दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट
Top 10 Weird Restaurants in The World .
अलग हटकर अपनी पहचान बनाने के चक्कर में आज हर कोई अपने अपने तरीके से लगा पड़ा है , इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक वर्ल्ड लेवल पर एक पहचान मिल जाती है . कस्टमर भी खुश होता था कि आप वहा जाकर उस जगह को अपने सेल्फी का एक हिस्सा बना पाए है .
आज हम इस आर्टिकल में दुनिया के कुछ ऐसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में जानेंगे जिनके बारे में सुनकर आप चौंक पड़ेंगे .
अजब गजब 10 रेस्टोरेंट
कब्रिस्तान रेस्टोरेंट - Burial Restaurant
नाम सुनकर चौंकिए मत . यह बिलकुल हकीकत है . यह रेस्टोरेंट हमारे भारत के ही गुजरात में बना हुआ है . इसकी सबसे खास बात यह है कि यह कब्रिस्तान के बीच में बना हुआ है .
![]() |
Photo- atlasobscura.com |
इस रेस्टोरेंट का नाम है न्यू लकी रेस्टोरेंट . यहा आने जाने वाले कब्रों को देखते देखते खाना खाते है .
पढ़े :- गिजा के पिरामिडो से जुड़ी चौंकाने वाले फैक्ट्स
कैट कैफे रेस्टोरेंट - Cat Cafe Restaurant
जैसा की इसका नाम है , उसी तरह का यह रेस्टोरेंट है. यहा आपको जगह जगह अलग अलग नस्लों की बिल्लियाँ देखने को मिल जाएगी . यह बिल्लियाँ यहा खुली फिरती है और आने जाने वाले कस्टमर को प्रभावित करती है .
लोग इन बिल्लियों के बीच खाना खाते है , सेल्फी लेते है . बिल्लियाँ भी यहा आने वाले लोगो के साथ घुल मिल कर रहती है .
![]() |
Photo :- discoverberkeleysprings.com |
यहा बहुत ही समझदार बिल्लियों को रखा जाता है जो किसी को नुकसान नही पहुंचाए . लगभग सभी देशो में आज कल कैट कैफे का फैशन सा बन गया है .
दा रोबोट रेस्टोरेंट - Robot Restaurant India
भारत में आपको एक ओर अनोखा रेस्टोरेंट देखने को मिलेगा . यह भारत के तमिलनाडू के चेन्नई में है .
यहा आपको वेटर के रूप में रोबोट्स खाना परोसते हुए मिलेंगे . यहा के मेनेजर ने बताया कि ग्राहकों के स्वागत से लेकर , उनसे आर्डर लेने और फ़ूड डिलीवरी करने का सारा काम यही रोबोट्स करते है . इस रेस्टोरेंट में पहले इन्हे अच्छे से ट्रेन किया जाता है और फिर वे अपना काम बखुबी करते है .
![]() |
Photo :- |
ऐसा पता चला है की यहा कुल मिलाकर 7 रोबोट है और एक ही कीमत कम से कम 5 लाख रुपए की है .
अपने रोबोट के कारण यह रेस्टोरेंट सिर्फ चेन्नई में ही नही बल्कि पुरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग खाने से ज्यादा इन रोबोट्स को देखने यहाँ आते है .
उड़ता रेस्टोरेंट Sky Restaurant
क्या आप जानते है की दुनिया में हवा में झूलता रेस्टोरेंट भी है . यहा लोग जमीन आसमान के बीच में स्वादिष्ट खाने का लुप्त उठाते है . यह हैरान कर देने वाला रेस्टोरेंट बेल्जियम में है .
![]() |
Photo :- https://www.dinnerinthesky.be |
यहा क्रेन की सहायता से डाइनिंग टेबल हवा में लटकाई जाती है और लोगो को उसी पर बैठाकर खाना खिलाया जाता है . लोगो के लिए यह बहुत ही रोमांचकारी होता है .
टॉयलेट रेस्टोरेंट - Toilet Restaurant
अजीबोगरीब दुनिया में ना किसी भी तरह के लोगो की कोई कमी नही है . यहा दुनिया में आपको एक ऐसा घिनौना
रेस्टोरेंट भी देखने को मिलेगा जहाँ आपको लेट्रिंग की सीट पर बैठकर खाना पड़ेगा . अपने कारनामे के अनुसार इस रेस्टोरेंट का नाम है टॉयलेट रेस्टोरेंट .
यह टॉयलेट रेस्टोरेंट आपको जापान जैसे विकसित देश में देखने को मिलेगा .
पुरे रेस्टोरेंट में एक भी कुर्सी नही है बल्कि टॉयलेट सीट ही लगी हुई है .
सिर्फ यही नही पुरे रेस्टोरेंट का लुक टॉयलेट रूम से मिलता जुलता बनाया गया है .
इतने गंदे रेस्टोरेंट में फिर भी खाने के इच्छुक लोगो की कोई कमी नही है .
आइस रेस्टोरेंट -Ice Restaurant Dubai
Chill outice lounge dubai दुबई में आपको सबसे अलग रेस्टोरेंट देखने को मिलेगा जिसका नाम है आइस रेस्टोरेंट . यह पूरी तरह से बर्फ से बना हुआ है . इस रेस्टोरेंट में आपको कुर्सी , टेबल सब कुछ बर्फ से बनी हुई दिखाई देगी .
यहा केबिन तक आइस से बने हुए है . साथ ही यहा सजावट से जुड़ी बहुत सी
अभी हाल ही में इस रेस्टोरेंट ने अपनी 15 सालगिरह बनाई है .
यह अन्दर से बहुत ही ठंडा है और आपको विशेष गर्म कपड़े पहन कर ही जाना होता है .
यहा आने वाले लोगो को मानना है की बर्फ से बना यह रेस्टोरेंट अपने आप में एक अलग है और यहा ठन्डे वातावरण में गर्म चीजे खाने पीने का मजा ही कुछ अनोखा है .
पढ़े :- मौत के बाद अंतिम संस्कार की 10 अजीबोगरीब प्रथाए
न्यूड रेस्टोरेंट -Nude Restaurant London
क्या आप रेस्टोरेंट में बिना कपड़ो के खाना खा सकते है ? नही ना . पर दुनिया में एक अनोखा रेस्टोरेंट लन्दन में है जहाँ आप नगे होकर खाना खा सकते है .
![]() |
Photo :- https://zeenews.india.com |
इस रेस्टोरेंट का नाम ही न्यूड रेस्टोरेंट है . साल 2016 में इसे खोला गया और आप हैरान हो जायेंगे कि इस Most Weird Restaurant की डिमांड इतनी ज्यादा हो गयी कि लोगो को Pre Booking करनी पड़ी .
यहा आने वाले लोग ही नही बल्कि वेटर तक नगे होकर खाना खाते और पूरोसते है .
न्योताईमोरी रेस्टोरेंट, जापान
जापान में सबसे बोल्ड रेस्टोरेंट आपको देखने को मिलेगा जिसका नाम है न्योताईमोरी रेस्टोरेंट .
यहा एक लड़की बिना कपड़ो के लेती हुई रहेगी जिसके शरीर पर तरह तरह के फ्रूट्स और सलाद रखे रहेंगे .
![]() |
Photo - https://zeenews.india.com/ |
आपको जो फ़ूड उठाना है और उठा ले और लड़की का फिर वो हिस्सा आप देख सकते है .
इस लड़की के चारो तरफ कस्टमर खाना बैठकर खाते है . अब आप सोच सकते है कि लोग सबसे पहले कौनसी तरफ की चीजे खाना पासंग करेंगे .
पढ़े :- दुनिया के अजीबोगरीब 10 ट्रैफिक रूल्स
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों यहा हमने जाना दुनिया के वे फेमस 10 रेस्टोरेंट जो अपने लुक्स और सेवाओ के लिए दुनिया भर में जाने जाते है . यहा आकर खाना खाना अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव होता है .
कही आपको हवा में झुलाकर खाना खिलाया जाता है तो कही आपको सेवाओ में रोबोट लगे रहते है , कही बहुत ही ठण्ड में गर्म खाने का आप आनंद लेते है तो कही लाशो के बीच तो कभी टॉयलेट सीट पर बैठकर आप खाना खाते है .
दोस्तों आपको इनमे से कौनसा Restaurants सबसे Weird लगा , कमेंट में जरुर बताये .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें