ये है अजब गजब फोबिया कोई सुन्दरता से तो कोई सोने से डरता है
Rare and Weird Phobias List in Hindi .
फोबिया का अर्थ होता है डर . फोबिया शब्द ग्रीक शब्द फोबोस से आया है .
जिस व्यक्ति को किसी तरह का फोबिया हो जाता है वो उस चीज या परिस्तिथि से बहुत ज्यादा डरने लगता है .
अब व्यक्ति को फोबिया किसी भी चीज से हो सकता है . कुछ को प्राकृतिक चीजो से जैसे सूर्य , चाँद , धुप , रात , बरसात , आंधी , पानी , आग , हरियाली से डर हो जाता है .
तो कुछ लोगो को हॉस्पिटल , प्लेन , कार , कंप्यूटर , फोन से डर हो जाता है .
कुछ तो विशेष रंगों से , चीजो से दर होता है .
यहा हम आपको कुछ ऐसे अजीबोगरीब फोबिया के बारे में बताने वाले है जिन्हें सुनकर आप यकीं नही करेंगे .
अजब गजब बीमारी से ग्रस्त है ये दुनिया के 10 बच्चे
कैलिगायनेफोबिया
इस तरह के फोबिया से ग्रस्त व्यक्ति सुन्दर लडकियों से डरने लग जाता है . इस बीमारी का दूसरा नाम है वेनुस्ट्राफोबिया .
इस बीमारी में जब व्यक्ति के सामने कोई सुन्दर लड़की या महिला आ जाये तो उसकी साँसे तेज हो जाती है . दिमाग कई चीजो को लेकर डरने लगता है . हाथ पैर फूलने लगते है . पसीने से शरीर भीग जाता है . हर हालत में व्यक्ति उस माहोल से दूर जाना चाहता है .
फिलोफोबिया :-
प्यारा को दुनिया का सबसे बड़ा अहसास माना जाता है , पर कुछ लोग प्यार से डरने लगते है . ऐसी बीमारी को फिलोफोबिया कहा जाता है जहाँ प्यार ही आपका डर बन जाता है .
सिआफोबिया :-
इस फोबिया में व्यक्ति अपनी परछाई से ही डरने लगता है . रात में ऐसे व्यक्ति को घर से बाहर अकेला नही जाने दिया जाता नही तो वो अपनी परछाई देखकर डर जायेंगे .
इस शहर में नींदों में मरते है बहुत से लोग - अजब गजब शहर
हाइड्रोफोबिया :-
जब व्यक्ति पानी से डरता है तो उसे हाइड्रोफोबिया कहा जाता है .
सोमनीफोबिया :-
इस बीमारी से घिरा आदमी सोने से डरने लगता है . वो इसी कोशिश में रहता है कि उसे नींद नही आये . इसका कारण उसके बुरे सपने हो सकते है जो उसे सोने के बाद दिखते है .
या उसे लगने लगता है की वो अगर सो गया तो हमेशा के लिए उठ नही पायेगा .
ओम्ब्रोफोबिया :-
जब कोई व्यक्ति वर्षा (बरसात ) से डरने लगता है तो उसे ओम्ब्रोफोबिया कहा जाता है .
हेलिओफोबिया :-
इस तरह की बीमारी वाला व्यक्ति सूर्य और उसकी रोशनी से ही डरने लगता है .
देन्द्रोफोबिया :-
जब कोई व्यक्ति पेड़ पौधो से दर महसूस करता है तो उसे देन्द्रोफोबिया का शिकार माना जाता है . यह व्यक्ति पेड़ो की हरियाली से घबरा जाता है .
पोगोनोफोबिया : :
इस बीमारी में जकड़ा व्यक्ति कंप्यूटर को देखकर डर जाता है .
कैलिगायनेफोबिया
इस बीमारी में जब व्यक्ति किसी की दाढ़ी देखता है तो डर जाता है ,
सेंथोफोबिया :-
इसमे व्यक्ति पीले रंग को देखने से डरने लगता है . जब उसके सामने पीली चीज या फीले फूल रख दिए जाए तो उसके शरीर कांपने लगता है .
आईसाटत्रोफोबिया :-
इस तरह के फोबिया में व्यक्ति कांच देखकर डरने लगता है जैसे कि कोई कांच में से निकल कर उसकी जान ले लेगा या फिर वो कांच के अन्दर बनी दुनिया में गुस जायेगा .
ऐसे व्यक्ति कांच देखने से भी कतराते है .
पेडियोफोबिया :-
पेडियोफोबिया से ग्रस्त व्यक्ति खिलोने वाली गुड़िया से डरने लगता है . उस लगता है कि गुडिया में किसी आत्मा का साया है और वो साया उसे मार डालेगी .
एग्रोफोबिया :-
एग्रोफोबिया बीमारी से जूझ रहा व्यक्ति सड़क पार करने से डरने लगता है . वो सड़क पार करते समय इतना डर जाता है कि उसे लगता है कि सारी गाड़ियां उसे टक्कर मार देगी .
एक टिप्पणी भेजें