हीरे से जुड़ी गजब के फैक्ट्स और बाते
Facts about Diamond in Hindi
यदि खजाने की बात की जाये तो सबसे ऊपर नाम ना सोने का आता है ना चांदी का , सबसे ऊपर सबसे कीमती नाम आता है हीरे का .
आप अर्थ शास्त्र एक नियम तो जानते ही होंगे कि जो चीज जितनी दुर्लभ होती है , उसकी कीमत उतनी ही महंगी होती है . ऐसा ही कुछ हीरे के साथ है . यह बहुत ही कठिनाई से मिलते है और वो भी बहुत कम .
तो आज हम इस आर्टिकल में हीरे से जुड़ी रोचक बाते और तथ्यों को जानेंगे . Interesting Facts About Diamonds
हीरा कैसे बनता है ?
हीरा गहरी जमीन में मिलता है जिसे बनने में लाखो करोडो साल लग जाते है . वैज्ञानिको को कुछ ऐसे हीरे मिले है जिनकी उम्र 1 अरब साल से भी ज्यादा पुरानी है .
माना जाता है कि बहुत गर्म तापमान और दवाब के बाद कार्बन , पानी और लोहा अरबो सालो से हीरे का निर्माण होता है .
हीरे की उम्र कैसे निकाली जाती है .
हीरे का निर्माण बहुत से खनिज तत्वों से होता है जो इसकी उम्र बताते है .
![]() |
Photo: pixabay |
दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ है हीरा
इस संसार में सबसे कठोर पदार्थ हीरे को माना जाता है . इसको खरोच पाना बहुत ही कठिन है . सिर्फ इसे दुसरे हीरे से ही खरोचा जाता है .
कहाँ हुई थी सबसे पहले हीरे की खोज
हीरे की सबसे पहले खोज भारत मे हुई थी, कहते है आज से 4000 साल पहले इसे पहली बार धरती के अंदर से पाया गया था.
कुदरत का कहर इन 8 तरीको से बरसता है , कहलाती है प्राकृतिक आपदाए
हीरे का रंग कैसा होता है ?
हीरे के रंग की बात की जाये तो यह लाल, नीले, पीले, हरे गुलाबी और मिश्रित रंग मे आते है.
हीरा कार्बन का शुद्ध रूप है, यह एक पारदर्शी संरचना होती है.
हीरे की परख कैसे की जाती है ?
हीरे को कैरेट मे मापा जाता है, जितने ज्यादा कैरेट का हीरा होगा वो उतना ही महँगा होगा.
1 कैरेट = 100%.2ग्राम
भारत का सबसे कीमती और मशहूर हीरा कौनसा है
भारत का बहुमूल्य हीरा कोहिनूर है जो इंग्लैंड की महारानी के एक ताज़ मे गढा हुआ है. जब अंग्रेजो का हमारे ऊपर राज था तब वो हमारे देश भारत से इसे ले गये थे और यह ब्रिटेन के राजघराने का एक खजाना बन कर रह गया .
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा अफ्रीका में 1905 में मिला था , इसका कैरेट 3,106 के बराबर था .
इसके बाद दुसरे नंबर के बड़े आकार का हीरा लेसेडी ला रोना मिला . यह 1109 कैरेट का था . इसे 2015 में अफ्रीका से बोत्सवाना से निकाला गया था .
सबसे अधिक वजन वाला हीरा ग्रेट मुगल गोलकुंडा की खान से 1650 में जब निकला तो इसका वजन 787 कैरेट था.
हीरा कहाँ सबसे ज्यादा निकलता है ?
सबसे ज्यादा हीरा अफ्रीका , रशिया , ऑस्ट्रेलिया , कांगो , कनाडा और ब्राजील की खानो से निकलता है .
पूरा ग्रह डायमंड से बना है ?
55 कैनरी ई एक ऐसा ग्रह है जो एक तिहाई शुद्ध हीरे से बना है. इस ग्रह का एक साल सिर्फ 18 घंटे में पूरा हो जाता है .
तो क्या सुलझ गया बरमूडा ट्राएंगल का राज
Conclusion (निष्कर्ष )
दुनिया का सबसे महंगा रत्न है हीरा जिसे हम डायमंड भी कहते है . यह बहुत ही मुश्किलों से मिलता है .
यहा हमने आपको इस आर्टिकल (Top Facts About Diamonds in Hindi) में आपको हीरे से जुड़ी रोचक जानकारी और तथ्यों को प्रश्न उत्तर के माध्यम से समझाया है जो आपको जरुर पसंद आया होगा .
हम समय समय पर इस पोस्ट को अपडेट भी करते रहते है इसलिए समय समय पर आकर इसे जरुर चेक करे .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें