही सुन्दर महल है जिसे राजमहल कहा जाता है .
इसी जगह जैसलमेर के राजा रहा करते थे .
लाल किला दिल्ली
दिल्ली का लाल किला विश्व भर में प्रसिद्ध है . राष्ट्रीय पर्वो पर यहा भारत के गणमान्य व्यक्ति तिरंगा फहराते है . देश की राजधानी में होने के कारण इसका महत्व भी अत्यंत है .
इसे 1060 में तोमर राजा अंगपाल ने बनवाया था , इसके बाद पृथ्वीराज चौहान और उसके बाद शाहजहाँ ने इसकी सुन्दरता बढ़ाई .
![]() |
Photo : https://jhakas.com |
चुकी इसका निर्माण लाल बलुआ पत्थरो से हुआ है इसलिए इसका नामकरण लाल किले के रूप में रखा गया है .
यह किला 1.5 मील में फैला हुआ है जिसमे दो द्वार है एक लाहौर गेट और दूसरा दिल्ली गेट .
राजस्थान की पांच सबसे डरावनी जगहे
भारत का गाँव जहाँ घर घर में जादू जानते है लोग
कुम्भलगढ़ का किला, राजस्थान
राजस्थान के राजसमन्द जिले में कुम्भलगढ़ का प्रसिद्ध किला है . इसका निर्माण सन 1459 में महाराणा कुम्भा ने करवाया था और उन्ही के नाम पर इसका नामकरण कुम्भलगढ़ रखा गया है .
इस किले को इस तरह बनाया गया था कि दुश्मन सेना इसे जीत ना सके इसलिए इसे अजेय किला भी कहा जाता है . इस किले का मुख्य द्वार राम पोल के नाम से जाना जाता है जो बहुत ही विशाल और मजबूत है .
![]() |
Photo : Wikipedia |
यहा विश्व की सबसे बड़ी दूसरी दिवार भी स्तिथ है जिसकी लम्बाई 36 किमी की है . ये दीवारे बहुत मोटी है जिनकी चौड़ाई 7 मीटर की है . इसे भारत की महान और अति विशाल दिवार भी कहा जाता है .
यह किला भारत के महाप्रतापी राजपूत राजाओ की निवास स्थली रहा है . कुंवर पृथ्वीराज , राणा सांगा, महाराणा उदय सिंह और महाराणा प्रताप इसी किले से अपना शासन चलाये थे .
![]() |
Photo : Kumbhalgarh fort |
इस किले में 360 हिन्दू और जैन धर्म के देवी देवताओ के मंदिर बने हुए है .
भारत के मलाणा गाँव की खास बाते जो बनाती है इसे सबसे अलग
भारत में इस जगह हिन्दू शव जलाते नही बल्कि दफनाते है
चित्तौड़गढ़ का किला, राजस्थान
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भव्य किला स्तिथ है . यह किला 7वी सदी से 17 वी सदी तक राजपूत राजाओ का महत्वपूर्ण परिसर रहा है .
किले में गुसने के लिए सात भव्य दरवाजे है जिन्हें पोल कहा जाता है . इसमे सूरज पोल , लक्ष्मण पोल , गणेश पोल , हनुमान पोल , राम पोल आदि नामो से जाना जाता है .
![]() |
फोटो : ndtvimg.com |
इस किले में मंदिर , दुर्ग , जलाशय सभी आपको देखने को मिल जायेंगे . सुरक्षा की द्रष्टि से इसे बहुत ही नायाब तरीके से बनाया गया है . महाराणा उदय सिंह , महाराणा प्रताप ने यहा शासन किया है .
गोलकोंडा किला, हैदराबाद
भारत के भव्य और बड़े किलो में में गोलकोंडा का नाम भी आता है जो हैदराबाद में स्तिथ है . इस किले में ही किसी समय भारत का अनमोल हीरा कोहिनूर भी खजाने में शामिल था . आज इसे हैदराबाद के मुख्य पर्यटन स्थलों में गिना जाता है .
इस किले की एक ख़ास बात यह भी है कि इसके तल पर जब आप ताली बजाते है तो आपको इसके गुम्बद में आवाज सुनाई देती है .
![]() |
Photo : Wikipedia |
इस दुर्ग का निर्माण 14वीं शताब्दी में बहमनी राजाओ ने किया था . 16 वी सदी में इसे पूरा बना दिया था . पत्थर से बनाई 3 मील की दीवार इसके चारो तरफ है . दुर्ग में कुल आठ दरवाजे है और निचे मुसी नदी बहती है .
इस किले का मुख्य दरवाजा फतह दरवाजा है जो 13 फीट चौड़ा और 25 फीट लम्बा है . इस किले में एक रहस्मई सुरंग भी है जो आपातकालीन परिस्थियों में शाही परिवार को सुरक्षित स्थान पर निकाल सकती है .
भारत में 8 अजीबोगरीब मान्यताये जो आपके होश उड़ा देगी
भारत के अनोखे मंदिर जहाँ जानवरों की पूजा होती है
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में भारत के महान एतिहासिक किलो के बारे में जो विश्व प्रसिद्ध है . इसमे ज्यादातर किले राजस्थान में बने हुए है जिसमे चित्तौड़गढ़ का किला , आमेर का किला , मेहरानगढ़ का किला , कुम्भलगढ़ का किला और सोनार का किला मुख्य है .
इसके बाद हमने राजस्थान के अलावा दुसरे विशाल किलों के बारे में बताया जिसमे दिल्ली का लाल किला , ग्वालियर का किला , गोलकोंडा का किला है .
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट (भारत के 10 विशाल प्राचीन किले ) Top 10 Historical Forts In इंडिया आपको पसंद आई होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
भारत की 5 सबसे शक्तिशाली मिसाइल
भारत के 23 राष्ट्रीय प्रतीक , चिन्ह और अन्य लिस्ट की पूरी जानकारी विस्तार से
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में
एक टिप्पणी भेजें