गायब प्लेन ने की 37 साल बाद लैंडिंग -
आपने भी इस घटना के बारे में जरुर सुन रखा होगा कि एक प्लान हवाई यात्रा के लिए अपने सवारों को लेकर रवाना हुआ और फिर 37 साल तक उसका कुछ पता नही चला . यह कहानी इतनी वायरल हुई थी कि लगभग सभी लोगो के बीच एक चर्चा का विषय बन गयी .
इस कहानी के साथ बहुत से सवाल जुड़े हुए थे कि आखिर प्लेन 37 साल तक कहाँ रहा और कैसे गायब हो गया .
ऐसा लगता था जैसे पूरा आकाश उसे खा गया , वो ना तो रडार पर देखा गया ना ही उसे ट्रैक किया जा सका .
फिर 37 साल बाद वो अचानक एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर जाता है .
तो दोस्तों इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्या हकीकत में कोई हवाई जहाज 1955 में गायब होकर 1992 में लौटा था या फिर यह कोई फेक न्यूज़ है . क्या है इस न्यूज़ की हकीकत .
क्या है पूरी कहानी
दोस्तों इस गायब हुए प्लेन के लौटने की कहानी इस तरह है .
साल 1955 में अमेरिका से एक प्लेन फ्लाइट नंबर- 914 अपने सफ़र के लिए उड़ता है पर अपनी मंजिल तक जाने से पहले ही हवा में गायब हो जाता है . उसका 30 साल तक भी कुछ अता पता नही चलता है .
फिर इस घटना के 37 साल बाद 1992 में अमेरिकी देश वेनेजुएला की राजधानी काराकास हवाईअड्डे पर वो सनसनीखेज लैंड करता है .
एयरपोर्ट टीम जब उस विमान चालक से कॉल पर बात करती है तो वो बताता था कि यह प्लेन 1955 में उड़ा था और आज उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी है .
काराकास हवाईअड्डे की टीम उन्हें लैंडिंग करने की इजाजत दे देती है . जैसे की लैंडिंग हो जाती है तो एयरपोर्ट की टीम उस प्लान का मुआहना करने जाती थी तो फिर से यह प्लेन गायब हो जाता है .
अमेरिका में एरिया 51 क्या है ? जाने इसके रहस्य और जरुरी तथ्यों को
क्या है इस घटना का सच्च ?
दोस्तों इतिहास में यह घटना कभी हुई ही नही , एक फर्जी न्यूज़ पेपर में यह आर्टिकल छापा गया और देखते ही देखते इसे लोगो ने सोशल मीडिया पर सच्च मानकर शेयर किया . इससे यह फेक न्यूज़ वायरल हो गयी और हम सबके बीच चर्चा का विषय बन गयी .
यानी की एक न्यूज़ पेपर की गलती से पूरी दुनिया में इस रहस्मय प्लेन की झूठी कहानी को हम सभी सच्च मान बैठे .
धरती की सबसे रहस्मई 8 जगहे - जानकर चौंक पड़ेंगे
किसने फैलाई यह झूठी खबरक्या है इस घटना का सच्च ?
सनसनीखेज न्यूज़ देने के लिए एक न्यूज़ एजेंसी ने अपने न्यूज़ पेपर में एक आर्टिकल छापा जिसका शीर्षक था - प्लेन की पहेली' (Riddle of The Plane) .
लोगो ने जब यह आर्टिकल पढ़ा तो उसके होश उड़ . अख़बार ने ऊपर बताई गयी कहानी छापी थी .
![]() |
Photo :- https://factcheck.afp.com/ |
लोगो ने अंध विश्वास करके उसे सच्च मान लिया और जब तक सच्चाई का पता चलता तब तक यह न्यूज़ दुनिया भर में वायरल हो चुकी थी .
इस लेक को कहते है नो रिटर्न लेक - यहा जाने वाला लौट के नही आता
कैसे हुआ पर्दापाश
- इस घटना को फेक बताने का सबसे पहला सबूत यह था कि 1955 में अमेरिका में ऐसा कोई प्लेन था की नही जिसका नाम फ्लाइट नंबर- 914 हो .
- दूसरी बात यह थी कि प्लान लैंड होने के बाद गायब हो गया यह संभव है .
- तीसरी बात यह थी कि 37 सालो तक प्लेन बिना ईधन के कैसे उड़ता रहा और यात्री 37 साल तक क्या खाए और पीये .
- चौथी बात की सिर्फ एक न्यूज़ चैनल के अलावा किसी ने इस बात को देखने का दावा बाद में नही किया .
डेथ वैली क्या है और जाने क्या है इसके रहस्य
इसे कहते है नर्क का दरवाजा , पास जाते ही हो जाती है मौत ?
एक टिप्पणी भेजें