इन भारतीयों के नाम है गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड
Indian guinness world record holder list in Hindi .
गिनीज बुक रिकॉर्ड एक बुक है जिसमे आप भी अपना नाम दर्ज करा सकते है . इसके लिए आपको कुछ ऐसा करना होता है जो कोई दूसरा उसी लेवल में नही कर सके .
गिनीज बुक रिकॉर्ड में हर साल रिकॉर्ड बदलते है . जैसे साल 2012 में दुनिया की सबसे छोटी ऊंचाई का रिकॉर्ड हमारे भारत की ज्योति आम्गे को मिला था . साल 2013 में यही रिकॉर्ड फिर किसी अन्य लड़की को मिलेगा .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे उन भारतीयों के बारे में जिन्होंने अपने नाम पर कुछ ना कुछ रिकॉर्ड इस किताब - Guinness World Records में बनाये है .
तो चलिए करते है - गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाले भारतीयों की लिस्ट जानते है .
हैरत अंगेज कारनामो या किसी व्यक्ति की विशेषता को जब एक रिकॉर्ड के रूप में किसी किताब में दर्ज किया जाता है , उस सबसे बड़ी संसथान का नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड .
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है - https://www.guinnessworldrecords.com .
दुनिया भर में से लोग इस वेबसाइट के द्वारा अपने किसी विशिष्ट टैलेंट के लिए अप्लाई कर सकते है .
लोगो के टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए यह आईडिया Sir Hugh Beaver को आया और उन्होंने 1950 में इसे शुरू किया .
दुनिया की सबसे छोटी लड़की
ज्योति आम्गे नाम की लड़की ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है .
यह बहुत ही कम हाइट की लड़की है . इनकी लम्बाई सिर्फ 2 फीट की है .
साल 2012 में उन्होंने सबसे कम ऊंचाई की लड़की का रिकॉर्ड अपने नाम किया . उस समय उनकी उम्र 19 साल की थी . आज ज्योति 29 साल की हो गयी है (साल 2022 में )
सबसे भारी पगड़ी -
पंजाब के अवतार सिंह मौनी सिंह जी ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड खुद के नाम कर रखा है . यह व्यक्ति दुनिया की सबसे भारी पगड़ी पहनता है . इस पगड़ी का वजन 45 किलो होता है . इस पगड़ी की लम्बाई 645 मीटर की है .
लगातार इतनी वजनी पगड़ी पहनना गर्दन पर कितना प्रेशर डालता होगा , यह आप सोच सकते है .
इस पगड़ी को पहनने में इन्हे 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है .
अपनी इस पगड़ी के कारण यह सिर्फ पंजाब में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में छा गये है .
दुनिया की सबसे बड़ी मूंछे
जयपुर के राम सिंह चौहान दुनिया में सबसे लम्बी मूंछे रखने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है .
इनकी मूंछो की लम्बाई 14 फीट की है . 32 साल के ज्यादा समय की मेहनत के बाद इतनी लम्बी मूंछे इन्होने पाई जय जो उन्हें जान से भी प्यारी है .
राम सिंह अपनी मूंछो के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और इन्हे जगह जगह शो करने के लिए बुलाया जाता है .
दुनिया की सबसे बड़ी चपाती
विश्व की सबसे बड़ी रोटी का रिकॉर्ड भी गिनिज वर्ल्ड में भारत के नाम पर है . गुजरात के जलार्म मंदिर जीर्णोद्वार संस्थान ने यह रिकॉर्ड बनाया है .
इनके द्वारा बनाई गयी रोटी 145 किलो की है . अब आप सोच सकते है कि दुनिया की सबसे बड़ी रोटी को बनाने के लिए तव्वा भी कितना बड़ा आया होगा .
भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला
170 साल से वीरान पड़ा है राजस्थान का यह गाँव
नाक से टाइपिंग करने का विश्व रिकॉर्ड
खुर्शीद हुसैन नाम के एक भारतीय व्यक्ति ने अनोखा गिनीज वर्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है . इस व्यक्ति का हुनर यह है कि वो अपनी नाक से तेज गति से टाइपिंग कर सकता है .
उन्होंने कुछ ही समय में अपनी नाक से 100 से ज्यादा शब्द टाइप कर दिए .
बहुत सी कार के निचे से स्केटिंग
महज 5 साल की श्रीया राकेश देशपांडे बहुत ही टैलेंटेड स्केटर है . उसने सिर्फ 23 सेकंड में 27 कारो के निचे से निकल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत का नाम रोशन कर दिया .
सबसे महंगा सूट
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में सबसे महंगा सूट पहना था . यह सूट अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए पहना गया था .
इस सूट की कीमत नीलामी में 4.31 करोड़ की थी और इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे महंगे सूट के रूप में दर्ज हुआ था .
हालाकि सूट को बनाने में सिर्फ 10 लाख रुपए ही खर्च हुए थे .
एक साथ योग करने का रिकॉर्ड
21 जून 2015 , मोका था योग दिवस का . उस दिन दिल्ली के राजपथ पर प्रधानमंत्री के साथ 35,985 लोगो ने भाग लिया और एक साथ योग किया .
इतने लोगो का एक साथ योग करना एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड था .
सबसे लम्बी बिरयानी
साल 2008 में दिल्ली में कोहिनूर फूड्स लिमिटेड ने दुनिया की सबे बड़ी बिरयानी बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है .
इस बिरयानी को बनाने में उन्हें 12 टन चावल और 1 टन सब्जियों को काम में लिया .
इसको बनाने के लिए 60 रसोइये जुट गये थे .
सबसे लम्बा डांस
भारत की एक महिला ने लगातार 123 घंटे और 15 मिनट तक डांस करके गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था .
इस महिला ने 5 दिन से भी ज्यादा देर तक डांस किया था . हालाकि इस रिकॉर्ड को फिर एक नेपाल की लड़की बंदना ने तोड़ दिया है .बंदना लगातार 126 घंटे नाचने का रिकॉर्ड बना चुकी है .
![]() |
Image source:Rediff.com |
राष्ट्रीय ध्वज की ह्यूमन इमेज
साल 2022 , समय था भारत के 75वे आजादी के महोत्सव को बनाने का .
उस समय के आस पास के नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहा है भारत .
चंडीगढ़ में 5885 लोग एकर्त्रित होकर इंसानों की लाइन्स से भारतीय ध्वज की ह्युमन इमेज बनाने का काम कर रहे थे .
यह रिकॉर्ड भारत ने 13 अप्रैल 2022 को बनाया .
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिसियल निर्णायक स्वप्निल डांगारीकर ने बताया कि यह इंसानों के द्वारा बनाया गया आज तक सबसे बड़ा झंडा है जो लहरा रहा है .
इस भारतीय मीनार पर क्यों भाई बहिन एक साथ नही चढ़ पाते
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट (भारतीयों के द्वारा बनाये गये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कौनसे है ) में आपने जाना भारत के उन टैलेंटेड व्यक्तियों के बारे में जिन्होंने अपनी व्यक्तितत्व से भारत का नाम पूरी दुनिया में कर दिया है .
Guinness World Records पूरी दुनिया में सबसे उच्चतम अवार्ड होता है जो किसी विशेष रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है . कुछ रिकॉर्ड इसमे व्यक्तिगत थे तो कुछ टीम लेवल पर .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
भारत में सबसे बड़ा सबसे छोटा , सबसे लम्बा क्या है - 2022 सामान्य ज्ञान - प्रश्नावली
एक टिप्पणी भेजें