दुनिया की 10 सबसे अजीबो-गरीब लत

10 Weird People's Habits Around The World   . कहते है कि किसी चीज की लत बहुत बुरी होती है और यदि किसी को कोई लत लग जाये तो वो हर हाल में उसे पूरा करना चाहता है . आज हम ऐसा ही कुछ आपको दुनिया के अजीबोगरीब शौक के बारे में बताना चाहते है जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जायेंगे . 

    बीमारी से प्रसिद्धि

    तो आज की पोस्ट है दुनिया में अजब गजब लतो वाले इंसानों के ऊपर .Ajab Gjab Logo Ki Lat . 

    मरे हुए पति के चिता की राख खाने वाली महिला     

    Strange Addiction मिलिए केसी नाम की इस अजीबोगरीब महिला से . इनकी लत जानकर आप हैरान हो जायेंगे . 

    केसी को अपने मरे हुए पति के चिता की राख खाने की आदत है . वो अपने पति से बहुत प्यार करती थी और उसके मरने के बाद एक पात्र में अपने पति की राख भर कर रख रखी है .

     

    पति की राख खाने वाली महिला

    जब भी इन्हे अपने पति की याद आती है तो वो उस पात्र में कुछ राख चाट लेती है . इनका मानना है कि ऐसा करने से उन्हें पाने पति के आस पास होने का आभास होता है . 

    टॉयलेट पेपर खाने  की शौकीन महिला 

    अब मिलिए इस लड़की से जिनके लिए दुनिया से सबसे अच्छी खाने लायक चीज है टॉयलेट पेपर . 
    ब्रिटेन की जेड सिल्वेस्टर (Jade Sylvester) नाम की इस महिला के इस अजीबोगरीब शौक के बारे में आप क्या कहेंगे . 

    Toilet Paper Addison

    बताया जाता है कि जब यह प्रेग्रेंट थी तब इन्हे टॉयलेट पेपर को सूंघने और खाने का मन करता था और फिर वो उसे ऐसा करने में मजा आने लगा . 

    जब यह माँ बनने वाली थी तो एक दिन एक पूरा रोल ख़त्म कर जाती थी . 

     शेर से भी टक्कर ले लेता है यह जानवर , कहलाता है सबसे निडर जानवर 

    बिल्ली के बाल खाने वाली महिला  

    अमेरिका के मिशिगन राज्य  में रहने वाली लीज़ा को एक अलग ही तरह का एडिक्शन  है . उसे रोज अपनी बिल्ली को चाटने और उसके बाल खाने की आदत लगी हुई है . 

    Lisa
    Photo : firstwefeast.com

    लीजा के अनुसार वो 20 सालो से ऐसा कर रही है . पहले तो वो सिर्फ निचे गिरे हुए बाल ही खाती थी , फिर बाद में उसने अपनी बिल्ली को चाटना शुरू कर दिया और चाटने से कुछ बाल झड कर उसके मुंह में आ जाते थे . 

    मरे हुए लोगो को सूंघने की आदत 

    हम सभी जानते है कि मरने के बाद इंसान का शरीर सड़ने लगता है . उन्हें देखकर तो कई लोग अपनी नाक तक बंद कर लेते है . पर दुनिया में अजीबोगरीब लोगो की कमी नही है . ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है ब्राजील में . 

    इस देश में एक आदमी है जिसका नाम है लुइस स्क्वारिसी . 

    इन्हे मरे हुए लोगो को सूंघने का नशा है . यह कोई मौका नही छोड़ते उन्हें सूंघने का . 

    कांच खाने वाले आदमी  

    मिलिए भारत के मध्य प्रदेश के डिंडोरी जगह के  दयाराम साहू से जो कांच खाने के शौकीन है . यह बचपन से ही कांच खाते है . 

    कांच खाने से उनके दांतों और मुंह की हालत ख़राब है पर इस लत के कारण वे दर्द सह कर भी कांच खाना नही छोड़ते है . 

    कांच खाने वाला आदमी दयाराम


    पेशे से वकील दयाराम साहू सभी से अपनी हैरान कर देने वाली लत के बारे में कहते है कि वो जो गलती कर बैठे है वो कोई और ना करे . उन्हें कांच खाते हुए 45 साल हो गये है .


    पत्थर खाने वाला आदमी 

    ये शख्स भी हमारे भारत के महाराष्ट्र से है . इनका नाम है रामभाहू बोडके  . इनके बहुत ही अजीबोगरीब शौक है . इनकी जेबों में आपको हमेशा छोटे छोटे पत्थर दिख जायेंगे. 

    यह दिन में कई बार पत्थर खा लेते है . 

    पत्थर खान वाले आदमी

    इन्होने बताया कि जब बचपन के दिनों में एक बार इनके पेट में बहुत तेज दर्द उठा , बहुत से डॉक्टर को दिखाने के बाद भी कोई आराम नही मिला . तब इन्हे एक बुढिया माई ने कहा कि पत्थर खा लो . 

    जब इन्होने दर्द से बचने के लिए पत्थर खाए तो इन्हे फायदा हुआ और तब से इन्हे पत्थर खाने की आदत हो गयी है .

    आपको जानकर ताज्जुब होगा कि आज  रामभाहू बोडके 80 साल के हो गये है पर अभी भी उनकी यही आदत है . 

    सारे दांत टूट चुके है पर फिर भी पत्थरो को निगल लेते है . 

     दुनिया की 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में जाने 

    खून पीने वाली महिला 

    कैलिफ़ोर्निया की यह महिला जिसका नाम है मिशेल  वेम्पायर के नाम से जानी जाती है . इन्हे सूअर का खून पीने का नशा है . 

    Blood Peene Wali Mahila
    Photo : https://www.today.com/

    यह रोज कई गिलास खून पीती है और यह लगातार 15 सालो से इस लत में है . इस औरत पर सूअर के खून पीने का ऐसा नशा है कि यदि इसे किसी दिन यह ना मिले तो यह बावली हो जाती है . 

    मिशेल  आज 39 साल की हो गयी है . यह Haematomania नामक बीमारी से ग्रस्त हो चुकी है जिसमे खून पीने की इच्छा होती है . 

    ईट पत्थर खाने वाला इंसान 

    कर्नाटक के  पक्कीरप्पा हुऩागुंडी को दुनिया के सबसे विचित्र इंसानों में जाना जाता है . यह आम आदमी से बिलकुल अलग है . इन्हे यदि रास्ते में ईट या चुना पत्थर दिख जाये तो यह उसे खाने लगते है . 

    आज की हालात यह है कि यह बंदा रोज 3 किलो तक पत्थर , ईट , चुना और मिट्टी  खा जाता है . 

    ईट खाने वाला इंसान कर्नाटका का

    इन्होने बताया कि इन्हे बचपन में मिट्टी खाने का शौंक था और फिर धीरे धीरे इन्होने इसका प्रमोशन करके इसमे चुना , पत्थर और ईट को भी खाना शुरू कर दिया . 

    अब यह इनकी जबरदस्त लत बन चुकी है . इनका शरीर मिटटी और पत्थर का आदि हो चूका है . यह उसके बिना अब रह नही सकते है . 

    अब बात करे इनके स्वास्थ्य की तो इनका शरीर अभी तक पूरी तरह स्वस्थ है , इनके पेट और पाचन तंत्र में कोई दिक्कत नही है . बस इनके दांत सारे सड गये है . 


    भारत के अघोरी 

    अब मिलिए एक इंसान नही बल्कि एक ग्रुप के विशेष लोगो से जिन्हें भारत के अघोरी कहा जाता है . इनकी आदते सुनकर बड़े बड़ो के होश उड़ जाते है . 

    ये रात में एक्टिव रहते है और शमशान और नदी के घाटो पर घूमते नजर आ जायेंगे . 

    ये रात को लावारिश  लाशो को खोजते है जो नदियों में बहती हुई या फिर शमशान में मिल जाती है . कहते है अघोरी लोग मरे हुए लोगो को कच्चा ही खा जाते है . 

    भारत के अघोरी

    ये अपने साथ मरे हुए आदमी की खोपड़ी रखते है जिसमे खून और पानी पीते है . 

    इनके लिए दुनिया में कुछ भी अशुद्ध नही है , ये मलमूत्र तक का सेवन कर जाते है . ये दिखने में बहुत डरावने और दिखने में अजीब  होते है . 

    ये शमशान की चिता की राख को अपने शरीर पर सजा कर रखते है और रात में तांत्रिक साधना करते है . भुत प्रेतों से इनका सम्बन्ध होता है .

    दुनिया की 15 अजीबोगरीब कारे देखकर कहोगे क्या है यह 

    दुनिया के 10 सुपर पॉवर रियल मेन 

     Conclusion (निष्कर्ष )

    दुनिया की 10 सबसे अजीबो-गरीब आदते जो आपके होश उड़ा देती है , किसी को पत्थर खाने की तो कोई कांच खाने का है भूखा . किसी को सूअर का खून ना मिले तो हो जाता है बावला . 

    किसी को  बिल्ली के बाल पसंद है तो किसी को टॉयलेट पेपर .

    जानिए कैसे यह लोग अपनी Werid लत से घिरे हुए है . 

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    भारतीयों के द्वारा बनाये गये 10 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स 

    ये है दुनिया की सबसे ज्यादा श्रापित चीजे , भूत प्रेतों का है इन पर साया 

    Post a Comment

    और नया पुराने