ये है भारत के मशहूर 5 चोर बाजार , चीजे मिलती है बहुत सस्ती
Top Chor Bazaar In India In Hindi . Bharat Ke Famous Chor Bazaar Kounse Hai .
चोर बाजार का नाम सुनते ही आपके दिमाग में आ गया होगा कि वो बाजार जहाँ गुम हुई , चोरी हुई या फिर कस्टम की चीजे मिलती है . साथ ही यह एक मेले की तरह होता है तो चीजे मार्किट रेट से बहुत ही सस्ती होती है .
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने रुपए तक किसी चीज के दाम कम कराने की क्षमता रखते है .
चोर बाजार में आपको लगभग हर तरीके की चीजे मिल जाती है जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , कपडे , जूते , होम डेकोर की चीजे , गाडियों के पार्ट्स आदि .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे भारत के सबसे फेमस और मुख्य चोर बाजारों (Top 5 Chor Bazar India ) के बारे में .
भारत की नदियों से जुड़ी रोचक बाते जो जानना जरुरी है
Top 5 Famous and Cheap Chor Bazar In India
दिल्ली का चोर बाजार
Delhi Ka Chor Bajar .
दिल चुराने वालो की दिल्ली जो की हमारे भारत की राजधानी भी है . इस शहर में भी आपको भारत का एक सबसे बड़ा चोर बाजार देखने को मिलेगा .
यहा आपको तकनीकी गैजेट्स , डेकोरेशन की चीजे , किचन आइटम्स , ब्रांडेड शूज जैसी बहुत सी चीजे बिकती हुई नजर आ जाएगी . वो भी बहुत सस्ते दामो में . इसलिए यहा हर समय आपको जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी
![]() |
Photo - holidayrider.com |
पहले यह बाजार लाल किले के पीछे लगता था पर अब यह दरियागंज में नावेल्टी और जामा मस्जिद के पास लगता है.
यह इतना फेमस चोर बाजार है कि कई बार जो गाड़ी आप यहा पार्क करते है , उसके टायर तक तुरंत बिकने के लिए निकाल दिए जाते है .
यहा से कोई भी चीज ख़रीदे तो पहले अच्छे से जांच परख ले क्योकि यहा की चीजो की कोई गारंटी नही होती है .
मुंबई का चोर बाजार
Mumbai Chor Bazaar
मुंबई का चोर बाजार करीबन 150 सालो से लग रहा है . पहले इसका नाम शौर बाजार था . इसके पीछे कारण था कि यहा दुकाने वाले लोगो को चिल्ला चिल्ला कर बुलाते थे जिससे बहुत शौर होता था . अंग्रेजो ने जब शौर शब्द का गलत उच्चारण किया तो यह चोर बाजार कहलाने लगा .
इस मार्किट को लेकर एक मजेदार बात यह है कि यहा आपको अपने घर से घूमी हुई चीजे भी मिल जाएगी .
यह मार्केट हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 7.30 तक लगता है .
यह मार्केट दक्षिणी मुंबई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास है .
पढ़े :- कैलाश पर्वत से जुड़ी चौंकाने वाली बाते और फैक्ट्स
सोती गंज, मेरठ, यूपी
Saudi Ganj Meerut Chor Market UP
यह मार्केट उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोती गंज में है . यह पुरानी गाडियों और उनके पार्ट्स को बेचने की सबसे बड़ी जगह है . मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है .
इस मार्केट को लेकर एक बात बहुत प्रसिद्ध है कि यहा एक घंटे में अलग अलग कार के पार्ट्स को जोड़कर एक नयी कार बनाकर बेच दी जाती है .
पहले यह जगह गाडियों को तोड़ने और नयी गाडियों के निर्माण के लिए जाना जाता था .
लेकिन अब प्रशासन ने यहा चोर मार्केट पर काफी बंदिशे लगा दी है इसलिए यह मार्केट अब सस्ते और वैध चीजो की जगह बन गया है .
चिकपेटे, बेंगलुरु
Chickpet Bangalore
बेंगलुरु में स्तिथ यह चोर बाजार सभी चोर बाजारों में से सबसे सस्ता बताया जाता है . यहा आपको शानदार कपडे , मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर लैपटॉप , इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , महँगी वाच और वे सभी चीजे मिल सकती है जो महँगी और चुराने लायक होती है .
लोगो का भी लालच यहा आने का यह होता है कि महँगी से महँगी चीजे किफायती रेट में मिल जाती है .
यह मार्केट चिकपेट नाम की जगह पर लगता है . समय वही 9 से शाम 7 बजे तक का है .
पुदुपेत्ताई, चेन्नई
Pudupet Market, Chennai
चेन्नई का यह मार्केट खरीददारी के लिए बहुत फेमस है . यहा मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल पार्ट्स मिलते है . यहा बाइक , स्कूटी , कार आदि के न्यू और पुराने पार्ट्स आपको काफी कम दाम में मिल जायेंगे .
साथी ही आप बेहतरीन तरीके से अपनी बाइक को मोडिफाई कर सकते है . यहा से भारत भर में ऑटोमोबाइल भेजे जाते है .
पढ़े :- भारत के अजीबोगरीब 15 कानून जिनपर यकीन करना है बहुत मुश्किल
पढ़े :- दुनिया के अजीबोगरीब घर देखकर आँखे चकरा जाएगी
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( भारत के प्रसिद्ध चोर बाजार कौनसे है ) में हमने बताया उन बड़े शहरो के चोर बाजार के बारे में जहाँ बहुत ही सस्ती रेट में चीजे मिलती है . यहा हमने दिल्ली , मुंबई , चेन्नई और बेंगलोर और उत्तरप्रदेश के चोर बाजार की विशेष जानकारी दी है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें