राजस्थान का यह गाँव कुलधरा क्यों पड़ा है वीरान   

Mysterious Village Of Rajasthan - Kuldhara . Kuldhara Village History in Hindi 

भारत गाँवों का देश है जिसमे जाने कब से लोग कच्चे -पक्के मकानों में रह रहे है . हमारी संस्कृति की झलक गाँवों के माध्यम से ही देखने को मिलती है . 

    हमने हमारे पहले के आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे भारत के  गाँवों के बारे में बताया जो बहुत प्रसिद्ध है

    पर आज की पोस्ट बिलकुल अलग है जो एक ऐसे गाँव की कहानी बताएगी जिसे सुनकर ही आप डर जायेंगे .   

    आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे राजस्थान के एक ऐसे गाँव की जो 170 साल पहले ऐसा वीरान हुआ कि आज भी खंडरो के साथ खाली ही पड़ा है . 

    Kuldhara Village in Rajasthan

    600 से ज्यादा लोग 150 साल पहले यहा रहा करते थे फिर एक ही रात में कहाँ गायब हो गये ? यह आज तक पहेली बना हुआ है . कोई कहता है कि यह एक श्राप के कारण हुआ है तो कोई कहता है कि शासन के 

    पढ़े :-- भारत की अजीबोगरीब जगह जहाँ पक्षी करते है आत्महत्या 

    कहाँ और कौनसा है यह गाँव

    Kuldhara Rajasthan Kahan Hai . 

    यह गाँव राजस्थान के पश्चिमी भाग में जैसलमेर से 17 किमी की दुरी पर  कुलधरा नाम से है .  कहते है कि किसी समय यह गाँव हरा भरा था और यहा पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे . पर आज यहा 100 से ज्यादा घर जर्जर हालत में पड़े है .  


    आज बन गया है टूरिस्ट प्लेस

    Become Tourist Place - Kuldhara Village in Rajasthan 

    इस गाँव के वीरानपने और किस्से कहानियो के कारण यह एक प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस बन चूका है . जो व्यक्ति राजस्थान के थार रेगिस्तान को देखने आते है वो इस गाँव में आकर भी इस उजड़े हुए गाँव को जरुर देखते है . 

    Kuldhara Village
    Photo :- tripoto.com

    भारतीय पुरातत्व विभाग भी अब कुछ सालो से इस गाँव में रूचि लेना शुरू कर दिया है . 

    कैसे वीरान हुआ यह गाँव

    Story Behind Kuldhara The Ghost  Village in Hindi .  

    किसी समय यह गाँव भरा पूरा था , यहा बहुत से परिवार रहते है . लोगो के बहुत से घर थे . फिर ऐसा क्या हुआ कि एक रात में यह पूरा का पूरा उजड़ गया . इस बात को लेकर यहा दो मुख्य कहानियाँ प्रचलित है .  इसमे से दो कहानियाँ बहुत ही दिलचस्प है . 

    Kuldhara Village


    पहली कहानी :- 

    बताया जाता है कि इस गाँव में ब्राह्मणों का परिवार रहता था . उन्ही में से एक ब्राह्मण घर में एक बहुत ही सुन्दर लड़की थी . इस गाँव पर शासन करने वाले सलीम सिंह की गन्दी नजर उस लड़की पर पड़ गयी थी और वो उसे पाना चाहता था . 

    यह बात जब ब्राह्मणों को पता चली तो उनके पास कोई चारा नही बचा और वे सब एक रात गाँव छोड़ कर निकल गये . जाते जाते उन्होंने श्राप दे दिया कि यह गाँव आज के बाद उजड़ा हुआ ही रहेगा . 

    इसके बाद 170 साल से आज तक इस गाँव में कोई आकर फिर से बस नही सका है . 

    दूसरी कहानी :- 

    दूसरी कहानी में लड़की का कोई जिक्र नही है बल्कि सलीम सिंह के अत्याचार का जिक्र है . 

    उसने इस ब्राह्मणों के गाँव पर काफी सख्त नियम बना रखे थे जिसके कारण यहा के लोगो को अपनी आय से ज्यादा लगान देना पड़ता है . 

    थक हार कर लोग इस गाँव से पलायन कर गये और तब से यह गाँव पूरा वीरान पड़ा है . 

    भारत का सबसे रहस्मय पत्थर , उड़ा देता है सबके होश 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि राजस्थान के 170 साल पूराने उस गाँव के बारे में जो किसी श्राप के कारण आज भी जर्जर और वीरान पड़ा है . यह गाँव जैसलमेर के पास में है जिसका नाम कुलधरा  है . 

    इस गाँव  को लेकर आपकी क्या राय है , कमेंट में जरुर बताये .   

    ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 


    Post a Comment

    और नया पुराने