भारत की सबसे अमीर बावड़ी जिसमे है करोडो का खजाना 

कहते है कि चोर बावड़ी मे प्राचीनकाल मे चोर अपना सारा चुराया हुआ धन छिपाते थे.

कहते है की इस बावड़ी मे अरबो का खजाना छिपा हुआ है. Jitna ज्यादा यह खजाना है, उससे ज्यादा यह गुप्त है.

    भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला 

    170 साल से वीरान पड़ा है राजस्थान का यह गाँव

    bhart ki sabse khajane wali baawdi


    आज हम जानेंगे भारत की सबसे महँगी बावड़ी के बारे में जिसमे करोडो अरबो का खजाना छिपा हुआ है . 

    यह बावड़ी आज से 350 साल पुरानी है पर इसके रास्ते बहुत ही भूलभुलैया वाले है .  आज तक कोई भी इसके खजाने तक नही पहुँच पाया . 

    कहते है कि अन्दर जो भी खजाने के पास गया है और वो फिर लौट के नही आया . इसलिए यह लोगो के लिए  एक रहस्मई बावड़ी भी बही हुई है . 

    कहाँ है यह बावड़ी

    यह बावड़ी हरियाणा राज्य मे रोहतक के पास है. इसे स्वर्ग का झरना भी कहा जाता है.


    चोरो की बावड़ी

    कब बनाई गयी यह बावड़ी

    इस बावड़ी के निर्माण को लेकर कई दिलचस्प बाते सुनने को मिलती है. एक मुख्य धारणा के अनुसार इस बावड़ी का निर्माण मुग़लकाल मे हुआ था.

    कहते है की शाहजहां के सूबेदार सैद्यू कलाल ने इसका निर्माण 1650 के आस पास किया था . आज इसे बने हुए 370 साल से ज्यादा हो गये है .

    Bawadi Choro ki


    इस बावड़ी में एक कुंवा भी है जिसमे उतरने के लिए 100 से ज्यादा सीढियां है . कहते है राहगीरों के रुकने के लिए इसमे बहुत से कमरे भी बनवाए गये थे .

    आज तक कुंवे का पानी सुख कर काला रह गया है .

    यह बावड़ी सुरंगों की जाल है अर्थात यहां बहुत सी सुरंगे आपस मे एक भूल भूलैय्या का निर्माण करती है जिसके माध्यम से यहा छिपे खजाने को भेद पाना बहुत कठिन है.

    ये सुरंगे इतनी गहरी है की दिल्ली, हिसार और लाहौर तक मे खुलती है.

    हालांकि अभी तक यह सिद्ध नहीं हो पाया है.

    ज्ञानी चोर का खजाना 

    कहते है  कि एक बहुत बड़ा चोर ज्ञानी के खजाने का सम्बन्ध इस बावड़ी से है . मुग़ल काल के समय एक बहुत ही शातिर चोर बहुत ही नामी लुटेरा था . वो ज्ञानी नाम का चोर  अमीरों को लुटता था और फिर सारा खजाना इसी बावड़ी में किसी गुप्त जगह पर रखता था .  

    एक तरह से उसने इस बावड़ी में अपना एक गुप्त लाकर बना रखा था . 

    एक अनुमान के अनुसार करोडो अरबों की लागत के  अनमोल हीरे पन्ने मोटी सोना चांदी यहा रखे गये है . 

    पर आज तक किसी को वो खजाना प्राप्त नही हुआ है .  यह बावड़ी इतनी अन्दर से जटिल है कि आप एक भूलभुल्लैया में खोकर रह जाते है . आप अन्दर चले तो जाते है पर फिर वापिस आने का सही मार्ग आपको पता नही होता है . 

    भारत के 10 बहुत ही प्रसिद्ध और अनोखे गाँव जो विशेष बातो के लिए जाने जाते है

    पूरी की पूरी बारात गायब

    कहते है अंग्रेजो के समय एक बार एक बारात दिल्ली जाने के लिए इस बावड़ी से जाने वाला शॉर्टकट रास्ता चुना.

    बारात इस बावड़ी की सुरंगों में तो गयी और आज तक उस बारात के किसी भी सदस्य का पता नही लग सका है .

    चोरो की बावड़ी की आज की हालत 


    इस बावड़ी की हालत अब बहुत खस्ता है . जगह जगह से यह जर्जर हो चुकी है . इसका कारण है कि इसका इतनी अच्छी तरह से देखभाल नही हो पाई है . इसके कारण इतनी पुराणी बावड़ी की कई दीवारे गिर चुकी है . 

    हालाकि इसे पुरातत्व विभाग में अपने अंडर में ले रखा है फिर भी इसका संरक्षण नही हो पाया है . 


    कैसे जाये चोरो की बावड़ी में 

    How to Reach Choron Ki Bawadi in Hindi . 

    यदि आप भी चोरो की इस रहस्मई बावड़ी को देखने आना चाहते है तो हम बताते है कि आप यहा कैसे आ सकते है 

    आप सबसे पहले हरियाणा के रोहतक तक आये . उसके बाद कुछ दुरी पर ही आपको यह चोरो की बावड़ी मिल जाएगी . 

    रोहतक तक आपको ट्रेन से आना होगा या फिर आप बस भी आ सकते है . 


    Conclusion (निष्कर्ष )

    दोस्तों भारत में एक रहस्मय बावड़ी है जहाँ अरबो का खजाना छिपा हुआ है . यह बावड़ी 350 साल से भी ज्यादा पुरानी है और इसे मुग़लकाल में बनाया गया था . 

    दोस्तों हमने इस आर्टिकल में इस चोरो की बावड़ी जिसे स्वर्ग का झरना भी कहा जाता है , से जुडी जरुरी बाते आपको बताई . 

    आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी .  

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    क्यों 170 साल से  वीरान पड़ा है राजस्थान का यह गाँव  कुलधरा  

    भारत के 10 रहस्यमयी व अनोखे गांव जो है प्रसिद्ध 

    भारत में इस रहस्मई पत्थर की कहानी है बड़ी अजीब


    Post a Comment

    और नया पुराने