Amazon Rainforest Facts in Hindi
क्या आप जानते है दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौनसा है और यह कितने क्षेत्र में फैला हुआ है . यहा कितने प्रकार के वन्य प्राणी रहते है और यहा कितने प्रकार के पेड़ है .
दोस्तों आज हम संसार के सबसे बड़े भाग में फैले हुए जंगल अमेज़न रेनफारेस्ट की ही बात करने वाले है . यह हमारी धरती का लंगस कहलाता है क्योकि यहा के पेड़ एक बहुत बड़ी मात्रा में प्राणवायु देते है .
इससे पहले हमने आपको दुनिया की सबसे लम्बी नदी नील से जुड़ी रोचक बाते बताई थी .
अमेज़न जंगल से जुड़ी रोचक जानकारियाँ और फैक्ट्स
1➜ अमेज़न का जंगल इस संसार का सबसे बड़ा रेनफारेस्ट जंगल है जो दक्षिण अमेरिका से ब्राजील तक फैला हुआ है . यह 2.1 मिलियन वर्ग मील के क्षेत्र में है .
2➜ दुनिया का सबसे बड़ा वनक्षेत्र अमेज़न के जंगल है . यहा पूरी दुनिया का 20% ऑक्सीजन बनता है जो प्राण प्रदाता हवा है .
3➜ अमेज़न जंगल दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेज़न नदी के किनारे फैला हुआ है . यह नदी 6500 किमी लम्बाई की है जिसकी 1100 से भी ज्यादा सहायक नदियाँ है .
4➜ दुनिया में सबसे अजीबोगरीब जीव जंतु अमेज़न के जंगलो में भरे पड़े है . यहा अभी भी ऐसे बहुत से कीड़े और जानवर है जो वैज्ञानिको की पकड़ से दूर है .
5➜ अमेज़न के जंगल दुनिया के 9 देशो में फैले हुए है जिसमे सबसे ज्यादा ब्राजील , पेरू , इक्वाडॉर , गुयाना, वेनेज़ुएला, बोलिविया, सूरीनाम और फ्रेंच गुयान है .
6➜ अमेज़न जंगल का 60% भाग अकेले ब्राजील में ही है .
7➜ अमेज़न के जंगलो के पेड़ो की संख्या सुनकर आप चौंक पड़ेंगे . यहा 390 अरब पेड़ है जिनकी 16 हजार से भी ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है .
8➜ अमेज़न के जंगलो में आपको आदिमानव भी देखने को मिलेंगे . आप चौंक जायेंगे यह जानकर कि ऐसे जंगली कबीले के लोग सिर्फ अमेज़न के जंगल को ही जानते है . इन लोगो को बाहरी दुनिया का कुछ पता नही है . ऐसे यहा 400 से भी ज्यादा जंगली मानव कबिले है .
ये लोग टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ नही जानते और आज भी वैसे ही रहते है जैसे लोग जंगलो में रहा करते थे .
9➜ यह जंगल धरती पर जीवन के समय से ही फैला हुआ है . एक मान्यता के अनुसार इस जंगल की खोज 11000 वर्ष पूर्व की गयी थी .
10➜ क्या आप जानते है दुनिया में जितने जीवो की प्रजातियाँ है उसमे से 10% अकेले अमेज़न के जंगलो में पाए जाते है . यहा आपको ऐसी अनोखे और दुर्लभ जीव जंतु देखने को मिलेंगे जो धरती पर दूसरी जगह नही मिलते है .
11➜पिछले कुछ सालो में अमेज़न के जंगलो से लाखो पेड़ो को काटा गया है . जितने एरिया में पेड़ काटे गये है और आकर में फ़्रांस के बराबर है .
12➜ कई बार किसी अज्ञातकारण वश इस जंगल में आग लग जाती है जिससे सूखे पेड़ो की बहुत संख्या जल जाती है . इस जंगल की आग से पेड़ो और वन्य जीवो को बहुत बड़ा नुकसान होता है . साल 2019 के बाद से इस वर्षावन में हजारो बार आग लग चुकी है और लाखो पेड़ो और जीव जन्तुओ का जीवन ख़त्म हो गया है .
13 ➜ अमेज़न का जंगल इतना बड़ा है कि यदि इसके क्षेत्रफल के आकार का एक देश घोषित कर दिया जाये तो वो दुनिया का 9 वा सबसे बड़े आकार का देश होगा .
दुनिया की 5 सबसे प्राचीन इमारते कौनसी है ?
दुनिया में अजब गजब शक्ल के फूल पत्ते और पेड़
Conclusion (निष्कर्ष )
इस दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न रेनफारेस्ट है . यदि इसके आकर की बात की जाये तो यह विश्व का 9 वे नंबर के देश के आकार का है . यहा अरबो पेड़ और करोडो जीव जंतु पाए जाते है . कुछ तो इतने रेयर है कि सिर्फ आपको धरती पर इसी जगह पर ही देखने को मिलेंगे .
धरती पर जितनी ऑक्सीजन है उसका 20% तो सिर्फ अमेज़न जंगलो के पेड़ पौधे ही पैदा करते है . यही कारण है कि इसे धरती का फेफड़े भी कहा जाता है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
अमेरिका का एरिया 51 क्यों है इतना रहस्मई
दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट
एक टिप्पणी भेजें