कछुए से जुड़ी जरुरी बातें जो बनाती है उसे सबसे विशेष 

Interesting Facts About Turtle Tortoise .

क्या आप जानते है कि कछुआ प्राणी डायनासोर  के समय से धरती पर है . इन्हे धरती पर रहते हुए 20 करोड़ साल से ज्यादा हो गये है . वैज्ञानिको को एक कछुए का जीवाश्म मिला है जो करोडो साल पुराना है . 

कच्छुए से जुड़ी रोचक बाते और फैक्ट्स

पर आज इनकी कुछ दयनीय हालत हो गयी है क्योकि बहुत से कछुए की प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है .  

आज हम इस पोस्ट में कच्छुए से जुड़ी रोचक बाते और तथ्यों को जानेंगे . 

डायनासोर से जुड़ी रोचक बातें और फैक्ट्स 

हाथियों से जुड़ी रोचक  बातें और तथ्य 

1) कछुए का खून ? 

कछुआ का खून ठंडा होता है जिसे हम कोल्ड ब्लड कह कर पुकारते है . 

2) कछुए की प्रजातियाँ ? 

कछुए की लगभग 300 प्रजातियाँ हुआ करती थी पर अब इसमे से बहुत सी प्रजातियाँ विलुप्त हो गयी है . अब इनकी सिर्फ 160 के करीब ही प्रजातियाँ बची हुई है जिसमे से भी कुछ खत्म होने की कगार पर है . 

3) नर और मादा कछुए में अंतर 

नर की तुलना में मादा कछुआ दिखने में बड़ा होता है , साथ ही मादा कछुए की पूंछ भी बड़ी होती है जो उन्हें प्रजनन में मदद करती है . 

4) कछुए के अंडे  

 मादा कछुआ 1 से लेकर 30 तक की संख्या में अंडे दे सकती है . वे अपने अन्डो को जमीन में गड्ढा खोदकर देती है . 90 से 150 दिनों के अन्दर ये अंडे फुट जाते है और नवजात कछुआ उनमे से निकलते है . 

5) सबसे विशालकाय कछुए 

दुनिया में कुछ बहुत ही बड़े कछुए भी पाए जाते है जो 3 से 4 फीट चौड़े और ऊँचे होते है . 

Giant Tortoise

कुछ तो इतने बड़े होते है कि उनकी हाइट 5 फीट की और वजन 400 किलो तक हो सकता है . 


6) कछुए का कवच  

 कछुए का कवच बहुत ही सक्त होता है , इसे तलवार और बन्दुक की गोली भी भेद नही सकती है . 

कछुए अपने कवच का प्रयोग छिपने के लिए करते है . जब उन्हें लगता है की उन्हें बाहरी खतरा है तो वो अपने मुंह और गर्दन को अपने खोल में छिपा लेते है . 

 7) कछुए की चाल 

 कछुए को बहुत धीमी गति से चलने वाला प्राणी माना जाता है . आपने बचपन में  कछुए और खरगोश की कहानी से यह जान ही लिया होगा . यह ज्यादा से ज्यादा एक घंटे में एक किलोमीटर चल सकते है . 

8) कछुए के दांत 

आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि कछुए के मुंह में दांत नही होते है . अब आप सोच रहे होंगे कि ये जो पत्तियाँ और घास खाते है तो उसे चबाते कैसे होंगे . तो बता दे इनके मुंह में दांतों की जगह एक हड्डी का पट्ट होता है जो भोजन को चबाने में इनकी मदद करता है . 

9) कछुआ कहाँ मिलता है ? 

बहुत ज्यादा ठन्डे इलाकों को छोड़कर कछुआ आपको हर महादीप में मिल जायेंगे यह पानी में भी तो थल पर भी रह सकते है यानी की ये  . 

10) कछुआ सांस रोक सकता है  ? 

कछुए जब अपने मुंह और गर्दन को सक्त खोल में छिपाते है तो उससे पहले एक लम्बी सांस भर लेते है . एक बार सांस लेने के बाद यह की मिनटों तक बिना सांस लिए जिन्दा रह सकते है . 

11) कछुआ गर्दन से सूंघ सकता है   ? 

हमने पहले आपको छिपकली और सांप जैसे सरीसर्प वाले जीवो के बारे में बताया था कि यह बार बार अपनी जीभ बाहर निकाल कर वातावरण का पता लगाते है , पर इन्हे अलग कछुआ अपनी गर्दन से सूंघता है . 

12) कछुआ कितने साल जीता है   ? 

कछुए सबसे ज्यादा समय तक जीने वाला प्राणी माना जाता है . एक कछुए की उम्र 150 से 200 साल तक हो सकती है . 

13) कछुए के नाम एक दिन ? 

कछुए के नाम एक दिन होता है जिसे 23 मई पर मनाया जाता है , इस दिन को World Turtle Day कहा जाता है . 

यह विलुप्त हो रहे कछुए क बचाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है . 

14) टर्टल और टोरटोइज़ में अंतर  ? 

Difference Between Tortoise and Turtle . 

एक टोरटोइज़ हमेशा टर्टल होता है पर एक टर्टल हमेशा टोरटोइज़ नही होता है . 

पानी में रहने वाला कछुआ टर्टल होता है जबकि टोरटोइज़ स्थल पर रहने वाला होता है . दिखने में ये दोनों एक से दिखाई देते है . 

15) हिन्दू धर्म में कछुए का महत्व 

एक हिन्दू धर्म में कछुए का बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है . भगवान विष्णु का एक अवतार कछुए एक रूप में ही हुआ था जिसे कच्छप अवतार कहा जाता है . 

हिन्दू धर्म में कछुए की अंगूठी पहनने से उम्र बढती है , ऐसी मान्यता है . 

Turtle Photo


हिन्दू धर्म में अच्छे भाग्य के लिए घर में , मंदिर में कछुए की मूर्ति पानी के पात्र में रखी  है , यह मूर्ति क्रिस्टल , अष्ट धातु और पीतल की बनी हो सकती है .  

This Post Coverts Interesting Facts About Tortoise and Turtle in Hindi .

 Conclusion (निष्कर्ष )

टर्टल (Turtle Tortoise Facts hindi ) से जुड़ी रोचक बाते और जरुरी तथ्य से भरी इस पोस्ट में आपने कछुए से जुड़ी रोचक बातो को जाना . 

यहा हमने बताया कि कैसे कछुआ सबसे ज्यादा उम्र तक जी सकता है , इसके शरीर में कौनसी विशेषताए होती है .

इनका वजन , आकर और शरीर की बनावट कैसी होती है ,टर्टल और टोरटोइज़ में क्या  अंतर होता है   आदि . 

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

जानवरों और मछलियों से जुड़ी 100 रोचक बाते

किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स 

कंगारू से जुड़े अजब गजब फैक्ट्स

 इन 15 चीजो को माना जाता है श्रापित 

दुनिया में अजब गजब शादी की परम्पराए कर देगी हैरान 

Post a Comment

और नया पुराने