3 जबरदस्त नाचने वाले पक्षी , देखकर कहेंगे OMG 

Dancing Bird Of Paradise . 

क्या आप जानते है कि इस दुनिया में कुछ ऐसे पक्षी है जो इतना अद्भुत नाचते है कि देखने वाले उनके कायल हो जाते है . भारत में मोर का नाच तो आपने देखा होगा पर आज हम मोर के अलावा ऐसी शानदार पक्षियों के नृत्य की बात करने वाले है जो अपने पंखो के सहारे कमाल का डांस करते है . 

Jabardast Dance Karne Wale pakshi

इस पोस्ट में हम आपको 3 ऐसे पक्षियों के बारे में बताने वाले है जो बहुत ही टैलेंटेड डांसर है . 

बर्ड ऑफ पैराडाइज - Bird Of Paradise 

यह काले रंग की पक्षी है जिसकी गहरे नीले रंग की आँखे होती है . यह अपनी आँखों को पीले रंग में बदल सकती है . 

जब यह नाचने लगती है तो अपने पंखो से एक सर्किल नुमा आकृति बना लेती है . 

देखने वालो को लगता है जैसे कि इसने स्कर्ट बना लिया हो . उसके बाद यह अपने दोनों पैरो से डांसिंग मूव शुरू कर देती है .

Dancing Bird of Paradise
Photo - https://www.wired.com/

डांस के समय इसका ब्लैक शरीर , आँखे और सिर्फ पैर ही दिखाई देते है . 

इसका सबसे अच्छा डांस मूव लट्टू की तरह गोल गोल घुमने का होता है .  दूसरा मूव है अपनी गर्दन को दाए बाए करके नाचने का .  इसके सिर पर 6 एंटीना नुमा संरचना होती है जो डांस के समय अपने अलग ही मूव दिखाती है . 

यह पक्षी न्यू गिनी देश में पाए जाते है . 


क्यों करती है डांस ? 

यह मेल चिड़िया ज्यादातर केस में अपनी फीमेल पार्टनर को लुभाने के लिए डांस करती है . यह अपने डांस मूव से उन्हें इम्प्रेस करती है और जब इनका डांस पूरा हो जाता है तो फिर फीमेल चिड़ियाँ के साथ सेक्स करती है . 


वोगलकोप बर्ड ऑफ़ पैराडाइस 

अब मिलिए दुसरे अजीबोगरीब नाचने वाले पक्षी से . जो वोगलकोप बर्ड ऑफ़ पैराडाइस (Vogelkop Superb Bird Of Paradise) है . 

यह भी काले रंग का छोटा पक्षी है . यह नाचते समय अपने पंखो से अर्धचंद्रकार शेप बनाता है और फिर फीमेल बर्ड के चारो तरफ उछल उछल कर नाचता है . 

Dancing Bird

नाचते समय इसका पूरा शरीर काले रंग का दिखाई देता है जबकि इनकी चोंच , आँखे और ब्रैस्ट पर चमकीली अजब गजब लाइट दिखाई देती है . ये लाइट इसे अद्भुत पक्षी बनाती है . 

इनके गले पर चमकीले नीले रंग के अजब गजब पंख होते है . ऐसे ही रंग की इनकी आँखे होती है . 

New Bird of Paradise Species

देखे डांसिंग बर्ड का विडियो

भारतीय मोर - Indian Peacock

भारत का राष्ट्र पक्षी मोर जब अपने पंख फैलाकर नाचता तो इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है . यहा भी नर मोर ही डांस कर सकता है क्योकि इसके ही घने पंख होते है जिनके मोरपंखी कहते है . 

यह डांस मादा मोरनी को लुभाने के लिए करता है . 


peacock Dancing

यह डांस करने के लिए अपनी झाड़ू नुमा पंखो को फैलाकर अर्ध वृताकार शेप बना लेता है और फिर इसके पंखो और गर्दन का रंग आपस में बहुत ही सुन्दर प्रतीत होते है . 



Post a Comment

और नया पुराने