Haunted Dumas Beach in Gujraat  

भारत में कई जगह भूत प्रेतों से प्रभावित है . लोग ऐसी जगहों का नाम सुनकर ही डर जाते है . भारत की डरावनी जगहो में तीसरे नंबर पर इस समुंद्री बीच का नाम आता है जिसके बारे में हम आज आपको बताने वाले है . 

कहते है कि रात के समय बुरी शक्तियों का यहा वास होता है और यदि कोई गलती कोई व्यक्ति रात को आ जाये तो उसके साथ बहुत बुरा हो सकता है . 

    Gujarat Haunted Beach

    क्यों इस बीच को भूत प्रेतों का डेरा कहाँ जाता है , रात को यहा क्या होता है . ऐसे बहुत से सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाले है . 

    पढ़े :- भारत में इस जगह भरता है भूतों का मेला 

    गुजरात में कौनसा है हाॅन्टेड बीच ? 

    Dumas Beach Haunted In Gujarat . 

    गुजरात में सूरत से 20 किमी की दुरी पर दमस (डुमस ) नाम का यह समुंद्री तट खौफनाक शक्तियों के जाना जाता है . हालाकि दिन में यहा सब कुछ सामान्य रहता है पर रात में यहा कई रूहानी शक्तियों का वास हो जाता है . 


    रात को आना मना है 

    कहते है रात के समय इस बीच पर भूत प्रेतों का वास हो जाता है . इसलिए यहा कोई इंसान नही आता है .  रात को यह बीच इंसानों के अभाव में वीरान पड़ा रहता है . 

    Haunted Beach In Gujarat

    पहले जो भी इस बीच पर रात को गये है , उनके साथ कोई ना कोई अनहोनी हुई थी . इसके बाद इस बीच को रत के समय सबसे डरावना बीच माना जाने लगा . 
     


    कुत्ते देते है गवाही 

    रात के समय इस बीच पर रहने वाले कुत्ते अजीबोगरीब तरीके से रोने लगते है . ऐसा माना जाता है कि कुत्ते इंसानों के मुकाबले ज्यादा अच्छे से भूत प्रेतों को देख सकते है . ऐसे में जब गुजरात के इस बीच पर शैतानी शक्तियां ज्यादा होती है तो कुत्ते जोर जोर से रोने लगते है और इधर उधर भागने लगते है . 


    काली रेत बनाती है इसे डरावनी 

    इस बीच पर आपको अजब गजब काली रेत देखने को मिलेगी . काला रंग हमेशा से नकारात्मक शक्तियों का प्रतीक रहा है .

    जब संध्या के समय सूर्य ढलता है , उस समय यह काली रेत एक भय वाला वातावरण बनाती है और ऊपर से इस बीच के रात के किस्सों की याद दिलाती है . ऐसे में लोग इस बीच को छोड़कर वहा से जाने में ही अपनी भलाई समझते है .  

    Black soil Dumas Beach

    यहा के लोगो का मानना है की यहा बहुत से लाशें जलाई गयी है क्योकि यहा पहले एक बड़ा शमशान भी था . साथ ही यहा शैतानी आत्माओ का वास भी है . इन दोनों कारण की वजह से ही यहा की मिट्टी काली पड़ चुकी है . 


    दिन में रहता है सब नार्मल 

    गुजरात के इस हाॅन्टेड बीच में दिन में सब कुछ सामान्य रहता है . दिन भर लोग यहा आते है और समुंदरी लहरों का आनंद लेते है . इस बीच को लवर्स पॉइंट भी कहा जाता है जहा बहुत से लव कपल प्यार के पल यहा बिताते है . 

    पर जैसे ही शाम होने लगती है ,सब के सब यहा से नौ दो ग्यारह हो जाते है . 

    पढ़े :- क्यों 170 साल से  वीरान पड़ा है राजस्थान का यह गाँव  कुलधरा  

    पास में ही पड़ता है जंगल 

    इस बीच के पास में ही एक जंगल का रास्ता भी है . रात के समय जंगली जानवर इस बीच पर आ सकते है पर ऐसे में लोगो का रात को यहा होना खतरे से भरा होता है . एक कारण यह भी है की रात को इस सुनसान बीच पर लोगो का आना सख्त मना है . 

    इस जगह पर बताते है यमराज का द्वार , रात को रुकने वाला व्यक्ति जिन्दा नही रहता 

    धरती की सबसे रहस्मई 8 जगहे - जानकर चौंक पड़ेंगे 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    गुजरात में सूरत शहर के पास समुंदरी तट जिसे  दमस (डुमस ) के नाम से जाना जाता है , भारत के सबसे डरावने जगहों में से एक माना जाता है . यहा रात को बुरी शक्तियां अपने चरम पर होती है . समुन्द्र की आवाजो के साथ इनकी डरावनी आवाजे भय उत्पन्न करने वाली होती है . 

    यहा की मिटटी तक डरावनी है जो काला रंग ले रखी है . कहते है पहले यहा लाशो को जलाकर अंतिम संस्कार किया जाता था .  

    आशा करता हूँ यह पोस्ट - गुजरात का हाॅन्टेड बीच वाली यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    Post a Comment

    और नया पुराने