दुनिया के 10 देश जिनके पास खुद की सेना नही है
10 Countries Of The World , Which don't have any army of their own
हमारे संसार में 195 से ज्यादा देश है . सभी अपनी अपनी सीमाओ को ले रखे है . हर देश खुद की सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाता है जिससे की वो बाहरी हमलो से बचा रख सके .
पर आज भी कुछ ऐसे देश है जहाँ अपनी खुद की कोई आर्मी नही ही . CIA World Factbook के अनुसार साल 2022 में 39 देश ऐसे है जिनके पास खुद की आर्मी नही है . इसका मुख्य कारण या तो वे आर्थिक रूप से कमजोर है या फिर वे दुसरे देशो के द्वारा रक्षित है .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे उन 10 देशो के बारे में जहाँ कोई आर्मी नही है . साथ ही आपको बताएँगे कि क्यों यह देश बिना आर्मी के है .
दुनिया के 7 अजीबोगरीब घर जो हैरान कर देंगे
कौनसे देशो की खुद की सेना नही है
1. मोनॅको (Monaco)
इस देश में भी अपनी खुद की कोई आर्मी नही है . इस देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके पडोसी देश फ्रांस की है .
1970 में इस देश ने अपने देश से आर्मी को हटा दिया था . हालाकि दो सुरक्षा एजेंसी अभी भी इस देश में काम करती है .
पहले प्रिंस के सुरक्षा के लिए और दुसरे नागरिको की आंतरिक सुरक्षा के लिए .
2.लैच्टेंस्टीन (Liechtenstein)
इस देश में पहले आर्मी थी , फिर बाद में यह देश अपनी आर्मी पर होने वाले खर्चो को सही तरीके से उठा नही पा रहा था . देश की अर्थव्यवस्था आर्मी पर बढ़ रहे खर्चो के कारण बिगड गयी थी .
इस कारण इस देश लैच्टेंस्टीन को अपने देश से आर्मी हटानी पड़ी .
हालाकि इस देश के कानून में यह लिखा है कि संकटकाल में यह देश कभी भी अपनी आर्मी को फिर से शामिल कर सकता है .
3. आइसलैंड (Iceland)
आइसलैंड नाम का यह देश भी आर्मी रहित है . साल 1869 के बाद से ही इस देश में कोई आर्मी नही है .
यह देश नाटो का सदस्य है और इसकी जिम्मेदारी के लिए यूनाइटेड स्टेट यानी की अमेरिका से हाथ मिला रखा है.
आपको बता दे कि आइसलैंड बहुत ही सुन्दर देश है और यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा दीप है .
4. डॉमिनिका (Dominica)
साल 1981 में इस देश ने भी अपनी सेना का परित्याग कर दिया था . हालाकि आंतरिक शांति के लिए इस देश में पुलिस व्यवस्था संभालती है .
5. पनामा -कोस्टा रिका (Panama)
यह देश 1990 के बाद से किसी भी सेना के बिना चल रहा है. हालांकि देश की आंतरिक समस्याओं और सीमा की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा दस्ता रखा जाता है, जिसे Panama Force कहा जाता है .
इसका कारण पहले अमेरिका की सेना ने इस देश पर हमला किया और 1968 to 1989 यानी की 21 साल तक इस देश पर शासन किया .
6. एंडोरा (Andorra)
एंडोरा देश यूरोप में स्तिथ है और इसकी भी अपने सेना नही है . हालाकि देश के आंतरिक मामलो में शांति करने के लिए देश में पुलिस है .
यदि इस देश पर कोई बाहरी शक्ति हमला करती है तब इस देश की रक्षा की जिम्मेदारी इसके पडोसी देश फ्रांस और स्पेन की होती है . वे आपातकाल में अपने सेना भेज कर इस देश की रक्षा की पुरजोर कोशिश करते है .
7.हेतई (Haiti)
इस देश ने आर्मी द्वारा गलत तरीके से नुकसान पहुँचाने के बाद अपने देश से सेना को हटा दिया . यहा की आर्मी देश के आंतरिक मामलो में दखल देने लग गयी थी . इसके कारण यहा का शासन चलाना सरकार के लिए बहुत बड़ा खतरा हो गया और फिर उन्होंने संविधान में बदलाव करके अपनी आर्मी को निष्काषित कर दिया .
8.सेंट लूसिया ( Saint Lucia )
यह देश वेस्ट इंडीज के पास केर्बियन सी के पास एक आइलैंड है .
सेंट लूसिया देश में भी कोई उनकी परमानेंट आर्मी नही है . यहा आंतरिक शांति के लिए सेंट लूसिया पुलिस बल कार्य करती है .
इसकी बाहरी देशो से रक्षा के लिए अमेरिका इसका ध्यान रखता है .
9.एरुबा ( Aruba )
इस देश की रक्षा की जिम्मेदारी नीदरलैंड करता है .क्योकि यह नीदरलैंड के करीबी आइलैंड में आता है .
10.ग्रीनलैंड ( Greenland )
ग्रीनलैंड डेनमार्क के किंगडम का ही एक पार्ट है और इसकी खुद की कोई आर्मी फोर्स नही है . इसकी बाहरी रक्षा डेनमार्क करता है .
यहा सिर्फ 50 हजार लोगो की जनसँख्या रहती है . देखने पर यह उत्तरी अमेरिका का भाग लगता है पर इस पर अभी भी यूरोप के देश ही शासन कर रहे है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया में वे देश जिनकी खुद की कोई सेना नही है ) में आपने जाना हमारे संसार के उन छोटे बड़े देशो के बारे में जिनकी खुद की आर्मी नही है . साथ ही हमने बताया कि ऐसे देश कैसे अपनी सुरक्षा कर पाते है
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
पढ़े :- हिमालय से जुड़े रोचक फैक्ट्स और बातें जो आपको चौंका देगी
पढ़े :- मनोविज्ञान से जुड़े रोचक फैक्ट्स
पढ़े :- हमारी धरती की ऐसी आठ जगह , जहा ग्रेविटी अजीबोगरीब है ?
पढ़े :- किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स
एक टिप्पणी भेजें