दुनिया की 5 सबसे पुरानी इमारतें
यह दुनिया बहुत प्राचीन है . कई सभ्यताये आई और ख़त्म हो गयी . शौधकर्ता भी जांचने में लगे रहते है कि किस प्राचीन चीज की उम्र कितनी है . ऐसी जगहों को विश्व धरोहर साईट में शामिल किया जाता है . दुनिया भर के लोग ऐसी जगह को देखने आते है . उस देश में ऐसी पुरानी चीजो का बहुत ही महत्व होता है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे दुनिया की सबसे प्राचीनतम इमारतो के बारे में हो हजारो साल पुरानी है और आज भी संरक्षित है .
भारत सांची स्तूप -Sanchi Stupa India
भारत में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास बने साँची स्तूप भी बहुत प्राचीन इमारतो में से एक है . इसे भारत के महान राजा अशोक के समय बनाये गये थे . इसके अन्दर बौध धर्म की शिक्षाए उभेरी गयी है . यह प्राचीन भारतीय वास्तुकला का बहुत ही शानदार नमूना है .
माना जाता है कि ये 300 ई.पू. पुराने है . भारत के लिए हमेशा ये गौरवशाली रहे है और भारत के राष्ट्रीय प्रतिको और मुद्राओ में इन्हे विशेष स्थान दिया गया है .
यहा पत्थरो पर महात्मा बुद्ध और उनके शिष्यों की मूर्तियाँ बनाई हुई है .
मिश्र का पिरामिड जोसर
Pyramid of Djoser .
यह जोसर पिरामिड मिश्र के पिरामिडो में में सबसे प्राचीनतम है . जोसर को 2660 ई.पू. में बनाया गया था .
इसकी ऊंचाई 205 फीट जबकि इसका बेस 400 फीट के करीब है .
Djoser मिश्र के राजा का ही नाम था जिसकी याद में इसे बनाया गया था .
हालाकि अब इसकी हालत थोड़ी जर्जर हो चुकी ही क्योकि हजारो सालो से इसने लाखो मौसम देखे है .
हावर का पठार
Knap of Howar
उत्तरी यूरोप में समुन्द्र के किनारे यह पत्थर से बनी गुफा नुमा संरचना बहुत ही प्राचीन है . इनकी उम्र 2500 से 3200 BC पूर्व की है .
![]() |
Photo- https://www.worldhistory.org/ |
मिश्र के पिरामिडो से जुड़े रोचक फैक्ट्स
यह Orkney के papa आइलैंड पर स्थित है . यह दो छोटे छोटे घरो की तरह है बस इनके छत नही है . दीवारों पाषणकालीन पत्थरो से बने है .
न्यूग्रेंज, आयरलैंड
Newgrange, Ireland
ये एतिहासिक साईट आयरलैंड में बनी हुई है . इसका निर्माण 3200 BC के आस पास हुआ था . एक स्मारक एक एकड़ में बना हुआ है जो ऊंचाई में 13 मीटर और व्यास में 85 मीटर जितना है .
यहा छोटे छोटे पत्थरो को एक एक ऊपर जमा कर बनाया गया है जो हजारो सालो से भी टिके हुए है .
स्टोनहेंज, विल्टशायर, इंग्लैंड
Stonehenge, Wiltshire, England
बता दे की यह कोई इमारत नही है बल्कि खड़े लेटे बड़े पत्थर है . सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि कोई नही जनता कि ये पत्थर यहा क्यों लाये गये .
मान्यता है कि ये पत्थर 3000 ई.पू. से यही पर है . इसे World Heritage Site में शामिल किया जा चूका है .
आज यह जगह इंलैंड की सबसे बड़ी हेरिटेज साईट में आती है जिसे देखने दूर दूर से लोग आते है . इनके चारो तरफ समतल मैदान है और किसी भी पहाड़ का कोई अस्तित्व नही है .
दुनिया के 10 देश जिनके पास खुद की सेना नही है
पेड़ पौधो से जुड़ी 50 रोचक और हैरान करने वाली बातें
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तो इस तरह आपने इस लेख के माध्यम से दुनिया की सबसे पुरानी बिल्डिंग के बारे में जाना . हमने आपको बताया कि ये किस जगह पर है और इनकी उम्र क्या है .
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें