क्या पेड़ो पर उगते है जूते
Why Shoes Tree Around The World . क्या पेड़ो पर जूते , स्लिपर, चप्पले उग सकती है ? नही ना फिर भी आपको दुनिया में बहुत सारे पेड़ ऐसे मिल जायेंगे जहाँ फलो की जगह जूते , स्लिपर लगे हुए है .
क्या आप जानते है इसके पीछे का कारण ? कैसे उग गये ये जूते या फिर क्यों पेड़ो पर जूते लोगो के द्वारा लटकाए गये ?
क्यों इन पेड़ो को Shoes Tree यानी की जूतो का पेड़ कहा जाता है . क्या है जूते वाले पेड़ो की कहानियाँ .
आज हम इस आर्टिकल में यही बात करने वाले है - Why Shoes Trees Around in The World ?
इस तरह पेड़ो के ऊपर जूते स्लीपर और चप्पलो को लटकाने के पीछे बहुत ही कहानिया और मान्यताये है . आप चाहे तो इन्हे अन्धविश्वास भी कह सकते है या फिर लोगो की आस्था .
आइये जानते है इसके पीछे के कारण ....
इससे पहले हमने दुनिया के सबसे बड़े फूल से जुड़ी रोचक बाते आपको बताई थी
अजीबोगरीब कहानियाँ
कहानी 1 :-
एक बड़ी मान्यता के अनुसार अमेरिका के सलेम शहर में एक सीरियल किलर (Serial Killer ) था . वो जब भी लोगो का क़त्ल करता तो उनके जूते चप्पल उतार लिया करता था . वो ये जूते पेड़ पर इसलिए लटकाया करता था जिससे की वो जान सके कि उसने कितने लोगो को मारा है .
उन जूतों की कमी को देखकर वो और कत्लेआम मचाता था और पेड़ पर जूते लटकाने के लिए भी क़त्ल कर देता था .
![]() |
Photo :- abplive.com |
कहानी 2 :-
यूरोप के कुछ देशो में यह मान्यता है कि यदि व्यक्ति के पेड़ पर लटकाए गये जूते कुछ दिनों में फिर से निचे गिर जाते है तो उसके साथ कोई अपशगुन होने वाला है .
तो समझे आप कि लोग अपना भाग्य आजमाने के लिए भी पेड़ पर जूते टांग देते है और फिर चेक करते रहते है कि जूते गिरे की नही .
कहानी 3 :-
पेड़ो पर जूते लटकाने के पीछे की एक अन्य कहानी आर्थिक मंदी भी थी . आर्थिक मंदी के समय लोगो को बहुत से रोजमर्रा की चीजो की कमी होने लगी . तब लोगो ने एक दुसरे की सहायता करने का निर्णय लिया .
उनके पास जो एक्स्ट्रा जूते और चप्पले थी , उन्होंने वो पेड़ो पर लटका दी . जिससे की जिस व्यक्ति को इनकी जरुरत हो वो बेजिझक ले जाए .
![]() |
Photo :- abplive.com |
इस तरह एक कहानी यह भी है कि क्यों लोगो ने पेड़ो पर जूते टाँगे थे .
लेकिन जब मंदी ख़त्म हुई तब भी यह लोगो ने एक परम्परा बन गयी और बिना मंदी के समय भी जूते लटकाने का सिलसिला चलता गया .
कहाँ कहाँ है जूते से लड़े हुए पेड़ ?
एक देश से शुरू हुई यह परम्परा कई देशो में फ़ैल गयी . आज आपको जूतों चप्पलो से भरे पेड़ रूस , ऑस्ट्रेलिया , नीदरलैंड , इंग्लैंड , दक्षिण अफ्रीका में भी मिल जायेंगे .
कुछ देश ऐसे भी थे जहाँ सैनिक आर्मी से सेवारहित जब हुए तो उन्होंने अपने जूतों को पेड़ो पर लटका दिया .
जूतों के अलावा और क्या लटकाए जाते है
अलग अलग देश में आपको पेड़ो पर लटकाने के लिए अलग अलग चीजे मिल जाएगी . भारत में एक मंदिर ऐसा है जहाँ के पेड़ो पर आपको हजारो घंटियाँ लटकी मिल जाएगी .
उनका मानना है की पेड़ पर घंटी लटकाने से भगवान उस घंटी की आवाज से उनकी प्रार्थना सुनते है .
ऐसा कुछ आपको दुनिया के बहुत से देशो में देखने को मिल जायेगा जहाँ लोग Wishing Tree के पास आकर अपनी विनती एक कपडे पर लिख कर पेड़ पर लटका देते है
पुरे पेड़ पर आपको हजारो Wishing Letters टंगे हुए मिलेंगे .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Shoes Tree (जूतों वाले पेड़ ) के बारे में जो बुरी तरह जूतों , सेंडिलो, चप्पलो से लदे पड़े है .
हमने इस पोस्ट में इनके पीछे की परम्परा भी आपको बताई जो देश के साथ बदल रही थी .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें