मलाणा गाँव की खास बाते जो बनाती है इसे अलग 

The Legend Of The Mysterious Village Of Malana || Malana village Facts in Hindi 

भारत का एक अति सुन्दर हिमाचल की वादियों में बसा गाँव पर वहा भारतीय कानून को नही माना जाता . गाँव वालो का खुद का कानून है और यहा यह गाँव खुद को बाहरी लोगो को ना कुछ सिखाना चाहता है और न ही सीखना चाहता है . 

    bhart ka anokhya gaanv malana

    भारत के इस अनोखे गाँव मलाणा से जुड़ी बहुत सी रहस्मई बाते हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है जो इसे दुसरो से अलग बनाती है . 

    कहाँ है यह गाँव

    यह गाँव हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मनाली के उत्तर पूर्वी तरफ  ऊँचे पहाड़ो और गहरी खाईयो के बीच बसा हुआ है .  यह गाँव कुल्लू से 45 किमी की दुरी पर है .  यहा की आबादी बहुत कम है जहा  2000 से भी कम लोग रहते है . 

    अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के बीच यह गाँव देश विदेश के सैलानियों के बीच काफी चर्चा में रहता है और साल भर टूरिस्ट लोग यहा आते है . 

    गाँव का इतिहास

    इस गाँव के इतिहास को लेकर बहुत सी बाते सुनने में आती है . 

    सिकंदर के वंशज - कोई कहता है कि यहा के लोग सिकंदर के वंशज है . इस जगह पर ही सिकंदर के वंशज रुके थे और यहा उनके बच्चो का जन्म हुआ था .

    Malana village History

    अकबर को ठीक करने वाला गाँव - एक अन्य कहानी के अनुसार जब अकबर बहुत बीमार हुए थे तब यहा के लोगो के द्वारा भेजी गयी ओषधी से ही उनका जीवन बच पाया था . इससे खुश होकर अकबर ने इस जगह को टैक्स फ्री कर दिया और अकबर के सैनिक इस जगह को सम्मान के साथ देखा करते थे .


    अजब गजब है यहा की भाषा

    मलाणा गाँव के लोग आपस में एक ऐसी अजीबोगरीब भाषा में बात करते है कि दुसरो के लिए उसे समझना बहुत ही कठिन होता है . कहते है कि यह भाषा बहुत प्राचीन है जो सिर्फ स्थानीय लोग ही जानते है .

    इस भाषा का नाम कनाशी  है . सबसे रहस्मय बात यह है की इस भाषा को यह लोग किसी अन्य को सिखाते तक नही है . 

    गाँव का अपना कानून 

    यह गाँव भारत के सभी गाँवों से अलग है . यहा खुद का कानून है . यहा दो सदन बने हुए है . एक छोटा सदन और दूसरा बड़ा सदन . गाँव में न्याय के फैसले ये दोनों सदन ही करते है . 

    ये लोग भारतीय कानून को नही मानते . हालकि अब कुछ सालो से गाँव के कानून पर भी भारतीय कानून का प्रभाव देखने की मिल रहा है . 

    भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला

    गाँव की ख़ास पहचान है भांग 

    इस गाँव की खास पहचान इसकी भांग है . यह भांग बहुत ही नशीले पौधे से बनाई जाती है जिसकी चर्चा देश विदेश तक में है . लोग इसका नशा करने यहा आते है . 

    यहा चोरी छिपे इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है .  

    शादी भी गाँव में 

    इस गाँव की एक और अनोखी बात है कि इस गाँव के लोग शादी भी इसी गाँव में करते है . यहा ना तो दुल्हन दुसरे गाँव जाती है और ना ही दुसरे गाँव की दुल्हन यहा आती है . 

    इससे इस गाँव की गुप्त बाते दुसरे इलाको तक नही जा पाती है . 

    पढ़े :- दुनिया में मरने के बाद अंतिम संस्कार के  अजीबोगरीब रीति रिवाज 

     पढ़े :-  भारत के 10 रहस्यमयी व अनोखे गांव जो है प्रसिद्ध 

    बाहरी लोगो के छूने पर मनाई 

    आपको इस गाँव में एक से बढ़कर एक अनोखी बाते देखने को मिलेगी . यहा जगह जगह बाहरी लोगो को निर्देश दिए जाते है कि वो किसी भी मंदिर और घर को छुए नही . यदि वो गलती से छु भी ले तो उन्हें कुछ रुपए हर्जाने के रूप में देने होंगे . 

    गाँव वाले फिर इन रुपयों से एक जानवर खरीद कर बलि देते है . उनका मानना है कि बाहरी लोग अशुद्ध होते है और उनके छूने से एक दोष उत्पन्न होता है . उसी दोष के शुद्धिकरण के लिए फिर एक जानवर की बलि दी जाती है . 

    भारत के प्रसिद्ध जानवरों के मंदिर 

    भारतीयों के द्वारा बनाये गये गिनीज बुक रिकॉर्ड 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    क्या आप भारत के सबसे अजबोगरीब गाँव मलाणा के बारे में रोचक तत्वों को जानते है जो उसे दुसरे गाँवों से अलग बनाती है . 

    क्या आपको पता है कि इस गाँव के वंशज कहाँ के है और क्यों यहा आज भी भारतीय कानून नही चलता है . 

    आइये जानते है  मलाणा गाँव से जुड़ी रोचक बाते और चौंकाने वाले फैक्ट्स के बारे में . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    Post a Comment

    और नया पुराने