भारत का गाँव जहाँ घर घर में जादू जानते है लोग 

Mayong Village Famous For Black Magic .  दोस्तों क्या आप जादू  पर यकीं नही करते है . एक चालाकी से आपकी आँखों को धोखा देकर किया जाने वाला जादू और दूसरा तंत्र मंत्र विद्या से जादू किया जाना . 

भारत के पूर्वी भाग में बंगाल और असम जादू के लिए प्राचीन काल से जी जाने जाते है . यहा जादू एक विद्या की तरह है जिसे लोग पूर्वजो से अभी तक चला रहे है . 

आज हम भारत के ऐसे ही गाँव की बात करने वाले है जहाँ घर घर में जादू सिखाया जाता है . यहा गाँव की खुद की एक लाइब्रेरी है जिसमे आपको जादू से जुड़ी बहुत सी किताबे मिल जाएगी . 

    असम का एक गाँव जहाँ घर घर में जादू सीखा जाता है . 

    हर घर में होता है काला जादू


    कहाँ है यह गाँव

    यह गाँव पूर्वी भारत के राज्य असम के गुवाहटी से 40 किमी की दुरी पर स्तिथ है . यदि आप ट्रेन से जाना चाहे तो नजदीकी रेलवे स्टेशन है जगीरोड रेलवे स्टेशन . 

    इसके बाद लोकल गाडियों से आप इस गाँव तक जा सकते है .  

    इस गाँव का नाम है मायोंग . यह गाँव देश भर में प्रसिद्ध है अपने काले जादू के लिए . 

    यहा घर घर में काले जादू की शिक्षा दी जाती है . 

    इस जगह को जादू टोने का मुख्य केंद्र माना जाता है . 

    भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला

    तंत्र मंत्र का जबरदस्त केंद्र

    यहा आपको हर आदमी तंत्र मंत्र का जानकार मिलेगा .  यहा ज्यादातर व्यक्ति हाथ की , सिर की लकीरे पढ़ सकता है और काले जादू का जानकार होता है . बड़े लोग अपने बच्चो को काले जादू तंत्र मंत्र की शिक्षा देना शुरू कर देते है . 

    Mayong Village

    Photo :- asianetnews.com

    कुछ लोग तो इतने प्रख्यात है कि वो लोगो का भविष्य भी बता सकते है . 

    यहा के लोग भुत प्रेतों की मदद से कई बीमारियों का ईलाज भी करने में माहिर है . 

     मायोंग सेंट्रल संग्रहालय म्यूजियम

    यहा इस गांवमे आपको एक म्युजियम भी मिल जायेगा जहाँ पांडूलिपियों में कई काले जादू से जुड़ा ज्ञान लिखा गया है . गाँव के लोग इसे समझ कर जादू सीखते है . 

    इस संग्रालय में बहुत सी काले जादू की किताबे , पुरातात्विक अवशेष मिलेंगे जो यहा की संस्कृति और इतिहास को भी दर्शाते है . 

    ये पांडूलिपियाँ बताती है कि यहा कई सालो से जादू सीखने का काम चल रहा है . 

    पढ़े :- दुनिया में मरने के बाद अंतिम संस्कार के  अजीबोगरीब रीति रिवाज 

     पढ़े :-  भारत के 10 रहस्यमयी व अनोखे गांव जो है प्रसिद्ध 


    शारीरिक मानसिक ईलाज भी संभव  

    यहा के लोग अपने जादू की कला से डॉक्टर तक का काम भी काफी हद तक कर लेते है . इनके अनुसार तंत्र मंत्र से वो कई तरह की मानसिक और शारीरिक बीमारियों को दूर करने में सक्षम है . उन्होंने बताया कि यह दुर्गम विद्या उन्हें उनके पूर्वजो से विरासत में मिली है और इससे वे लोगो का ईलाज करने में सफल हो पाते है . 


    बन गया है टूरिस्ट अट्रैक्शन 

     इस गाँव के जादू के चर्चे भारत में नही बल्कि दुनिया भर में हो चुके है . इसलिए लोग इस गाँव को लेकर रोमांचित रहते है . साथ ही यह गाँव बहुत अच्छे प्राकृतिक  वातावरण को दर्शाता है . लोग यहा जादू देखने और प्रकृति की गोद का आनंद लेने आते है .  

    भारत के प्रसिद्ध जानवरों के मंदिर 

    भारतीयों के द्वारा बनाये गये गिनीज बुक रिकॉर्ड 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    मित्रो इस पोस्ट (  भारत के इस गाँव में है बहुत से काले जादू के जानकार   )  में आपने जाना एक रहस्मय गाँव के बारे में जो असम में मायोंग के नाम से जाना जाता है . 

    यहा घर घर में जादू के जानकार है, जादू से यह बीमारियों तक को ठीक करने की क्षमता रखते है .  

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    Post a Comment

    और नया पुराने