रहस्यमयी बिमारी , यहा नींदों में मरते है लोग
Sleeping Illness Disease in Kazakhstan
दोस्तों सोना इंसान के लिए बहुत जरुरी है क्योकि इससे दिमाग को और शरीर को आराम मिलता है पर क्या हो जब आपकी नींद ही आपके लिए मौत के दरवाजे खोल ले .
यह सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा पर दोस्तों दुनिया में एक जगह ऐसी है जहाँ लोगो की मौत सोने के कारण ही सबसे ज्यादा हो रही है . यह नींद सामान्य नही है बल्कि कब आ जाये कुछ पता नही .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे इसी जगह के बारे में जहा कई बार नींद लेने वाला लम्बा ही सो जा जाता है और फिर कभी उठता नही है .
साथ ही जानेंगे यह नींद वाली बीमारी (Suddenly Sleeping Mysterious Disease ) दुनिया में किस जगह फैली हुई है और इसका क्या कारण है .
पढ़े :- शादियों से जुड़ी अजब गजब रीति रिवाज और परम्पराये
पढ़े : दुनिया में अजब गजब शक्ल के फूल पत्ते और पेड़
कहाँ है यह जगह ?
यह बात है कजाकिस्तान के गांव कलाची की . यहा लोगो की रहस्मई मौते नींदों में हो रही है . बताया जाता है कि 1970 के आस पास यहा बहुतायत में खनन का कार्य होता है और धरती को काफी खोद कर मिनरल्स निकाल गये थे .
क्यों नींद में मर रहे है लोग ?
इस जगह नींदों में बहुत से लोगो की मृत्यु हो रही है . यहा लोगो को यह पता नही चलता कि कब उन्हें नींद आ जाएगी . कोई सड़क पर चल रहा है और चलते चलते ही बेहोशी वाली नींद उसे आ जाती है . इसके कारण कई बार लोगो का सिर सड़क पर टकरा जाता है और मृत्यु हो जाती है .
ऐसे ही लोग ड्राइव करते करते , सीढ़ी से उतरते समय नींद के झोठे से मारे जाते है .
![]() |
Photo : ScoopWhoop |
हम सभी को जब नींद आती है तो हम सोने की अच्छे से तैयारी करते है और फिर आराम से सोते है , जबकि यहा कब नींद आ जाये कुछ पता नही रहता है .
दुनिया में इन लोगो ने की अजीबोगरीब शादियाँ
अचानक नींद आने का क्या कारण है
वैज्ञानिको ने जब इस स्थान पर अपना शौध किया कि आखिर इस जगह ( कजाकिस्तान के गांव कलाची ) में ऐसा क्या है जो दूसरी जगह नही मिलता . आखिर यहा नींद इस तरह की क्यों आती है कि लोग मारे जाते है .
तब उनके सामने यह सच्चाई आई .
वैज्ञानिको ने अपने शौध में बताया कि इस गाँव में कार्बनडाईऑक्साइड और हाइड्रो कार्बन की मात्रा प्रचुर मात्रा में है . जिसके कारण वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी आ गयी है .
इसी ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगो को सांस लेने में सही हवा नही मिल पाती और वे एक विशेष बीमारी का शिकार हो गये है .
इस गाँव में लगभग 900 लोग है जिसमे से 300 को यह बिमारी हो चुकी है और कई लोग इस बिमारी के कारण नींदों में अपनी जान गवां चुके है .
वैज्ञानिको के शौध को माना गलत
बहुत से लोग ऊपर बताये गये शौध को सच्च नही मान रहे है . उनका कहना है कि यदि हवा में ऑक्सीजन की मात्रा कम है तो सभी लोगो को बीमारी से ग्रस्त होना चाहिए था . लेकिन इस गाँव में तो 3 में से 1 ही व्यक्ति इस बिमारी का शिकार है .
इस दावे पर कई वैज्ञानिक इसे सही भी मान रहे है .
अब फिर से कई वैज्ञानिक इन अचानक नींद में आने वाली मौत की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए है .
कुछ के अनुसार रेडियशन है इस बीमारी का कारण
बहुत से लोग मानते है कि इस जगह के पास सोवियत संघ की यूरेनियम माइन है . इस माइन से निकलने वाली गैस
एक जानलेवा रेडियशन का कारण बन चुकी है और इसी कारण इस गाँव में यह बीमारी फ़ैल गयी है .
![]() |
Photo : https://www.mining.com/ |
हालाकि बहुत सालो से यह खान क्रास्नोगोर्स्की असक्रीय है . पर कई साल पहले इसमे से बहुत सा यूरेनियम निकाला जा चूका है .
ये है दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ पौधे , ले सकते है जान
मौत के बाद लाश के साथ अजीबोगरीब प्रथाए
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो दुनिया की एक एक बड़ी ही रहस्यमयीबीमारी है जिसमे लोगो को कब नींद आ जाती है और कब वे टकरा कर मर जाते है , कुछ पता नही चल पाता है . यह बीमारी कजाकिस्तान के गाँव कलाची में फैली हुई है .
हालाकि यहा सरकार इस गाँव को खाली कराने की कोशिश कर रही है फिर भी बहुत से गाँव वाले यहा से जाना नही चाहते है .
इस अजब गजब नींद की बीमारी को लेकर आपकी क्या राय है , कमेंट में जरुर बताये .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें