दुनिया में अजब गजब शक्ल के फूल पत्ते

Weird Looking 10 Flowers Around The World  in Hindi   

यह दुनिया बहुत ही विचित्र है और यहाँ बहुत से ऐसे पेड़ पौधे है जिस पर लगे फूल देखकर आप हैरान और चकित रह जायेंगे . किसी फूल की शक्ल बन्दर की तो किसी की सांप की , किसी की बतख की तो किसी की मानव अंगो की है , कोई Flower बच्चा लगता है तो कोई परी .

इससे पहले हमने पेड़ पौधो से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स के बारे में आपको बता चुके है .  

ajab Gajab Fool or Looks

आज हम इस आर्टिकल में ऐसे  फूल (Flowers ) को देखेंगे जो किसी पशु पक्षी या इंसान की शक्ल को दिखाते है . 

अजब गजब शक्ल  रूप के ये 10 फूल देखकर चौंक जायेंगे . 

दुनिया के सबसे बड़े फूल से जुड़ी रोचक बाते 

1) ड्रैकुला सिमिया ( Dracula Simia )

इस पेड़ के फूलो को गौर से देखे , आपको क्या दिख रहा है ? अब एक बन्दर की शक्ल याद करे . 

अब समझ गये ना कि इस पेड़ के फूलों में आपको बंदर का चेहरा दिखाई देने लगेगा . 

Dracula Cimiyaa monkey face
Photo - Martha Stewart

 2) मून ऑर्चिड - Moon Orchid

इस पौधे के फूल को देखकर आपको लगेगा कि यह एक चीते का फेस है और किसी किसी को लगेगा की एक फन उठाये सांप का फन है . कुदरत ने इसके फूलो का रूप बहुत ही नायाब रखा है .

मून ओर्च्रिड


 3) Orchis Italica(ओर्चिस इटालिका ) 

Orchis Italica Flower
Photo :- Desertcart

इस पौधे के खिले हुए फुल देखने पर आपको लगेगा कि यह बहुत से नगे बच्चो की आकृतियां है . इसके फूल पिंक रंग के होते है .

4) Dolls eye plant ( गुड़िया की आँख वाला पौधा )


Dolls Eye Plant

इस पेड़ पर आपको बहुत से क्लस्टर मिलेंगे जिन्हें देखने पर आपको लगेगा कि जैसे बहुत सी गुडियों की आँखों से इसे बनाया गया है .

कंगारू से जुड़ी 20 रोचक ज्ञान भरी बाते 

5) Anguloa uniflora (अंगुलोया उनिफ्लोरा) 

इस पेड़ पर लगे फूल देखकर आपको लगेगा कि छोटे छोटे बच्चो को कम्बल में लिपटा कर सुला दिया गया है .

Photo : - https://gardenofeaden.blogspot.com


6) Psychotria Elata ( होंठ जैसा दिखने वाला पौधा )

लिप्स की तरह दिखने वाला फूल


इस पौधे पर आपको इंसानों लाली लिपस्टिक लगे हुए अजब गजब फूल देखने को मिलेंगे . सबसे कमाल की बात यह है कि ये फूल किस देने के पोज में मिलेंगे .

जानवरों और मछलियों से जुड़ी 100 रोचक बाते

7) Flying Duck फ्लाइंग डक 

इस पेड़ पर लगी पत्तियों को देखकर आपको लगेगा कि यह Duck (बतख ) की शेप में है . इनका रंग मेहरून होता है और बतख के चेहरे का रूप आप डित टो देख सकते है .

Flying Duck
Photo - https://webneel.com/

8) खोपड़ी पौधा -The Dragon Skull Flower

इस पौधे को देखकर तो आप डर ही जाओगे . इस पौधे पर आपको छोटे छोटे आकार की बहुत सी इंसानों खोपड़ी के रूप के बीन्स देखने को मिलेंगे . यह Human Skull के जैसे लगते है . इसी कारण इस पौधे को दा ड्रैगन स्कूल फ्लावर के नाम से जाना जाता है .

Skull Type Plants

Photo - https://webneel.com/


यह पौधे मुख्य रूप से यूरोप , अमेरिका और अफ्रीका में मिलते है . 

9 ) डांसिंग डॉल्स - Dancing Dolls 

अब इस पौधे पर उगे हुए फूल देखकर आपको लगेगा कि यह नाचती हुई गुड़ियां है या फिर परियां है . इन फूलो का एक दूसरा नाम dancing ladies in dresses भी है . यह पौधे पश्चिमी अफ्रीका में पाए जाते है . 

डांसिंग डॉल्स के फुल

10) Parrot Flower (पेर्रोट फ्लावर  ) 

अब देखिये आप ऐसे अजीबोगरीब फूलों को जो एक तोते की शेप में होते है . इन्हे पेर्रोट फ्लावर के नाम से जाना जाता है . 

Parrot Flowers

यह लाल गुलाबी और सफ़ेद रंग में होते है . दिखने में बहुत ही सुन्दर लगते है . 

ये थाईलैंड में मिलते है और बहुत ही कम नजर आते है  . 

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट (  दुनिया में अजब गजब शक्ल के फूल पत्ते और  पेड़    )  में आपने ऐसे अजीबोगरीब फूल पत्तो और पौधो के बारे में जिनका रूप बहुत ही विचित्र है . कोई बन्दर की शक्ल का है कुछ इंसानी अंगो के जैसे है , कुछ डरावने है कुछ लुभावने . 

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ कौनसे है ? 

ये 5  है संसार के सबसे जहरीले सांप  





Post a Comment

और नया पुराने