शादी की अजब-गजब परंपरायें और रीति-रिवाज
Weird wedding rituals around the world
शादी दो व्यक्तियों के जीवन भर साथ रहने और निभाने की एक जरुरी रस्म होती है . अलग अलग देशो में कुछ ऐसे रीतिरिवाज इससे जुड़े है जो अजब गजब है . इनका कारण कुछ शुभ घटित होने से जुड़ा होता है .
इससे पहले हमने आपको दुनिया की कुछ अजब गजब शादियों के बारे में बताया था जिसमे आपने जाना कि किस लोग इंसानों को छोड़ कर जानवरों , वस्तुओ से शादी कर रहे है .
इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही अजब गजब और मजेदार रीतिरिवाजो और परम्पराओ के बारे में जानेंगे जो दुनिया में कई शादियों से जुडी हुई है .
दाए हाथ की अंगुली में रिंग
पूर्वी कुछ देशो में शादी की रिंग को बांये हाथ की अंगुली में ना पहनाकर दांये हाथ की तीसरी अंगुली में पहनाया जाता है . इसके पीछे वे कारण बताते है कि जब हम तमाम उम्र दाए हाथ को काम में लेते है तो शादी की पवित्र अंगूठी भी दाए हाथ की अंगुली में पहननी चाहिए .
लड़की वाले सजाये सेज
ग्रीस जैसे देश में सुहागरात की सारी तैयारी और सजावट लड़की वाले करते है . ऐसा करने के पीछे इनकी सोच यह है कि इससे उनके बेटी के जीवन में सुख समृधि का प्रवेश होता है और वह सुकून से विवाहित जीवन के पथ पर आगे बढ़ सकती है .
मोज़े को काटना
इस रीती रिवाज में ब्रेकफ़ास्ट करने वाले दूल्हे के मोज़े को उसके दोस्त थोडा काट देते है . इसके पीछे का कारण यह है की कभी उनका दोस्त अपनी पत्नी को छोड़ कर भागे नही .
छोटे बच्चे को लेटाना
पूर्वी देशो में शादी के समय थोड़ी देर के लिए दूल्हा दुल्हन के सामने शादी की सेज पर एक छोटे से बच्चे को (1 साल तक का बच्चा ) लेटाया जाता है .
इसके पीछे का राज यह है कि विवाहित जोड़ा इससे प्रेरणा लेकर जल्दी से संतान की प्राप्ति करे .
पेड़ से जंजीर में बांधना
इस अनोखी परम्परा में कुछ देशो में विवाहित जोड़े को एक सूखे पेड़ से जंजीरों में बाँध दिया जाता है . और चाबी को फेंक देते है .
इसका कारण है कि दोनों पति पत्नी कठिन से कठिन समय में एक दुसरे का सहारा बने , साथ निभाए .
दुल्हे का नहाया हुआ पानी -
भारत में कुछ जगह आपको अजब गजब विवाह से जुड़े रीतिरिवाज देखने को मिलेंगे . इसमे एक है वर द्वारा नहाये गये पानी को इकट्ठा करके वधु के घर भेजना और फिर वधु का उसी पानी से नहाना .
इसके पीछे का कारण यह होता है की वर पर आने वाले सभी संकटों को वधु ने अपने ऊपर ले लिया है .
पेड़ से शादी (कुम्भ विवाह )
भारत में जो महिलाये मांगलिक होती है उनकी कुंडली में एक विशेष तरह का दोष माना जाता है . भारत में कुछ जगह ऐसी महिलाओ को पहले कुम्भ विवाह से होकर गुजरना होता है .
![]() |
Photo :- https://www.jagranimages.com |
इस विवाह में उन्हें पीपल के पेड़ से शादी करनी होती है . इसके बाद उस लड़की की कुंडली का दोष कम हो जाता है और फिर वो किसी अन्य पुरुष से विवाह कर सकती है .
पढ़े :- रहस्यमयी जतिंगा वैली - यहा क्यों करते है पक्षी आत्महत्या
पढ़े :- दुनिया के 7 अजीबोगरीब घर , इन्हे देखकर घूम जायेगा दिमाग
पढ़े :- हमारी धरती की ऐसी आठ जगह , जहा ग्रेविटी अजीबोगरीब है ?
दुल्हन को किया जाता है मोटा
दोस्तों दुनिया में एक ऐसा देश है जहाँ शादी से पहले दुल्हन को मोटा किया जाता है . इस सोच के पीछे वे दुल्हन से जुड़ा अच्छा भाग्य मानते है .
हालाकि कई बार ज्यादा फैटी खान पान से दुल्हन की तबियत जरुर बिगड़ जाती है .
यह देश है Mauritania (मॉरिटानिया ) .
दुल्हन को एक घंटे रुलाना
चाइना में यह बड़ा ही अनोखा रीतिरिवाज है . शादी के एक महीने पहले से ही दुल्हन को रोज एक घंटे रोना होता है . रोती हुई उस लड़की को देखकर उसके घर वाले बहुत खुश होते है .
![]() |
Photo - Pinterset |
ऐसा माना जाता है कि इससे उसके सभी दुःख आंसुओ में बह जाते है और शादी के बाद वो सिर्फ खुशियों को पायेगी . ऐसी शादी से जुड़ी अनोखी प्रथा को Crying Rituals कहा जाता है .
दोस्तों है ना बिलकुल ही अलग प्रथा .
फ़्रांस में सुहागरात पर बर्तन पीटना
फ़्रांस में कई जगह आपको शादी से जुड़ा अजीबोगरीब रीतिरिवाज देखने को मिलेगा . यहा दूल्हा दुल्हन जब सुहागरत मनाने वाले होते है तब , उनके रिश्तेदार और दोस्त लोग उनके घर के बाहर खड़े हो जाते है और जोर जोर से बर्तन बजाते है .
![]() |
Photo : http://all-that-is-interesting.com/ |
उन लोगो को शांत करने के लिए नए विवाहित जोड़े को उन्हें खिलाना पिलाना पड़ता है .
तब जाकर वे अपनी सुहागरात शांति से बना सकते है . इस प्रथा का नाम है Charivari
दूल्हा दुल्हन को काला करके जुलुस निकालना
स्कॉटलैंड में दूल्हा दुल्हन से जुड़ी यह प्रथा सुनकर आप यकीं नही करेंगे . यहा दोनों के दोस्त और रिश्तेदार उन्हें एक मैदान में खड़ा करके उन पर कालिक और कचरा डालते है . उनके कपडे और रूप को बिगाड़ देते है .
इसके बाद उन्हें गलियों में फिराया जाता है .
इस परम्परा के पीछे उनकी सोच रहती है कि दूल्हा दुल्हन का सारा दुर्भाग्य ख़त्म हो जाये और शादी के बाद वो अच्छे भाग्य के साथ अपना जीवन बिताये .
शौच जाना मना
क्या हो जब आप तीन दिन तक शौच करने नही जा सके , समझ सकते है कि यह सोच कर ही कितनी बड़ी बात लगती है .
पर दुनिया में कुछ जगह ऐसी है जहा दूल्हा दुल्हन पर तीन दिन तक शौच जाने की मनाही होती है .
यह अजीबोगरीब शादी से जुडी प्रथा है इंडोनेशिया और मलेशिया में .
इस प्रथा के पीछे इन लोगो को सोच होती है कि दूल्हा और दुल्हन को शादी के समय शुद्ध होना चाहिए और इसी कारण तीन दिन उनका बाथरूम में जाना बंद कर दिया जाता है .
इन तीन दिनों में उन्हें बहुत ही कम खाना और पानी दिया जाता है .
धरती की सबसे रहस्मई 8 जगहे - जानकर चौंक पड़ेंगे आप
दूल्हा दुल्हन को चुम्मा
अब इस स्कॉटलैंड की प्रथा को सुनकर तो आप अपना सिर ही पकड़ लेंगे .
इस प्रथा में शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन को अलग अलग कमरे में बैठा दिया जाता है .
![]() |
Photo : https://www.everypixel.com/ |
दुल्हन को वे सभी कुंवारे लड़के Kiss करते है जो दुल्हे के दोस्त या रिश्तेदार होते है .
ऐसा ही कुछ दुल्हे के साथ किया जाता है जहाँ दुल्हन की सहेलियाँ और कुंवारी लडकिया दुल्हे की किस करती है .
है ना मजेदार यह रीति रिवाज .
बिना हंसी वाली शादी
भाई शादी जिसकी होती है उसके मन में लड्डू फूटते है . शर्म से चेहरा लाल और मन में उमंगें जाग रही होती है .
पर दुनिया में एक जगह ऐसी है जहाँ दूल्हा दुल्हन को शादी के दौरान अपनी हंसी पर कण्ट्रोल रखना होता है .
यह जगह है कांगो , यहा शादी को बहुत ही सीरियस माना जाता है जहाँ हंसी मजाक का कोई काम नही है .
यहा चेहरे पर सीरियस भाव रखकर शादी करने की परम्परा है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( शादी की अजब-गजब परंपरायें और रीति-रिवाज ) में आपने जाना दुनिया भर में विवाह से जुड़े उन अजीबोगरीब रीतिरिवाजो के बारे में जो शादियों से जुड़े हुए है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( Weird wedding rituals around the world ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें