तारो से जुड़ी ये है जरुरी बाते और तथ्य जो जानने चाहिए
Shocking and Interesting Facts About Stars .
यह ब्रहमांड कैसे बना और कब से है आज तक कोई नही जान पाया . कुछ सवालो के जवाब हमारे वैज्ञानिको के पास भी नही है . हम सिर्फ कल्पना कर सकते है या जो हमें दिखता है वो ही बता सकते है पर यह बहुत ही गूढ़ रहस्य है इस ब्रहमांड (Universe ) का .
हमारी धरती एक आकाशगंगा का छोटा सा भाग है . पुरे ब्रहमांड में ऐसी 13 अरब से ज्यादा आकाश गंगाए है .
इसका सबसे बड़ा कारण है कि ब्रह्माण्ड अनंत है और हमारी पृथ्वी एक धुल के कण से भी ज्यादा इसके सामने छोटी है .
कुदरत ने कई चीजो को बनाया है जिन्हें हम प्राकृतिक चीजे कहते है . रात को जब आसमान में देखते है तो हमें चंद्रमा और अनंत तारे दिखाई देते है .
तारे बहुत दूर ब्रहमांड में बसे हुए है जिनका प्रकास हमें टिमटिमाता हुआ दिखाई देता है .
पर आपने कभी जाना कि तारे कैसे बने और तारे का प्रकाश कहाँ से आता है .
अंतरिक्ष से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी जिसे जानकर आप चौंक पड़ेंगे
सूर्य से जुड़े रोचक तथ्य और फैक्ट्स
तारो से जुड़ी रोचक बाते और तथ्य
एलियन और यूएफओ से जुड़े रोचक फैक्ट्स
तारो का खुद का प्रकाश होता है ?
जी हां , तारो का खुद का प्रकाश होता है . जैसे सौर मंडल के ग्रह और चन्द्रमा सूर्य से प्रकाश पाते है , उसके विपरीत तारो का खुद का प्रकाश होता है .
तारो में प्रकाश कहाँ से आता है ?
तारे भी सूर्य के जैसे ही आग के छोटे बड़े गोले है जहाँ हाइड्रोजन और हीलियम से नाभिकीय संलयन के द्वारा आग का निर्माण होता है .
ध्रुव तारा क्या है ?
इस तारे का साइंटिफिक नाम है अल्फ़ा उर्साए माइनोरिस . यह एक बेहद चमकीला तारा है . यह पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर है और पहले के समय में इसके द्वारा ही जहाज के चालक उत्तरी ध्रुव का पता लगाया करते थे .
![]() |
Photo : https://everydaypower.com/ |
ब्रह्माण्ड में कुल कितने तारे है ?
ब्रहमांड में अनंत तारे है . इन्हे गिन पाना संभव नही है .
अंतरिक्ष में जाने प्रथम - First In Space in Hindi Complete List
तारो का निर्माण कैसे होता है ?
तारो का निर्माण गैसों के सघनता से होता है . गैसों के बादल एक साथ जुड़ कर तारे बनाते है .
क्या तारो का अपना तो गुरुत्वाकर्षण बल होता है ?
जी हां , तारो का भी अपना गुरुत्वाकर्षण बल होता है जिसके कारण यह एक पिंड के रूप में दिखाई देते है , यदि इसमे गुरुत्वाकर्षण बल नही होता तो यह बिखर जाते .
क्या तारे का जीवन ख़त्म होता है ?
जी हां , तारो की भी उम्र होती है , हालाकि उनकी उम्र करोडो अरबो बर्ष की होती है . तारे ख़त्म होकर ब्लैक होल का निर्माण करते है . हमने पहले की पोस्ट में आपको बताया है की ब्लैक होल क्या होते है और कैसे बनते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने जाना कि तारो से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर के बारे में जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ा देंगे .
तारे किस तरह से बनते है और इसमे किस तरह से रौशनी होती है . तारे इस ब्रहमांड में कितने है और कौनसे तारे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है आदि .
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें