राजस्थान का यह गाँव कुलधरा क्यों पड़ा है वीरान
Mysterious Village Of Rajasthan - Kuldhara . Kuldhara Village History in Hindi
भारत गाँवों का देश है जिसमे जाने कब से लोग कच्चे -पक्के मकानों में रह रहे है . हमारी संस्कृति की झलक गाँवों के माध्यम से ही देखने को मिलती है .
हमने हमारे पहले के आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे भारत के गाँवों के बारे में बताया जो बहुत प्रसिद्ध है .
पर आज की पोस्ट बिलकुल अलग है जो एक ऐसे गाँव की कहानी बताएगी जिसे सुनकर ही आप डर जायेंगे .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे राजस्थान के एक ऐसे गाँव की जो 170 साल पहले ऐसा वीरान हुआ कि आज भी खंडरो के साथ खाली ही पड़ा है .
600 से ज्यादा लोग 150 साल पहले यहा रहा करते थे फिर एक ही रात में कहाँ गायब हो गये ? यह आज तक पहेली बना हुआ है . कोई कहता है कि यह एक श्राप के कारण हुआ है तो कोई कहता है कि शासन के
पढ़े :-- भारत की अजीबोगरीब जगह जहाँ पक्षी करते है आत्महत्या
कहाँ और कौनसा है यह गाँव
Kuldhara Rajasthan Kahan Hai .
यह गाँव राजस्थान के पश्चिमी भाग में जैसलमेर से 17 किमी की दुरी पर कुलधरा नाम से है . कहते है कि किसी समय यह गाँव हरा भरा था और यहा पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे . पर आज यहा 100 से ज्यादा घर जर्जर हालत में पड़े है .
आज बन गया है टूरिस्ट प्लेस
Become Tourist Place - Kuldhara Village in Rajasthan
इस गाँव के वीरानपने और किस्से कहानियो के कारण यह एक प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस बन चूका है . जो व्यक्ति राजस्थान के थार रेगिस्तान को देखने आते है वो इस गाँव में आकर भी इस उजड़े हुए गाँव को जरुर देखते है .
![]() |
Photo :- tripoto.com |
भारतीय पुरातत्व विभाग भी अब कुछ सालो से इस गाँव में रूचि लेना शुरू कर दिया है .
कैसे वीरान हुआ यह गाँव
Story Behind Kuldhara The Ghost Village in Hindi .
किसी समय यह गाँव भरा पूरा था , यहा बहुत से परिवार रहते है . लोगो के बहुत से घर थे . फिर ऐसा क्या हुआ कि एक रात में यह पूरा का पूरा उजड़ गया . इस बात को लेकर यहा दो मुख्य कहानियाँ प्रचलित है . इसमे से दो कहानियाँ बहुत ही दिलचस्प है .
पहली कहानी :-
बताया जाता है कि इस गाँव में ब्राह्मणों का परिवार रहता था . उन्ही में से एक ब्राह्मण घर में एक बहुत ही सुन्दर लड़की थी . इस गाँव पर शासन करने वाले सलीम सिंह की गन्दी नजर उस लड़की पर पड़ गयी थी और वो उसे पाना चाहता था .
यह बात जब ब्राह्मणों को पता चली तो उनके पास कोई चारा नही बचा और वे सब एक रात गाँव छोड़ कर निकल गये . जाते जाते उन्होंने श्राप दे दिया कि यह गाँव आज के बाद उजड़ा हुआ ही रहेगा .
इसके बाद 170 साल से आज तक इस गाँव में कोई आकर फिर से बस नही सका है .
दूसरी कहानी :-
दूसरी कहानी में लड़की का कोई जिक्र नही है बल्कि सलीम सिंह के अत्याचार का जिक्र है .
उसने इस ब्राह्मणों के गाँव पर काफी सख्त नियम बना रखे थे जिसके कारण यहा के लोगो को अपनी आय से ज्यादा लगान देना पड़ता है .
थक हार कर लोग इस गाँव से पलायन कर गये और तब से यह गाँव पूरा वीरान पड़ा है .
भारत का सबसे रहस्मय पत्थर , उड़ा देता है सबके होश
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने जाना कि राजस्थान के 170 साल पूराने उस गाँव के बारे में जो किसी श्राप के कारण आज भी जर्जर और वीरान पड़ा है . यह गाँव जैसलमेर के पास में है जिसका नाम कुलधरा है .
इस गाँव को लेकर आपकी क्या राय है , कमेंट में जरुर बताये .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें