सबसे अलग हटकर है ये शादियाँ - सुन कर हैरान हो जाओगे
Weird Marriage Around The World .
शादी का नाम सुनते है हम सभी को लगता है कि एक नर और मादा का विवाह के बंधन में बंधना . पर दुनिया में ऐसी बहुत सी शादियाँ हुई है जिसमे ऐसा दूर दूर तक नही है .
लोग समलैंगिक शादियाँ कर रहे है . कुछ लोग इमारतो से तो कुछ जानवरों से शादी कर रहे है . अब तो आलम यह है कि लोग खुद से ही शादी कर रहे है .
ऐसी अजीबोगरीब शादियों के कारण ये अजब गजब शादियाँ विश्व में चर्चा का विषय बन जाती है . न्यूज़ चैनल , सोशल मीडिया पर लोग चटकारे ले कर इनकी खबरे सुनाते है .
पढ़े :- भारत के 15 अजीब कानून जो शायद आपको नही पता होंगे
तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे दुनिया की सबसे अजीबोगरीब और चौंका देने वाली शादियों के बारे में जिनपर यकीं कर पाना बहुत ही कठिन है . Top Bizarre Marriages Around The World
एफिल टावर से शादी
A Girl Wedding With Eiffel Tower
2007 में एक लड़की पेरिस में स्तिथ एफिल टावर की इतनी दीवानी हो गयी थी कि उसे उस लम्बे से टावर से शादी ही कर ली .
सिर्फ यही नही उसने अपने नाम में भी सरनेम के रूप में एफिल को शामिल कर लिया .
यह लड़की थी एरिका लाब्रिए और फिर इसका नाम हो गया एरिका एफिल .
![]() |
Photo :- Jagran |
इस शादी की चर्चा पुरे विश्व में हुई थी .
हालाकि 15 साल तक इस शादी में रहने के बाद यह लड़की एफिल टावर से बोर हो गयी और उसे फिर प्यार हुआ एक फेंस से .
आज तक वो फेंस के साथ इश्क फरमाते नजर आती है .
खुद से शादी
Self Wedding
आज कल लोगो को शादी करने के लिए किसी दुसरे व्यक्ति , वस्तु या जानवर की जरुरत नही है . जी हां , आज कल तो लोग खुद से ही शादी करने लगे है . ऐसी शादी को सोलोगैमी कहा जाता है .
2007 में चीन में एक आदमी ने खुद से अनोखी शादी की . उसमे खुद की एक फोटो लड़की की ड्रेस में सज धज कर खिचवाई फिर उसी फोटो से दुल्हे के गेटअप में शादी की . इस शादी में उसमे अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को बुलाया था .
![]() |
Photo - https://www.designswan.com/ |
भारत में भी ऐसे बहुत से मामले देखने को मिल रहे है जिसमे लोग खुद से ही शादी कर रहे है . हालाकि अभी तक ऐसी शादियों को कानूनन मान्यता नही मिली है .
अभी हाल ही में गुजरात की Kshama Bindu ने खुद से शादी करके सबको चौंका दिया .
जानवरों से शादी
Human Wedding With Animals .
इस धरती पर अलग अलग सोच के मनुष्य है और यही कारण है इंसानों ने जानवरों तक से शादी कर डाली और वो धूम धाम के साथ .
चलिए जानते है कि दुनिए में किस जानवर से किसने शादी रची है .
कुत्ते से शादी - एक महिला को उसका डॉग इतना ज्यादा पसंद था कि उसने सबके सामने धूम धाम से अपने कुत्ते से शादी कर ली और सबके सामने उसे लिप लॉक किस भी दिया .
यह महिला साउथ अफ्रीका की थी और इसका नाम Emily Mabou था .
सांप से शादी - ओड़िसा में विमला दास नाम की एक महिला को सांप से प्यार हो गया और उसे हिन्दू रीतीरिवाज के साथ पुरे गाँव वालो के सामने शादी की .
गाँव वालो का मानना है की सांप एक देवता के रूप में होते है और यह शादी गाँव के लिए अच्छा भाग्य लेकर आएगी .
डॉलफिन से शादी - Sharon Tendler नाम की एक महिला को एक डॉलफिन से पहली नजर में ही प्यार हो गया .
साल 2006 में इस ब्रिटिश महिला ने इस डॉलफिन के साथ शादी कर ली . यह दुनिया की पहली शादी थी जब किसी ने डॉलफिन को अपना जीवन साथी बनाया था .
बिल्ली से शादी - जर्मनी में एक व्यक्ति Uwe Mitzscherlich ने अपनी पालतू बिल्ली से शादी की थी. खुद दुल्हे की ड्रेस पहनी और बिल्ली को दुल्हन की तरह सजा कर लोगो के सामने उसने बिल्ली से शादी की .
यहा पांच दिन महिलाये रहती है निर्वस्त्र , जाने क्या है यह परम्परा
वस्तुओ से शादी
कार्टून करैक्टर से शादी - जापान में एक लड़के जिसका नाम है Sal9000 को एक लड़की के कार्टून एनिमेटेड करैक्टर से प्यार हो गया . यह Animated Character Nene Anegasaki का था .
![]() |
Photo -https://www.insideedition.com |
लड़के ने 2009 में इसकी फोटो से शादी कर ली .
सेक्स डॉल से शादी - Yuri Tolochko नाम के एक बॉडी बिल्डर ने एक सेक्स डॉल से शादी कर ली . लोगो की वस्तु से शादी करने की प्रवृति को Agalmatophilia कहा जाता है .
![]() |
Photo - Vice |
दीवार से शादी - अब सुनिए एक और अजब गजब शादी के बारे में . इस शादी में एक दीवार से एक लड़की शादी कर लेती है . यह शादी जिस दीवार से की जाती है , उसका नाम है बर्लिन की दीवार और विवाह करने वाली लड़की का नाम है Eija-Riitta Berliner-Mauer . यह विवाह 1979 में किया जाता है .
![]() |
Photo -https://www.insideedition.com |
यह दुनिया की सबसे पहली शादी थी जो किसी ऑब्जेक्ट से की गयी थी .
रोलर कोस्टर से की शादी
एमी वोल्फ वेबर पेंसिल्वेनिया नाम की एक लड़की को सिर्फ 13 साल की उम्र में रोलर कोस्टर राइडिंग से प्यार हो गया . वो इसी राइडिंग करने बहुत बार आने लगी . आखिर 3000 राइड करने के बाद उसने इससे शादी करने का फैसला लिया और फिर इस रोलर कोस्टर से शादी कर ली .
Psychology Facts in Hindi - मनोविज्ञान से जुड़े रोचक फैक्ट्स
लाश से शादी
Wedding With Dead Body of Girlfriend
अब सुनिए एक एक और अजीबोगरीब शादी के बारे में . इस शादी में एक मरी हुई लड़की से शादी की गयी .
यह बात है थाईलैंड की . यहा एक युवक और युवती एक दुसरे से बहुत प्यार करते थे . लड़की बार बार अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने की बात करती थी , पर हर बार उसका बॉय फ्रेंड उसे टाल देता था .
![]() |
Photo :- http://www.cremationsolutions.com/ |
एक दिन उस लड़की की मृत्यु एक कार एक्सीडेंट में हो जाती है . लड़का इस दुर्घटना से बहुत सदमे में आ जाता है और अपनी मरी हुई गर्लफ्रेंड की ख़ुशी के लिए सारे रीतीरिवाज के साथ सबके सामने शादी की .
धरती की सबसे रहस्मई 8 जगहे - जानकर चौंक पड़ेंगे आप
भूत से शादी
Wedding With Ghost Of Jack .
अब सुनिए एक दास्तान जिसमे एक शादी शुदा लड़की भूत से शादी करती है . यह कहानी है Northern Ireland के रहने वाली Amanda Teague की . यह 45 साल की थी और इनके खुद के 5 बच्चे थे . इन्होने दावा किया कि जैक नाम का एक समुंदरी लुटेरा जो की एक भूत है , इनसे रोज मिलता है और वे दोनों एक दुसरे को बहुत प्यार करते है
इसके बाद वे वे समुंदरी लुटेरे से शादी कर लेती है . बता दे कि जैक 300 साल पहले समुन्द्र में लूट पाट करने वाला लुटेरा था .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया की अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली शादियाँ ) में आपने जाना ऐसी विचित्र और अप्राकृतिक शादियों के बारे में जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गयी है .
इन अजब गजब शादियों की दुनिया भर में चर्चा हुई और लोगो ने इनपर बहुत मेमस बनाये है .
क्या आप भी कोई अन्य ऐसी हैरान कर देने वाली शादी के बारे में जानते है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
पढ़े :- रहस्यमयी जतिंगा वैली - यहा क्यों करते है पक्षी आत्महत्या
पढ़े :- दुनिया के 7 अजीबोगरीब घर , इन्हे देखकर घूम जायेगा दिमाग
पढ़े :- हमारी धरती की ऐसी आठ जगह , जहा ग्रेविटी अजीबोगरीब है ?
एक टिप्पणी भेजें