दुनिया की सबसे खतरनाक सड़के , छोटी गलती ले सकती है जान  

Most Dangerous Roads in The World . दुनिया में कुछ सड़के ऐसी है जिन्हें देखकर ही हाथ पैर फूल जाये , तो सोचिये उन सडको पर गाड़ी चलाने वालो की क्या हालत होती होगी . 

ज्यादातर खतरनाक सड़क पहाड़ो को काट कर बनाई जाती है जिससे कि आप पहाड़ के उस पार जा सके . सिर्फ 30 फीट की कच्ची रोड और उसके किनारे गहरी खाइयाँ हो हजारो फीट निचे होती है . 

मौत के रास्ते

रोड सिर्फ इतनी चौडी होती है सिर्फ एक वाहन ही निकल सके , ऐसे में यदि सामने से कोई वाहन आ जाये तो सोचे क्या होता होगा . सामने वाले वाहन को रास्ता देने के लिए दुसरे वाहन को बेक लेना होता है पर जगह इतनी नही होती , ऐसे में दुर्घटना के अवसर बढ़ जाते है .  

पहाड़ो पर कई बार घुमावदार सड़के होती है जिस पर गाडी को बार बार घुमाने से भी उसका बैलेंस बिगड़ सकता है . 

ज्यादातर सड़के पहाड़ को काट कर बनाई गयी है जिसकी एक तरफ बहुत गहरी खाई है . 

Duniya Ki Sabse Khatarnak Road 

दा  रोड ऑफ़ डेथ

Death Road of Bolivia 

बोलीविया की रोड इतने लोगो की जान ले चुकी है कि इसका नाम ही डा रोड ऑफ़  डेथ रख दिया गया . 

यहा पहाड़ो के बीच में बनी रोड बहुत ही खतरनाक है क्योकि यह बहुत ही कम चौडी है ,  ऊपर से कभी भी भूस्कलन से जमीन और पहाड़ फट जाते है जो गाडियों को गहरी खाई में गिरा देते है . रोड के किनारे निचे खाइयाँ 600 मीटर जितनी गहरी है . 

वोलिविया की सबसे जानलेवा रोड

यही कारण है कि इस रोड को दुनिया की सबसे जानलेवा और खतरनाक रोड (Most Dangerous Road in the World ) कहा जाता है .

रोमांचक यात्रा के शौकीन आदमी यहाँ बाइक और साइकिलिंग  राइडिंग करने फिर भी आते है , हालाकि ना जाने कितने ही बाइक राइडर इस रोड के द्वारा मौत के घाट उतार दिए गये है . 

 यहा जो रोड है उसके तरफ ऊँचे पहाड़ है तो दूसरी तरफ गहरी खाइयाँ , बरसात के दिनों में पानी पर्वतों से रोड पर बहते हुए खाइयो में जाता है . ऐसे में फिसलन की बहुत समस्या हो जाती है , कभी भी रोड के किनारे भी बड़े वाहनों से टूट जाते है जिससे की दुर्घटनाये हो जाती है . 

जोजिला भारत 

Zojila Pass - Gateway to Ladakh भारत में जोजिला रोड सबसे खतरनाक पर्वतीय रोड है . यह 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्तिथ है . यह 9 किमी लम्बी सड़क है जो कश्मीर से लद्दाख को जाती है . 

Jojila Road
Photo :- https://navbharattimes.indiatimes.com

इस मार्ग की सबसे बड़ी चुनौती यहा होने वाली बर्फबारी , धुल भरी आंधिया और चट्टानों का गिरना है . इसे भारत की सबसे खतरनाक रोड कहा जाता है . 

तुर्की का D915 हाईवे

Turkey most dangerous road Bayburt Of Yolu (D915). यह दुनिया का सबसे खतरनाक हाईवे माना जाता है जो बड़े बड़े पहाड़ो और दूसरी तरफ गहरी गहरी खाइयो के बीच बना हुआ है . अच्छे अच्छे ड्राईवरो के यहा गाड़ी चलाते समय हाथ पैर फूल जाते है . यहा जान को हाथ में लेकर गाड़ी चलाई जाती है . यदि आप ड्राईव करते समय गलती से निचे खाई में देख लिए तो आपको चक्कर आने लगेंगे . 

D915 Turki Road
Photo :- .indiatimes.com

यहा कभी सड़के पहाड़ पर चढ़ाई पर चढ़ती है तो कभी तेजी से निचे उतरती है , ऐसे में गाडी को बैलेंस रखना बहुत जरुरी है नही तो आपका वाहन खाई में गिर सकता है .   

ट्रोलस्टिगन नॉर्वे 

Trollstigen Road  In Norway :- नॉर्वे की यह रोड बेहद जोखिमभरी मानी जाती है . यहा बहुत बर्फ गिरती है जिससे की रोड दिखना बंद भी हो जाती है और साथ ही यह फिसलन भरी भी . ऐसे में ब्रेक लगाना और गाड़ी को घुमाना कठिन हो जाता है . ड्राईवर को बहुत ही सावधानी से कार ड्राइव करनी होती है वरना जान के लाले पड़ सकते है . 

ट्रोलस्टिकगन रोड नॉर्वे
Photo :- https://www.popsugar.com

यह पहाडो पर बनी बड़ी ही उबड़ खाबड़ रोड है जिसमे कई जगह U शेप के रूप में पहाड़ की चढाई और उतराई करनी पड़ती है . 

कही पर रोड बहुत ढलान भरी है तो कही बहुत चढ़ान है . ऐसे में कुशल ड्राइवर ही यहा गाडी चला सकता है . 

Conclusion (निष्कर्ष )

दुनिया में कुछ रोड इतनी ज्यादा जोखिमभरी है कि इन्हे मौत की रोड के नाम से जाना जाता है . यह अच्छे अच्छे वाहनचालको की हवा छुट जाती है . पहाड़ो पर बनी यह कच्ची पक्की रोड एक तरह खाइयो के किनारे बनी हुई है . ना ही यह ज्यादा चौडी होती है . 

इस पोस्ट में अपने जाना 5 Most Dangerous Roads in the world. (संसार की सबसे खतरनाक 5 सड़को  के बारे में  )

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी . 

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

Post a Comment

और नया पुराने