भारत का मिनी लंदन कौन है ? 

Indian Village which called Mini London . भारत के एक गाँव की कहानी 

    भारत गाँवों का देश है जिसमे दो तिहाही जनसँख्या यही रहती है . भारत में कुछ गाँव अपनी विशिष्ट पहचान के लिए जाने जाते है . 

    bhart ka mini london

    ऐसा ही एक गाँव है जिसे छोटा लन्दन (Mini London ) पुकारा जाता है . आखिर एक गाँव कैसे अंग्रेजो के नाम से जाना जाता है . क्या रोचक कहानी है इसके पीछे ? 

    आज हम इस गाँव के इतिहास और इसके पीछे के नामकरण के बारे में ही इस आर्टिकल में  जानेंगे . 

    भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला

    कहाँ है यह गाँव

    यह गाँव झारखण्ड की राजधानी रांची से उत्तर-पश्चिम में करीब 60-65 किलोमीटर की दुरी पर है जिसका नाम है मैकलुस्कीगंज (Maikluskigunj) . आपको इस भारतीय गाँव के नाम से ही पता चल गया होगा कि यह किसी विदेशी आदमी के नाम पर बसाया गया है .  इस व्यक्ति का नाम था मैकलुस्की.

    मैकलुस्की कौन थे ?

    Square Ads

    मैकलुस्की का पूरा नाम मिस्टर अर्नेस्ट टिमोथी मैकलुस्की था जो आइरिश था . उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे . वे भारत में रहने लगे थे . उन्हें फिर बनारस की एक पंडित की लड़की से प्यार हो गया और काफी सामाजिक विरोध के बाद भी उन्होंने उस लड़की से शादी कर ली . 

    उन्होंने फिर एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए एक नया गाँव बसाने का सपना देखा  और इस गाँव को अपने नाम से बसाया . 

    फिर वे बंगाल विधान परिषद के सदस्य  बने और साथ ही  कोलकाता में रियल स्टेट का व्यापार शुरू किया . 

    कैसे बसा यह गाँव 

    एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया यह गाँव उस समुदाय में काफी प्रसिद्ध हुआ और धीरे धीरे इस समुदाय के पैसे वाले लोग अपने अपने बंगले यहा तैयार करके रहने लग गये . 

    यहा काफी सालो तक वे लोग रहे . यहा 300 परिवारों के मकान बन चुके थे . 

    Macligunj

    पर फिर धीरे धीरे लोग इस गाँव को छोड़कर फिर से दूसरी जगह बसने लग गये . उनकी आलिशान कोटियाँ यहा खंडरो में बदलने लगी . 

    देखते देखते यहा 300 परिवारों में से सिर्फ 20 परिवार ही रह गये . 

    आज गुमनामी में है इस गाँव का नाम

    भारत का मिनी लन्दन कहलाया जाने वाला यह प्रसिद्ध गाँव आज दुनिया से अलग थलग पड़ गया है . इसका मुख्य कारण है झारखण्ड के नक्सलवादी . 

    Square Ads

    यहा आये दिन होने वाली नक्सली गतिविधियों के कारण अब यह जगह कुख्यात हो गयी है . लोग यहा जाने से भी डरते है . 

    पढ़े :- दुनिया में मरने के बाद अंतिम संस्कार के  अजीबोगरीब रीति रिवाज 

     पढ़े :-  भारत के 10 रहस्यमयी व अनोखे गांव जो है प्रसिद्ध 

    मैकलुस्कीगंज कैसे जाए ?


    यदि आप भी कभी इस अनोखे गाँव में आने के इच्छुक हो तो बता दे कि यह गाँव रांची से सिर्फ 65 किमी की दुरी पर है यानी की आप बस या कार से सिर्फ 2 घंटे में ही यहा पहुँच सकते है . 

    मैकलुस्कीगंज ke ghar

    Photo : https://www.jagranimages.com

    रांची सभी बड़े शहरों से ट्रेन , हवाईजहाज और सडक मार्ग से जुड़ा हुआ है . 

    भारत के प्रसिद्ध जानवरों के मंदिर 

    भारतीयों के द्वारा बनाये गये गिनीज बुक रिकॉर्ड 

    Post a Comment

    और नया पुराने