भारत की सबसे दमदार 5 शक्तिशाली मिसाइले
5 Most Powerful Indian Missiles .
भारत में अपनी सुरक्षा के लिए अपने सुरक्षा हथियारों में न्यूक्लियर बमों के साथ साथ शक्तिशाली मिसाइलो को भी शामिल कर रखा है जो दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है .
ये मिसाइले अत्याधुनिक तरीको से बनाई गयी है जो कि परमाणु बम तक ले जाने में सक्षम है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे भारत की सबसे पॉवरफुल 5 मिसाइलो के बारे में जो क्षण भर में दुश्मन देशो को धुल चटा सकती है . इन मिसाइलो के कारण भारत का नाम विश्व के शक्तिशाली देशो में आता है .
भारत की सबसे शक्तिशाली मिसाइलो से जुडी जरुरी बाते हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे .
अग्नि 5 ( Agni 5 ):-
इस मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किमी की है . इस मिसाइल का सफल परिक्षण पहली बार अप्रैल 2012 में किया गया .
![]() |
Photo -tv9hindi.com |
यह मिसाइल अपने साथ 1.5 तन के हथियार सामग्री ले जा सकने में सक्षम है .
के 4 मिसाइल (K4 Missile ):-
के फॉर मिसाइल की रेंज 3500 किमी की है . यह अत्याधुनिक न्यूक्लियर क्षमता वाली सबमरीन लांच बैलिस्टिक मिसाइल है .
इसका वजन 17 टन के बराबर और इसकी लम्बाई 39 फीट की होती है .
ब्रहमोस मिसाइल (Brahmos Missile ) :-
भारत और रूस की मदद से इस ब्रह्मोस मिसाइल को बनाया गया है जो हवा से , पानी से और सतह से मार कर सकती है . इसकी रेंज 1300 किमी की है .
इसे सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी कहा जाता है क्योकि यह राडार से बचने में सफल होती है . यह कम ऊंचाई से मार करने के लिए जानी जाती है .
![]() |
Photo - jagranjosh.com |
यह इतनी पावरफुल होती है कि इसे मार गिराना असंभव होता है .
इसका पहला सफल परिक्षण 2009 में किया गया था .
बराक 8 मिसाइल (Barak Missile ) :-
भारत ने इस मिसाइल का निर्माण इजराइल के साथ मिलकर किया है . यह मिसाइल सतह से हवा में मार कर सकती है .
इसका पहला सफल परिक्षण 20 सितंबर 2016 को उड़ीसा में किया गया था .
यह अत्याधुनिक मिसाइलो में से एक है जो निगरानी और राडार सिस्टम से युक्त है .
यदि इसकी मारक क्षमता की बात करे तो यह 70 से 90 किमी की है .
निर्भय मिसाइल (Nirbhaya Missile ) :-
निर्भय मिसाइल ज्यादा दुरी की बहुत की शक्तिशाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह हर मौसम में चलाई जा सकती है जो धरती से धरती पर मार कर सकने में सफल है .
यह 1500 किलो वजनी और परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल है . इसकी रेंज 1000 किमी के करीब होती है .
2013 में पहली बार इसका पहला सफल परिक्षण किया गया था .
जरुरी FAQ
प्रश्न 1 : भारत में कौनसी संस्थान मिसाइल निर्माण में सबसे ऊपर है ?
उत्तर 1 : भारत में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( Defence Research and Development Organisation) -DRDO मुख्य रूप से मिसाइल बनाने का कार्य करती है .
प्रश्न 2 : भारत की सबसे पावरफुल मिसाइल कौनसी है ?
उत्तर 2 : भारत की सबसे पॉवरफुल मिसाइल का नाम अग्नि 5 है . इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर तक है .
यह अपने साथ 1.5 टन का हथियार ले जा सकती है .
प्रश्न 3 : बैलिस्टिक मिसाइल क्या है ?
उत्तर 3 : बैलिस्टिक मिसाइल आकर में बड़े होते है और वे ज्यादा वजन के हथियार ले जा सकते है . ये चंद्रकार आकार में हमला करते है . यानी की पहले ऊपर जाते है और फिर इसमे लगे दिशा निर्देश यंत्र से अपने निशाने पर निचे आकार हमला करते है .
भारत की बैलिस्टिक मिसाइल में अग्नि , धनुष ,पृथ्वी आते है .
प्रश्न 4 : क्रूज मिसाइल क्या है ?
उत्तर 4 : क्रूज मिसाइल कम आकार के और सटीक निशाना लगाने के लिए जाने जाते है . वजन कम होने कारण ये कम हथियार ले जा सकते है . इन्हे राडार के द्वारा पकड़ा जाना बहुत कठिन होता है क्योकि यह धरती के समान्तर उड़ने की क्षमता रखते है .
भारत में ब्रहमोस क्रूज मिसाइल है .
पढ़े :- भारत के 23 राष्ट्रीय प्रतीक और चिन्हों की सम्पूर्ण लिस्ट
पढ़े :- भारतीय ध्वज से जुड़ी रोचक और जरुरी बातें
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों यहा आपने जाना भारत की ताकतवर 5 सबसे बड़ी मिसाइल के बारे में जो भारत की शक्ति को बढाती है .
इन मिसाइल की ताकत इतनी है की दुश्मन देश भारत पर हमला करने से पहले 10 बार सोचता है .
इनमे मुख्य है अग्नि , ब्रहमोस , निर्भय , के 4 , बराक 8 .
हमने आपको यहा इन मिसाइलो की रेंज और क्षमता के बारे में बताया .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें