जादुई तांत्रिक बावड़ी जिस पर जादू किया गया है 

Mystery of Tantric Bawadi in MP

प्राचीनकाल में भारत में पानी को इक्कठा करने के लिए जमीन को खोद कर बावडियो का निर्माण किया जाता था . 

    पुराने लोग इन बावडियो में पानी इक्कठा किया करते थे जिसे फिर बाद में काम में लिया जा सके . भारत में बहुत सारी बावड़ियां आपको आज भी मिल जाएगी . 

    paani par shraap

    हालाकि अब यह सिर्फ देखने लायक ही रह गयी है . पानी को  लेकर इनकी उपयोगिता अब खत्म हो चुकी है . 

    पढ़े :-  भारत के 23 राष्ट्रीय प्रतीक और चिन्ह की लिस्ट 

    पढ़े :- भारत के इस गाँव में होता है घर घर में काला जादू 

    कहाँ है यह तांत्रिक बावड़ी

    यह तांत्रिक बावड़ी मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर से 20 किमी दूर एक खंडर रूपी महल के पास बनी हुई है . 

    250 साल पहले यहा के राजा राजा गिरधर सिंह गौड़  ने ऐसी 8 बावडियो का निर्माण कराया था जिसने से यह एक है . पुराने समय में पानी  

    बावड़ी का इतिहास

     इस बावड़ी का निर्माण 17 वी सदी में एक राजा के द्वारा कराया गया था . राजा के दरबार में कई तांत्रिक भी हुआ करते थे .  उनमे से एक तांत्रिक ने किसी बात पर  नाराज होकर इस बावड़ी पर अपनी जादुई शक्तियों से कोई काला जादू कर दिया . 

    Tantrik Baawdi

    तब से जो कोई भी इस बावड़ी का पानी पी लेता है वो अपना आपा खो देता है और बिना किसी कारण लड़ाई शुरू कर देता है . तब से इस बावड़ी को अभिश्रापित बावड़ी कहा जाने लगा है . 

    राजा को जब इस बावड़ी के लड़ाकू पानी के बारे में पता चला तो उनसे सबको हिदायत दी कि इसका पानी ना पिए 

     पढ़े :- कौनसा गाँव कहलाता है मिनी लन्दन - जाने पीछे की कहानी 

    बावड़ी की आज की हालत

    250 साल पुरानी इस बावड़ी की हालत इतने लम्बे वक्त के थपेड़ो से पूरी तरह बदल गयी है . आज यह ख़त्म होने की कगार पर है . 

    जब से यह बावड़ी श्रापित हुई है , इसका महत्व बहुत कम हो गया है . लोगो ने इसे लेकर डर पैदा हो गया था कि जो कोई इसका पानी पी लेगा वो झगडालू हो जायेगा . तब से लोगो ने इसका पानी पीना बंद कर दिया है . 

    पढ़े :- इस गाँव में नही चलता भारत का कानून 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि  तांत्रिक जादुई भारत में स्तिथ बावड़ी के बारे में .  

    इस बावड़ी का पानी पीने से क्यों लड़ मरते है लोग , इसके पीछे की सारी कहानी हमने आपको इस लेख में बताई है 

    आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी .  

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    Post a Comment

    और नया पुराने