भारत की इस मीनार पर भाई बहिन साथ क्यों नही चढ़ते
Know About Lanka Minar In Kalpi Uttar Pradesh in Hindi.
भारत में वैसे तो बहुत सी ऊँची ऊँची मीनारे है पर एक मीनार इन सबसे अलग है क्योकि इसे एक हिन्दू ने बनवाया था और साथ ही इस पर कोई देवी देवता नही बल्कि रावण और उसके परिवार को चित्रित किया गया है .
इस मीनार से जुड़ी एक ख़ास बात यह भी है कि इसमे भाई बहिन एक साथ नही जा सकते है और ना ही मामा भांजा .
इस अजब गजब मान्यता के कारण दुनियाभर से लोग इस मीनार को देखने आते है और यह एक बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल बन चूका है .
भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला
170 साल से वीरान पड़ा है राजस्थान का यह गाँव
कहाँ है यह लंका मीनार
Where Is Lanka Minar In India .
लंका मीनार भारत के उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कालपी नाम के कस्बे में स्थित है . यह मीनार ज्यादा ऊँची तो नही है . इसमे रावण और उसके परिवार के जीवन से जुड़े चित्र बने हुए है .
इसमे एक विशालकाय मूर्ति रावण की लगी हुई है जिसमे उसके 10 सिर दिखाई देते है .
गोलाकार आकर में बनी इस मीनार में में चढ़ने के लिए 175 सीढियां है .
कहते है कि यह भारत की दुसरे नंबर की सबसे ऊंचाई वाली मीनार है , इससे बड़ी कुतुबमीनार है जो दिल्ली में स्थित है .
अजब गजब मान्यता
क्यों लंका मीनार में भाई बहिन एक साथ चढ़ नही सकते
बताया जाता है कि इस मीनार पर चढ़ने के लिए सात चक्कर लगाये जाते है . और हिन्दू धर्म में लड़का और लड़की एक साथ सात चक्कर विवाह के समय लगाते है .
इसलिए इस मीनार के साथ एक अनोखी मान्यता यह हो गयी है कि यहा भाई बहिन एक साथ नही चढ़ सकते है .
इस अजीबोगरीब मान्यता के कारण आज यह मीनार पुरे देश में प्रसिद्ध हो गयी है और एक टूरिस्ट स्पॉट बन गयी है.
रावण से जुड़ी यह मीनार किसने बनाई
आप सोच रहे होंगे कि उत्तर प्रदेश जो की राम की जन्म भूमि है , वहा रावण मीनार का क्या काम है और किसने इस मीनार को बनवाया .
तो बता दे कि यह मीनार आज से 130 साल पहले वकील साहब मथुरा प्रसाद निगम नाम के व्यक्ति ने बनवाई थी . वो रावण से बहुत प्रभावित थे और उन्होंने इस मीनार को बनवाकर रावण के जीवन के प्रसंगों पर इस पर चित्रित किया .
यही कारण है कि इस मीनार का नाम लंका मीनार रखा गया .
बताया जाता है कि इस मीनार को पूर्ण होने में 20 साल का समय लगा था और उस समय इसके लिए डेढ़ लाख रुपए का खर्च आया था .
यह 225 फीट ऊँची है .
कुम्भकर्ण की प्रतिमा
इस लंका मीनार के सामने आपको कुम्भकर्ण की एक विशाल प्रतिमा दिखाई देगी . कुम्भकर्ण रावण का छोटा भाई था बहुत ही बड़ा और विशालकाय था .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट (भारत की अजब गजब लंका मीनार के बारे ) में आपने जाना इस मीनार को एक भारतीय व्यक्ति ने 130 साल पहले बनवाया था . इस मीनार का सम्बन्ध रावण और उसके परिवार से है .
कहते है कि इस मीनार पर पति पत्नी , मामा भांजा एक साथ नही चढ़ सकते है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
भारत के 10 बहुत ही प्रसिद्ध और अनोखे गाँव जो विशेष बातो के लिए जाने जाते है
एक टिप्पणी भेजें