राजस्थान की पांच सबसे डरावनी जगहे
5 Most Haunted Places in Rajasthan . राजस्थान में कई जगहे प्रेत बाधित मानी जाती है . बहुत से लोग इन स्थानों पर नकारात्मक शक्तियों को महसूस कर पाए है . ये जगहे भय उत्पन करने वाली सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में से एक है .
यहा के अनुभव लोगो के लिए अच्छे नही है . तो जानिए राजस्थान की सबसे 5 डरावनी जगहों के बारे में
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे राजस्थान की सबसे डरावनी 5 जगहों के बारे में . इन डरावनी चीजो के पीछे क्या कहानी है .
भूत प्रेतों से जुड़े रहस्य और तथ्य
भानगढ़ - Bhangarh
भारत के सबसे होंटेड जगहों में सबसे ऊपर नाम इस भानगढ़ का आता है . यह अलवर जिले में पड़ता है जो जयपुर से 90 किमी की दुरी पर है .
कहते है कि यहा एक रात में सारे के सारे गाँव वाले मारे गये थे . यहा एक प्रसिद्ध किला है जिसे भुतिया किला भी कहा जाता है .
जब आप भानगढ़ के किले की तरफ बढ़ते है तो सड़क के दोनों तरफ आपको खंडर ही खंडर दिखाई देंगे . कहते है यह एक बाजार हुआ करता था पर एक ही रात में यह गाँव वीराने में बदल गया .
इस गाँव के लोग कहाँ गायब हो गये और कैसे यह भरे भरे मकान खंडर में बदल गये - यह एक रहस्यमई राज ही बना हुआ है .
एक मुख्य प्रचलित कथा के अनुसार यहा के राजा की पुत्री पर एक तांत्रिक का दिल आ गया था और जब उसका विवाह उस राजकुमारी से नही हुआ तो उसमे अपनी काली जादुई शक्तियों से इस पुरे गाँव को ही श्रापित कर दिया .
एक दूसरी कथा के अनुसार भानगढ़ के किले के पास ही एक पहाड़ी पर एक योगी रहते थे .
जब भानगढ़ के किले का विस्तार किया जा रहा था तब योगी ने महाराज के सामने शर्त रखी थी कि किले की छाया उनकी तपोस्थली पर नही आनी चाहिए .
राजा ने इस बात पर गौर नही किया और किले को ऊँचा उठाते गये . जब किले की छाया योगी की तपोस्थली पर गिरी तो योगी ने पुरे भानगढ़ को ही अपने श्राप से खंडर में बदल दिया .
इस जगह को रात को रुकने पर पूरी तरह पाबंधी है क्योकि यहाँ कई भुत प्रेत रात को सक्रीय हो जाते है .
कुलधरा गाँव - Kuldhara Village
आज के 170 साल पहले यह गाँव बहुत भरा भरा सा था . यहा हजारो संपन्न लोग रहा करते थे . उस जमाने में भी इस गाँव में पक्के मकान बने हुए थे . फिर एक रात पता नही क्यों यह सारे ;लोग यहा से चले गये और गायब हो गये .
कहते है उनके जाने के बाद इस गाँव पर एक श्राप सा लगा गया कि दुबारा यहा कोई बस नही पाया .
आज भी यह गाँव पूरी तरह से वीरान पड़ा है . कुलधरा
राजस्थान का अजमेर -उदयपुर हाइवे - NH-79 Highway
इस बहती हुई नेशनल रोड पर कई बार भुतियाँ गतिविधियाँ देखी गयी है . कहते है इस हाईवे रोड पर माँ बेटी की आत्मा फिरती है .
स्थानीय लोग बताते है कि यहा एक गाँव में एक बाल विवाह होने वाला था . इस बात से लड़की की माँ बहुत नाराज थी . वो अपनी लड़की और लेकर रोती रोती अपने घर से भाग आई और हाईवे को पार कर रही थी .
तभी किसी गाडी के द्वारा दोनों माँ बेटी कुचली गयी . इसके बाद उन दोनों की आत्मा कई बार इस घटनास्थल के पास देखी गयी है .
राणा कुम्भा महल चित्तौड़गढ़ - Rana Kumbha Palace
इस महल में 700 से अधिक रानियों ने एक साथ जौहर कर लिया था . जौहर का अर्थ खुद को दुश्मनों से बचाने के लिए अपने प्राण देने के साथ साथ अग्नि से अपने शरीर तक को भी जला कर भस्म कर देना .
इतिहास से पता चलता है कि अलाउदीन खिलजी नाम के धूर्त से हारने के बाद इस महल में रानी पद्मिनी के साथ उनकी सहचरियो ने एक साथ अग्नि कुंड में प्रवेश कर जौहर किया था .
कहते है इस महल में आज भी कई बार उन महिलाओ की चीखे सुनाई देती है . यहा दिन में अकेले जाने से भी लोग कतराते है .
यहा पांच दिन महिलाये रहती है निर्वस्त्र , जाने क्या है यह परम्परा
दिल्ली जयपुर हाईवे - Delhi Jaipur Highway
राजस्थान का यह हाईवे रात के समय बहुत डरावना (Haunted Highway) माना जाता है . कई लोगो ने अपने डरावने अनुभवों से बताया है कि रात में कुछ सफ़ेद कपड़े पहने आकृतियाँ उनकी गाडी के साथ भागते हुए नजर आती है . कुछ का कहना है कि कुछ ना दिखने वाली शक्तियां उन्हें धक्का मारती है .
यह नेशनल हाईवे NH48 है जिसे हम Delhi Jaipur Highway भी कहते है .
यहा अब डर का माहौल है और रात को यहा से गुजरने से पहले 10 बार सोचते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो आपने जाना Rajasthan Ki Sabse Darawani 5 Jagaho के बारे में जिन्हें प्रेत बाधित बताया जाता है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति , महिला और स्पेसयान
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया
एक टिप्पणी भेजें